सोलन में महिला के खाते से 2.33 लाख निकाले:खुद को कस्टमर केयर कर्मचारी बताया, क्रेडिट कार्ड पर लिया 10 लाख लोन

सोलन में महिला के खाते से 2.33 लाख निकाले:खुद को कस्टमर केयर कर्मचारी बताया, क्रेडिट कार्ड पर लिया 10 लाख लोन

हिमाचल प्रदेश के सोलन में आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर ठगों ने एक महिला खाते से 2 लाख 33 हजार से अधिक की रकम उड़ा ली। साथ ही पीड़िता के क्रेडिट कार्ड के आधार पर 10 लाख रुपए का लोन भी ले लिया। महिला की शिकायत पर परवाणू थाना पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 4 जून 2024 को आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर की तरफ से एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल करके उनके क्रेडिट कार्ड से संबंधित सर्विस के बारे में बात की। आरोपी ने अपनी बातों में उलझाकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी। महिला ने उसे अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर व अन्य जानकारियां दे दीं। पैसे कटने पर आया मैसेज इसके बाद 5 जून को उनके फोन पर उसके क्रेडिट कार्ड से क्रमश: 101650.99 तथा 96569.40 रूपए निकाले जाने के दो मैसेज आए। जिस पर इसने उसी कस्टमर केयर नंबर काल की, लेकिन उस नंबर पर कॉल नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर के दूसरे नंबर पर फोन करके जानकारी मांगी तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इनके क्रेडिट कार्ड से 10,000, 1800, 23214, 101650.99, तथा 96569.40 रुपए कुल 233234.39 रुपए खर्च कर दिए हैं। यही नहीं ठग ने उनके इसी क्रेडिट कार्ड के आधार पर 10 लाख रुपए का लोन भी ले लिया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस थाना परवाणू में ठगी का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश के सोलन में आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर ठगों ने एक महिला खाते से 2 लाख 33 हजार से अधिक की रकम उड़ा ली। साथ ही पीड़िता के क्रेडिट कार्ड के आधार पर 10 लाख रुपए का लोन भी ले लिया। महिला की शिकायत पर परवाणू थाना पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 4 जून 2024 को आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर की तरफ से एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल करके उनके क्रेडिट कार्ड से संबंधित सर्विस के बारे में बात की। आरोपी ने अपनी बातों में उलझाकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी। महिला ने उसे अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर व अन्य जानकारियां दे दीं। पैसे कटने पर आया मैसेज इसके बाद 5 जून को उनके फोन पर उसके क्रेडिट कार्ड से क्रमश: 101650.99 तथा 96569.40 रूपए निकाले जाने के दो मैसेज आए। जिस पर इसने उसी कस्टमर केयर नंबर काल की, लेकिन उस नंबर पर कॉल नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर के दूसरे नंबर पर फोन करके जानकारी मांगी तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इनके क्रेडिट कार्ड से 10,000, 1800, 23214, 101650.99, तथा 96569.40 रुपए कुल 233234.39 रुपए खर्च कर दिए हैं। यही नहीं ठग ने उनके इसी क्रेडिट कार्ड के आधार पर 10 लाख रुपए का लोन भी ले लिया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस थाना परवाणू में ठगी का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर