पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर मां बन गई हैं। मंगलवार सुबह 4 बजे नोएडा के कृष्णा हॉस्पिटल में उन्होंने बेटी को जन्म दिया। यह उनका 5वां बच्चा है। इससे पहले उनके चार बच्चे पाकिस्तानी पति से हैं, जबकि भारतीय पति सचिन से यह उनका पहला बच्चा है। सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी। सचिन मीणा के घरवालों ने कहा- यह परिवार के लिए एक नया अध्याय है। जल्द ही बच्ची का नामकरण करेंगे। पबजी से प्यार, नेपाल के रास्ते भारत आई थीं सीमा हैदर और गुलाम हैदर की शादी 2014 में हुई। 2019 में गुलाम हैदर सीमा और चार बच्चों को कराची में छोड़कर दुबई गया। 2019 में ही पबजी खेलते-खेलते सीमा नोएडा के रबुपूरा निवासी सचिन मीणा से उसकी मुलाकात ऑनलाइन हुई। 10 मार्च, 2023 को नेपाल में सीमा और सचिन की मुलाकात हुई। वहीं पर उन्होंने एक मंदिर में धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दावा किया और नेपाल से सीमा पाकिस्तान और सचिन नोएडा आ गया। 13 मई को सीमा फिर से पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल आई और नेपाल से बस पकड़कर रबुपूरा पहुंची। 1 जुलाई को सचिन-सीमा बुलंदशहर में वकील से अपने भारतीय पहचान पत्र बनवाने के लिए मिले। वकील ने सीमा के पाकिस्तानी होने की जानकारी पुलिस को दी। हरियाणा से गिरफ्तार हुए थे सचिन-सीमा पुलिस उनकी तलाश में जुटी और सीमा-सचिन को 3 जुलाई को हरियाणा के बल्लभगढ़ से हिरासत में लिया। 4 जुलाई, 2023 को पुलिस ने सचिन के पिता नेत्रपाल को भी गिरफ्तार किया, 8 जुलाई को तीनों को कोर्ट से जमानत मिली। 17 और 18 जुलाई को एटीएस ने सीमा-सचिन से पूछताछ की। 21 जुलाई को सीमा और सचिन की शादी के फोटो और वीडियो वायरल हुए। नागरिकता के लिए राष्ट्रपति के पास लगाई याचिका
21 जुलाई को ही सीमा को भारत की नागरिकता के लिए राष्ट्रपति के यहां पर दया याचिका लगाई गई। 23 जुलाई को सचिन के फुफेरे भाई से बुलंदशहर में हुई पूछताछ के बाद अहमद गढ़ के दो युवकों को लिया गया था जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया। 30 जुलाई को सीमा ने गुहार लगाई कि उसके पास खाने-पीने के पैसे तक नहीं हैं। 2 अगस्त को मेरठ के फिल्म डायरेक्टर अमित जानी ने सीमा-सचिन पर फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ बनाने का ऐलान किया। शूटिंग भी शुरू हो गई। 3 अगस्त को इस मामले में SSB के दो जवानों को सस्पेंड किया गया, जिनकी तैनाती नेपाल बार्डर पर थी। 11 अगस्त को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ठाकुर अभिषेक सोम ने सीमा हैदर और अमित जानी की पाकिस्तान जाने की टिकट बुक की।13 अगस्त के मनसे के नेता अमय खोपकर ने अमित जानी को फिल्म नहीं बनाने के लिए कहा। खबर अपडेट की जा रही है…. पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर मां बन गई हैं। मंगलवार सुबह 4 बजे नोएडा के कृष्णा हॉस्पिटल में उन्होंने बेटी को जन्म दिया। यह उनका 5वां बच्चा है। इससे पहले उनके चार बच्चे पाकिस्तानी पति से हैं, जबकि भारतीय पति सचिन से यह उनका पहला बच्चा है। सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी। सचिन मीणा के घरवालों ने कहा- यह परिवार के लिए एक नया अध्याय है। जल्द ही बच्ची का नामकरण करेंगे। पबजी से प्यार, नेपाल के रास्ते भारत आई थीं सीमा हैदर और गुलाम हैदर की शादी 2014 में हुई। 2019 में गुलाम हैदर सीमा और चार बच्चों को कराची में छोड़कर दुबई गया। 2019 में ही पबजी खेलते-खेलते सीमा नोएडा के रबुपूरा निवासी सचिन मीणा से उसकी मुलाकात ऑनलाइन हुई। 10 मार्च, 2023 को नेपाल में सीमा और सचिन की मुलाकात हुई। वहीं पर उन्होंने एक मंदिर में धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दावा किया और नेपाल से सीमा पाकिस्तान और सचिन नोएडा आ गया। 13 मई को सीमा फिर से पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल आई और नेपाल से बस पकड़कर रबुपूरा पहुंची। 1 जुलाई को सचिन-सीमा बुलंदशहर में वकील से अपने भारतीय पहचान पत्र बनवाने के लिए मिले। वकील ने सीमा के पाकिस्तानी होने की जानकारी पुलिस को दी। हरियाणा से गिरफ्तार हुए थे सचिन-सीमा पुलिस उनकी तलाश में जुटी और सीमा-सचिन को 3 जुलाई को हरियाणा के बल्लभगढ़ से हिरासत में लिया। 4 जुलाई, 2023 को पुलिस ने सचिन के पिता नेत्रपाल को भी गिरफ्तार किया, 8 जुलाई को तीनों को कोर्ट से जमानत मिली। 17 और 18 जुलाई को एटीएस ने सीमा-सचिन से पूछताछ की। 21 जुलाई को सीमा और सचिन की शादी के फोटो और वीडियो वायरल हुए। नागरिकता के लिए राष्ट्रपति के पास लगाई याचिका
21 जुलाई को ही सीमा को भारत की नागरिकता के लिए राष्ट्रपति के यहां पर दया याचिका लगाई गई। 23 जुलाई को सचिन के फुफेरे भाई से बुलंदशहर में हुई पूछताछ के बाद अहमद गढ़ के दो युवकों को लिया गया था जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया। 30 जुलाई को सीमा ने गुहार लगाई कि उसके पास खाने-पीने के पैसे तक नहीं हैं। 2 अगस्त को मेरठ के फिल्म डायरेक्टर अमित जानी ने सीमा-सचिन पर फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ बनाने का ऐलान किया। शूटिंग भी शुरू हो गई। 3 अगस्त को इस मामले में SSB के दो जवानों को सस्पेंड किया गया, जिनकी तैनाती नेपाल बार्डर पर थी। 11 अगस्त को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ठाकुर अभिषेक सोम ने सीमा हैदर और अमित जानी की पाकिस्तान जाने की टिकट बुक की।13 अगस्त के मनसे के नेता अमय खोपकर ने अमित जानी को फिल्म नहीं बनाने के लिए कहा। खबर अपडेट की जा रही है…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर ने बेटी को जन्म दिया:5वीं बार मां बनीं, भारतीय पति से पहला बच्चा; नोएडा के अस्पताल में डिलीवरी
