पानीपत की युवती ने किया ताऊ देवीलाल का अपमान:बोली- इसनै पूरे हरियाणा का नाश कर राखा; वायरल होने पर बवाल मचा तो माफी मांगी

पानीपत की युवती ने किया ताऊ देवीलाल का अपमान:बोली- इसनै पूरे हरियाणा का नाश कर राखा; वायरल होने पर बवाल मचा तो माफी मांगी

हरियाणा के पानीपत की रहने वाली युवती ने पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल पर अपमानजनक टिप्पणी की है। युवती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा- ”यो रा थारा ताऊ देवीलाल, इसनै पूरे हरियाणा का नाश कर राखा है।” सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया। हिसार के रहने वाले इनेलो की स्टूडेंट विंग ISO के प्रदेश अध्यक्ष साहिलदीप कस्वां ने इसका विरोध जताया। उन्होंने युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। इसका पता चलते ही मंगलवार को युवती ने नया वीडियो जारी कर गलती पर माफी मांग ली। हालांकि ताऊ देवीलाल समर्थकों ने पानीपत और फतेहाबाद में पुलिस को शिकायत देकर आरोपी युवती पर राजद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है। वायरल वीडियो में लड़की ने ताऊ देवीलाल को लेकर क्या कहा… सभी जिलों में बनवाके पार्क, जिसमें पड़े रवै हैं सारे दिन दो जोड़े
सोमवार को मेंटल ज्योति 307 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किए गए इस वीडियो में लड़की एक पार्क में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के सामने खड़ी है। वीडियो में लड़की कह रही है, “भाई, यो रा थारा ताऊ देवीलाल.. जो भी है। इसने सारे हरियाणा का नाश कर राखा है। सभी जिलों में अपने नाम के बनवाके पार्क, जिसमें पड़े रवै हैं सारे दिन दो जोड़े, एक उस तरफ तो एक दूसरी तरफ। कहीं झाड़ियों में तो कहीं।” उक्त लड़की एक पार्क में खड़ी है। जहां पर वीडियो में पार्क में बैठे कपल दिखा रही है। धिक्कारने वाले अंदाज में इशारा करके टिप्पणी कर रही
लड़की के साथ में भी कोई है, जो उसका वीडियो बना रहा है। इस दौरान लड़की लगातार ताऊ देवीलाल की प्रतिमा की तरफ इशारा करती है और टिप्पणी करती जाती है। धिक्कारने वाले अंदाज में कई बार अपने हाथ को माथे से भी लगाती है। करीब एक मिनट के इस वीडियो में लड़की पार्क में बैठे युवकों-युवतियों की ओर इशारा करके कहती है कि इन लोगों को कोई काम नहीं है। पढ़ाई लिखाई छोड़कर यहां पड़े रहते है। युवती के इंस्टाग्राम पर 94 हजार फॉलोअर्स
मेंटल ज्योति-307 के नाम से युवती सोशल मीडिया पर एक्टिव है, उसके इंस्टाग्राम पर करीब 94 लाख फॉलोअर्स हैं। वह इस पर अब तक 1200 से ज्यादा पोस्ट कर चुकी है। इसके अलावा फेसबुक और यूट्यूब पर भी उसने अपना अकाउंट बनाया हुआ है। मगर, यहां वह ज्यादा एक्टिव दिखाई नहीं देती। फेसबुक पर उसके केवल 172 फॉलोअर्स है, जबकि यूट्यूब पर मात्र 391 सब्सक्राइबर हैं। यूट्यूब पर उसकी वीडियो को 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। प्रदेश अध्यक्ष बोले- यह महापुरुषों का अपमान है
इनसो के प्रदेशाध्यक्ष साहिलदीप का कहना है कि महापुरुष चौ. ताऊ देवीलाल का ऐसा अपमान सहन नहीं किया जाएगा। यह बेहूदापन और महापुरुषों का अपमान है। उन्होंने कहा- सोशल मीडिया पर यह अकाउंट मेंटल ज्योति 307 और ज्योति सैनी के नाम से है। यह इंस्टाग्राम की आईडी बताई जा रही है। पोस्ट में यह भी लिखा है कि पहले यह पोस्ट की थी, जो बाद में काट दी। जानकारी के अनुसार यह पानीपत से हैं। माफी नहीं, कार्रवाई चाहिए। फतेहाबाद व पानीपत ने दी पुलिस को शिकायत
यह वीडियो वायरल होने के बाद चौ. देवीलाल में आस्था रखने वाले कार्यकर्ताओं और संस्थाओं ने युवती के खिलाफ कई जिलों में पुलिस को शिकायत दी है। मामले में फतेहाबाद में गांव भूथनकलां निवासी संदीप ने और पानीपत के नारी तू नारायणी उत्थान समिति पानीपत से अध्यक्ष सविता आर्य ने पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल पर गलत टिप्पणी करने और उनका सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर द्वारा अपमान करने पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इससे पहले भिवानी में युवक ने प्रतिमा पर चढ़कर बनाई थी रील
इससे पहले हरियाणा के भिवानी में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की प्रतिमा के अपमान पर बवाल मचा था। यहां युवक ने प्रतिमा के ऊपर चढ़कर रील बनाई और प्रतिमा के कंधे पर चढ़कर नाच रहा था। इनमें से एक युवक की वीडियो भी बना रहा था। इस रील के बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना लगाया गया है। इसका वीडियो सामने आते ही चौटाला परिवार नाराज हो गया था। चौधरी देवीलाल के पड़पोते JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने सिरसा के SP को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग थी। बाद में युवक व घरवालों ने पंचायत में माफी मांगी थी। यह मामला भिवानी के गांव धनाना से सामने आया था। यहां स्थित देवीलाल की प्रतिमा का अनावरण 20 सितंबर 2003 को पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला व विधायक शशि रंजन परमार ने किया था। हालांकि विवाद होने पर युवक और उसके परिवार ने माफी मांग ली। जिसके बाद ताऊ देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से भी साफ किया। ताऊ देवीलाल: जमींदार परिवार में पैदा हुए, 36 साल की उम्र में जेल गए ——————————– चौधरी देवीलाल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… चौधरी देवीलाल के अपमान पर बवाल:युवक ने मूर्ति पर चढ़कर रील बनाई; पकड़ा गया तो हाथ जोड़ बोला- मैं पूर्व डिप्टी PM नहीं जानता हरियाणा के भिवानी में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अपमान पर बवाल मच गया है। यहां युवक ने प्रतिमा के ऊपर चढ़कर रील बनाई। रील में एक युवक प्रतिमा के कंधे पर चढ़कर नाच रहा है। इनमें से एक युवक की वीडियो भी बना रहा था। इस रील के बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना लगाया गया है। वहीं, इससे पहले ही रील बनाने वाले युवक ने परिवार समेत हाथ जोड़कर माफी मांग ली। उसके परिजनों ने भी माफी मांगी। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा के पानीपत की रहने वाली युवती ने पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल पर अपमानजनक टिप्पणी की है। युवती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा- ”यो रा थारा ताऊ देवीलाल, इसनै पूरे हरियाणा का नाश कर राखा है।” सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया। हिसार के रहने वाले इनेलो की स्टूडेंट विंग ISO के प्रदेश अध्यक्ष साहिलदीप कस्वां ने इसका विरोध जताया। उन्होंने युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। इसका पता चलते ही मंगलवार को युवती ने नया वीडियो जारी कर गलती पर माफी मांग ली। हालांकि ताऊ देवीलाल समर्थकों ने पानीपत और फतेहाबाद में पुलिस को शिकायत देकर आरोपी युवती पर राजद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है। वायरल वीडियो में लड़की ने ताऊ देवीलाल को लेकर क्या कहा… सभी जिलों में बनवाके पार्क, जिसमें पड़े रवै हैं सारे दिन दो जोड़े
सोमवार को मेंटल ज्योति 307 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किए गए इस वीडियो में लड़की एक पार्क में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के सामने खड़ी है। वीडियो में लड़की कह रही है, “भाई, यो रा थारा ताऊ देवीलाल.. जो भी है। इसने सारे हरियाणा का नाश कर राखा है। सभी जिलों में अपने नाम के बनवाके पार्क, जिसमें पड़े रवै हैं सारे दिन दो जोड़े, एक उस तरफ तो एक दूसरी तरफ। कहीं झाड़ियों में तो कहीं।” उक्त लड़की एक पार्क में खड़ी है। जहां पर वीडियो में पार्क में बैठे कपल दिखा रही है। धिक्कारने वाले अंदाज में इशारा करके टिप्पणी कर रही
लड़की के साथ में भी कोई है, जो उसका वीडियो बना रहा है। इस दौरान लड़की लगातार ताऊ देवीलाल की प्रतिमा की तरफ इशारा करती है और टिप्पणी करती जाती है। धिक्कारने वाले अंदाज में कई बार अपने हाथ को माथे से भी लगाती है। करीब एक मिनट के इस वीडियो में लड़की पार्क में बैठे युवकों-युवतियों की ओर इशारा करके कहती है कि इन लोगों को कोई काम नहीं है। पढ़ाई लिखाई छोड़कर यहां पड़े रहते है। युवती के इंस्टाग्राम पर 94 हजार फॉलोअर्स
मेंटल ज्योति-307 के नाम से युवती सोशल मीडिया पर एक्टिव है, उसके इंस्टाग्राम पर करीब 94 लाख फॉलोअर्स हैं। वह इस पर अब तक 1200 से ज्यादा पोस्ट कर चुकी है। इसके अलावा फेसबुक और यूट्यूब पर भी उसने अपना अकाउंट बनाया हुआ है। मगर, यहां वह ज्यादा एक्टिव दिखाई नहीं देती। फेसबुक पर उसके केवल 172 फॉलोअर्स है, जबकि यूट्यूब पर मात्र 391 सब्सक्राइबर हैं। यूट्यूब पर उसकी वीडियो को 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। प्रदेश अध्यक्ष बोले- यह महापुरुषों का अपमान है
इनसो के प्रदेशाध्यक्ष साहिलदीप का कहना है कि महापुरुष चौ. ताऊ देवीलाल का ऐसा अपमान सहन नहीं किया जाएगा। यह बेहूदापन और महापुरुषों का अपमान है। उन्होंने कहा- सोशल मीडिया पर यह अकाउंट मेंटल ज्योति 307 और ज्योति सैनी के नाम से है। यह इंस्टाग्राम की आईडी बताई जा रही है। पोस्ट में यह भी लिखा है कि पहले यह पोस्ट की थी, जो बाद में काट दी। जानकारी के अनुसार यह पानीपत से हैं। माफी नहीं, कार्रवाई चाहिए। फतेहाबाद व पानीपत ने दी पुलिस को शिकायत
यह वीडियो वायरल होने के बाद चौ. देवीलाल में आस्था रखने वाले कार्यकर्ताओं और संस्थाओं ने युवती के खिलाफ कई जिलों में पुलिस को शिकायत दी है। मामले में फतेहाबाद में गांव भूथनकलां निवासी संदीप ने और पानीपत के नारी तू नारायणी उत्थान समिति पानीपत से अध्यक्ष सविता आर्य ने पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल पर गलत टिप्पणी करने और उनका सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर द्वारा अपमान करने पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इससे पहले भिवानी में युवक ने प्रतिमा पर चढ़कर बनाई थी रील
इससे पहले हरियाणा के भिवानी में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की प्रतिमा के अपमान पर बवाल मचा था। यहां युवक ने प्रतिमा के ऊपर चढ़कर रील बनाई और प्रतिमा के कंधे पर चढ़कर नाच रहा था। इनमें से एक युवक की वीडियो भी बना रहा था। इस रील के बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना लगाया गया है। इसका वीडियो सामने आते ही चौटाला परिवार नाराज हो गया था। चौधरी देवीलाल के पड़पोते JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने सिरसा के SP को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग थी। बाद में युवक व घरवालों ने पंचायत में माफी मांगी थी। यह मामला भिवानी के गांव धनाना से सामने आया था। यहां स्थित देवीलाल की प्रतिमा का अनावरण 20 सितंबर 2003 को पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला व विधायक शशि रंजन परमार ने किया था। हालांकि विवाद होने पर युवक और उसके परिवार ने माफी मांग ली। जिसके बाद ताऊ देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से भी साफ किया। ताऊ देवीलाल: जमींदार परिवार में पैदा हुए, 36 साल की उम्र में जेल गए ——————————– चौधरी देवीलाल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… चौधरी देवीलाल के अपमान पर बवाल:युवक ने मूर्ति पर चढ़कर रील बनाई; पकड़ा गया तो हाथ जोड़ बोला- मैं पूर्व डिप्टी PM नहीं जानता हरियाणा के भिवानी में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अपमान पर बवाल मच गया है। यहां युवक ने प्रतिमा के ऊपर चढ़कर रील बनाई। रील में एक युवक प्रतिमा के कंधे पर चढ़कर नाच रहा है। इनमें से एक युवक की वीडियो भी बना रहा था। इस रील के बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना लगाया गया है। वहीं, इससे पहले ही रील बनाने वाले युवक ने परिवार समेत हाथ जोड़कर माफी मांग ली। उसके परिजनों ने भी माफी मांगी। (पूरी खबर पढ़ें)   हरियाणा | दैनिक भास्कर