पानीपत में ऑनलाइन वर्क के नाम पर ठगी:छात्र को बनाया शिकार, ठग बोला- काम गलत हुआ; मुकदमे से बचाने के नाम पर 1.52 लाख हड़पे

पानीपत में ऑनलाइन वर्क के नाम पर ठगी:छात्र को बनाया शिकार, ठग बोला- काम गलत हुआ; मुकदमे से बचाने के नाम पर 1.52 लाख हड़पे

हरियाणा के पानीपत शहर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले एक छात्र से ऑनलाइन वर्क के नाम पर ठगी हो गई। ठगों ने काम करवा कर कहा कि उसने काम गलत कर दिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा जा चुका है। इसके बाद उसे मुकदमे से बचाने के नाम पर उन्होंने खातों में 1.52 लाख रुपए ले लिए। खुद के साथ ठगी होने का पता लगने पर उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। इंस्टाग्राम पर हुआ था ठगों से संपर्क साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में हिमांशु बंसल ने बताया कि वह न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है। जनवरी 2024 में वह पढ़ाई करता रहा था। साथ ही उसे ऑनलाइन काम की भी तलाश थी। इसके बाद उसने उसने इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम के नाम से एक विज्ञापन देखा। इसके तुरंत बाद उन्होंने उससे इंस्टाग्राम पर ही संपर्क किया और उसे काम देने लग गए। शुरू में उसने काम किया, तो उन्होंने उसके काम में गलती निकाल कर उस पर दबाव बनाकर 1800 रुपए एक खाते में डलवा लिए। इसके बाद उसे और काम दिया गया और कहा गया कि अगर आप ठीक से काम करते हो तो आपकी पहले वाली राशि भी रिफंड कर दी जाएगी। हिमांशु ने बताया कि काम ठीक करने के बावजूद भी उन्होंने उसके काम में गलती निकाली। इसके बाद अलग-अलग नंबरों से उसे वॉट्सऐप कॉल की और कहा कि तुमने काम गलत कर दिया है और तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इस तरह उस पर दबाव बनाकर उन्होंने कुल 1 लाख 52 हजार 18 रुपए हड़प लिए। हरियाणा के पानीपत शहर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले एक छात्र से ऑनलाइन वर्क के नाम पर ठगी हो गई। ठगों ने काम करवा कर कहा कि उसने काम गलत कर दिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा जा चुका है। इसके बाद उसे मुकदमे से बचाने के नाम पर उन्होंने खातों में 1.52 लाख रुपए ले लिए। खुद के साथ ठगी होने का पता लगने पर उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। इंस्टाग्राम पर हुआ था ठगों से संपर्क साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में हिमांशु बंसल ने बताया कि वह न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है। जनवरी 2024 में वह पढ़ाई करता रहा था। साथ ही उसे ऑनलाइन काम की भी तलाश थी। इसके बाद उसने उसने इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम के नाम से एक विज्ञापन देखा। इसके तुरंत बाद उन्होंने उससे इंस्टाग्राम पर ही संपर्क किया और उसे काम देने लग गए। शुरू में उसने काम किया, तो उन्होंने उसके काम में गलती निकाल कर उस पर दबाव बनाकर 1800 रुपए एक खाते में डलवा लिए। इसके बाद उसे और काम दिया गया और कहा गया कि अगर आप ठीक से काम करते हो तो आपकी पहले वाली राशि भी रिफंड कर दी जाएगी। हिमांशु ने बताया कि काम ठीक करने के बावजूद भी उन्होंने उसके काम में गलती निकाली। इसके बाद अलग-अलग नंबरों से उसे वॉट्सऐप कॉल की और कहा कि तुमने काम गलत कर दिया है और तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इस तरह उस पर दबाव बनाकर उन्होंने कुल 1 लाख 52 हजार 18 रुपए हड़प लिए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर