सिरसा में 84 पार्कों के टेंडर रद्द:नगर परिषद खुद करेगी देखभाल, चेयरमैन बोले-सफाई नहीं करने की शिकायतें मिली

सिरसा में 84 पार्कों के टेंडर रद्द:नगर परिषद खुद करेगी देखभाल, चेयरमैन बोले-सफाई नहीं करने की शिकायतें मिली

सिरसा में नगर परिषद की ओर से 84 पार्कों के टेंडर रद्द कर दिए गए हैं। यह टेंडर रद्द किए जाने के बाद अब नगर परिषद द्वारा खुद इनकी देखभाल की जाएगी। क्योंकि पिछले काफी समय से इन पार्कों की देखभाल न होने और सफाई सहित अन्य शिकायतें आ रही थी। इसके अलावा नगर परिषद की ओर से इन टेंडरों की जांच भी करवाई जाएगी कि पार्कों के विकास में कितना पैसा खर्च हुआ है और बाकी पैसा कहां गया। पार्कों में जो फव्वारे लगे हैं, उनको दुरुस्त करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार सिरसा शहर में केवल एक नहीं, बल्कि सभी पार्कों की हालत खराब है। कई पार्कों में फव्वारे नहीं चलते और न ही सफाई होती है और न ही डस्टबीन की सुविधा है। ऐसे में पार्कों में घूमना तो दूर लोग आना तक छोड़ गए हैं। उनके लिए भी समस्या का सबब बन गए हैं। लोगों को आ रही दिक्कतें नगर परिषद सिरसा से चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने बताया कि पहले दिए गए सभी पार्कों के टेंडर कैंसिल कर दिए हैं। ऐसे करीब 84 पार्क हैं। मगर पार्कों में सफाई एवं फव्वारे सहित अन्य व्यवस्थाओं की दिक्कत आ रही है। लोगों की काफी शिकायतें आती हैं। इसे देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। पार्कों में खर्च ब्यौरे की कराएंगे जांच चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने कहा कि पार्कों में विकास के नाम पर कितना बजट खर्च हुआ है और कहां-कहां। इसकी जांच करवाएंगे। पार्कों में जो फव्वारे लगे हैं, उनकी हालत खस्ता है तो उन्हें दुरुस्त करवाया जाएगा। देवीलाल पार्क की हालत हुई खस्ता बरनाला रोड पर स्थित देवीलाल पार्क की हालत भी खस्ता हो चुकी है। इस पार्क की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। पार्क में काफी गंदगी पसरी है और जिम या प्रैक्टिस करने वाली मशीनें भी सही से चल नहीं रही हैं। कुछ दिनों पहले एक स्थानीय निवासी ने भी इस पार्क की बदहाली की शिकायत लेकर चेयरमैन के समक्ष समस्या का रखने की हिदायती दी थी। सिरसा में नगर परिषद की ओर से 84 पार्कों के टेंडर रद्द कर दिए गए हैं। यह टेंडर रद्द किए जाने के बाद अब नगर परिषद द्वारा खुद इनकी देखभाल की जाएगी। क्योंकि पिछले काफी समय से इन पार्कों की देखभाल न होने और सफाई सहित अन्य शिकायतें आ रही थी। इसके अलावा नगर परिषद की ओर से इन टेंडरों की जांच भी करवाई जाएगी कि पार्कों के विकास में कितना पैसा खर्च हुआ है और बाकी पैसा कहां गया। पार्कों में जो फव्वारे लगे हैं, उनको दुरुस्त करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार सिरसा शहर में केवल एक नहीं, बल्कि सभी पार्कों की हालत खराब है। कई पार्कों में फव्वारे नहीं चलते और न ही सफाई होती है और न ही डस्टबीन की सुविधा है। ऐसे में पार्कों में घूमना तो दूर लोग आना तक छोड़ गए हैं। उनके लिए भी समस्या का सबब बन गए हैं। लोगों को आ रही दिक्कतें नगर परिषद सिरसा से चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने बताया कि पहले दिए गए सभी पार्कों के टेंडर कैंसिल कर दिए हैं। ऐसे करीब 84 पार्क हैं। मगर पार्कों में सफाई एवं फव्वारे सहित अन्य व्यवस्थाओं की दिक्कत आ रही है। लोगों की काफी शिकायतें आती हैं। इसे देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। पार्कों में खर्च ब्यौरे की कराएंगे जांच चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने कहा कि पार्कों में विकास के नाम पर कितना बजट खर्च हुआ है और कहां-कहां। इसकी जांच करवाएंगे। पार्कों में जो फव्वारे लगे हैं, उनकी हालत खस्ता है तो उन्हें दुरुस्त करवाया जाएगा। देवीलाल पार्क की हालत हुई खस्ता बरनाला रोड पर स्थित देवीलाल पार्क की हालत भी खस्ता हो चुकी है। इस पार्क की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। पार्क में काफी गंदगी पसरी है और जिम या प्रैक्टिस करने वाली मशीनें भी सही से चल नहीं रही हैं। कुछ दिनों पहले एक स्थानीय निवासी ने भी इस पार्क की बदहाली की शिकायत लेकर चेयरमैन के समक्ष समस्या का रखने की हिदायती दी थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर