पानीपत में कांग्रेस के बागियों का आपस में समर्थन:रोहिता-विजय बोले- टिकट देने में पार्टी ने किया खेला; बड़ा नेता बहका कर ले गया

पानीपत में कांग्रेस के बागियों का आपस में समर्थन:रोहिता-विजय बोले- टिकट देने में पार्टी ने किया खेला; बड़ा नेता बहका कर ले गया

हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से कई नेता अपनी-अपनी पार्टियों से बागी हो चुके है। इनमें से अनेक बागी नेता निर्दलीय मैदान में उतरे हुए है। पानीपत में भी बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों के नेता बागी होकर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे है। पानीपत में भी कई बागी है। जिनमें बड़ा चेहरा पानीपत शहरी से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी है। वहीं, ग्रामीण सीट से कांग्रेस से टिकट मांग रहे विजय जैन भी इन्हीं बागियों में शामिल है। अब दोनों ने एक-दूसरे का समर्थन किया है। शहरी सीट से रोहिता रेवड़ी के लिए विजय जैन और ग्रामीण सीट से विजय जैन के लिए रोहिता रेवड़ी के लिए साथ देने की हामी भरी है। दोनों नेता एक ही जगह मिले थे, उस दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत भी सामने आई है। कांग्रेस ने उतारे डमी कैंडिडेट बातचीत के दौरान रोहिता के पति सुरेंद्र रेवड़ी ने कहा कि हम दोनों के साथ पार्टी ने अच्छा नहीं किया है। तमाम सर्वों में हमारा नाम सबसे ऊपर था। इसके बावजूद पार्टी ने इसकी अनदेखी की है। एक बड़ा नेता हमें बहका कर वहां ले गया था। वहीं, विजय जैन ने कहा कि टिकट देने में बड़ा खेला हुआ है। नामांकन से एक रात पहले 2 खेला हुए। पहला खेला रात 8 बजे से 11:27 बजे तक चला। दूसरा खेला रात 8 बजे से 3 बजे तक चलता रहा। हमारा नाम सबसे ऊपर था। इसके बाद टिकट दिए गए है। सारा खेल, गुटबाजी और सिफारिश का चला है। कांग्रेस ने डमी कैंडिडेट को टिकट दिया है। ये परिणाम भी बता देगा। लेकिन, अब हम दोनों एक-दूसरे के साथ है। हम आपस में समर्थन करते है। दोनों को भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेपार्टी कराई थी जॉइन बता दें कि रोहिता ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ी थी और कांग्रेस में शामिल हुई थी। कांग्रेस के टिकट सर्वे में वह सबसे ऊपर थी। लेकिन पार्टी ने वरिंदर बुल्ले शाह को टिकट दिया है। इधर, विधानसभा चुनावों के बीच बीजेपी से टिकट न मिलता देख पूर्व पार्षद विजय जैन भी कांग्रेस में शामिल हुए थे। दोनों नेताओं को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही पार्टी जॉइन करवाई थी। दोनों ही टिकट मांग रहे थे। ग्रामीण सीट से कांग्रेस ने सचिन कुंडू को टिकट दी है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से कई नेता अपनी-अपनी पार्टियों से बागी हो चुके है। इनमें से अनेक बागी नेता निर्दलीय मैदान में उतरे हुए है। पानीपत में भी बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों के नेता बागी होकर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे है। पानीपत में भी कई बागी है। जिनमें बड़ा चेहरा पानीपत शहरी से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी है। वहीं, ग्रामीण सीट से कांग्रेस से टिकट मांग रहे विजय जैन भी इन्हीं बागियों में शामिल है। अब दोनों ने एक-दूसरे का समर्थन किया है। शहरी सीट से रोहिता रेवड़ी के लिए विजय जैन और ग्रामीण सीट से विजय जैन के लिए रोहिता रेवड़ी के लिए साथ देने की हामी भरी है। दोनों नेता एक ही जगह मिले थे, उस दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत भी सामने आई है। कांग्रेस ने उतारे डमी कैंडिडेट बातचीत के दौरान रोहिता के पति सुरेंद्र रेवड़ी ने कहा कि हम दोनों के साथ पार्टी ने अच्छा नहीं किया है। तमाम सर्वों में हमारा नाम सबसे ऊपर था। इसके बावजूद पार्टी ने इसकी अनदेखी की है। एक बड़ा नेता हमें बहका कर वहां ले गया था। वहीं, विजय जैन ने कहा कि टिकट देने में बड़ा खेला हुआ है। नामांकन से एक रात पहले 2 खेला हुए। पहला खेला रात 8 बजे से 11:27 बजे तक चला। दूसरा खेला रात 8 बजे से 3 बजे तक चलता रहा। हमारा नाम सबसे ऊपर था। इसके बाद टिकट दिए गए है। सारा खेल, गुटबाजी और सिफारिश का चला है। कांग्रेस ने डमी कैंडिडेट को टिकट दिया है। ये परिणाम भी बता देगा। लेकिन, अब हम दोनों एक-दूसरे के साथ है। हम आपस में समर्थन करते है। दोनों को भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेपार्टी कराई थी जॉइन बता दें कि रोहिता ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ी थी और कांग्रेस में शामिल हुई थी। कांग्रेस के टिकट सर्वे में वह सबसे ऊपर थी। लेकिन पार्टी ने वरिंदर बुल्ले शाह को टिकट दिया है। इधर, विधानसभा चुनावों के बीच बीजेपी से टिकट न मिलता देख पूर्व पार्षद विजय जैन भी कांग्रेस में शामिल हुए थे। दोनों नेताओं को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही पार्टी जॉइन करवाई थी। दोनों ही टिकट मांग रहे थे। ग्रामीण सीट से कांग्रेस ने सचिन कुंडू को टिकट दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर