पानीपत में गुरुद्वारा से युवक का अपहरण, रातभर पीटा:गन प्वाइंट पर लिया, परिवार वालों को फोन कर मांगे रुपए; अगले दिन छोड़कर फरार

पानीपत में गुरुद्वारा से युवक का अपहरण, रातभर पीटा:गन प्वाइंट पर लिया, परिवार वालों को फोन कर मांगे रुपए; अगले दिन छोड़कर फरार

पानीपत जिले के इसराना उपमंडल स्थित गुरद्वारा से एक युवक का अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने उसे पूरी रात एक फैक्ट्री में बंधक बनाकर रखा। उसके साथ मारपीट की गई और गन प्वाइंट पर रखा। परिवार वालों को फोन कर रुपए की मांग की गई। अगले दिन बदमाश उसे गोहाना छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पूरी रात फैक्ट्री में बांधकर पीटा
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में अमित ने बताया कि वह गांव मोरखी, जिला जींद का मूल निवासी है। हालत में वह सोनीपत के गोहाना में रहता है। 3 अप्रैल को वह इसराना गुरुद्वारा में शाम करीब 4 बजे आया था। जैसे ही वह गुरुद्वारा में गया, तभी पीछे से तीन लड़कों ने उसे पकड़ लिया और उसकी एक गाड़ी में जबरदस्ती डालकर ले गए। उसे पूरी रात एक फैक्ट्री में बांधकर लोहे की रॉड से पीटा गया। पिस्तौल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। परिवार वालों के पास फोन कर रुपए की मांग कर रहे थे। बदमाशों में मामा-भांजा शामिल
अपहरण करने वालों में एक युवक तरूण निवासी पानीपत व इसका मामा सचिन था। बाकी अन्य युवकों को वह नहीं जानता। जोकि 4 अप्रैल के 3 बजे उसे गोहाना छोड़कर फरार हो गए। वह वहां से पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज करवाया। पानीपत जिले के इसराना उपमंडल स्थित गुरद्वारा से एक युवक का अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने उसे पूरी रात एक फैक्ट्री में बंधक बनाकर रखा। उसके साथ मारपीट की गई और गन प्वाइंट पर रखा। परिवार वालों को फोन कर रुपए की मांग की गई। अगले दिन बदमाश उसे गोहाना छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पूरी रात फैक्ट्री में बांधकर पीटा
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में अमित ने बताया कि वह गांव मोरखी, जिला जींद का मूल निवासी है। हालत में वह सोनीपत के गोहाना में रहता है। 3 अप्रैल को वह इसराना गुरुद्वारा में शाम करीब 4 बजे आया था। जैसे ही वह गुरुद्वारा में गया, तभी पीछे से तीन लड़कों ने उसे पकड़ लिया और उसकी एक गाड़ी में जबरदस्ती डालकर ले गए। उसे पूरी रात एक फैक्ट्री में बांधकर लोहे की रॉड से पीटा गया। पिस्तौल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। परिवार वालों के पास फोन कर रुपए की मांग कर रहे थे। बदमाशों में मामा-भांजा शामिल
अपहरण करने वालों में एक युवक तरूण निवासी पानीपत व इसका मामा सचिन था। बाकी अन्य युवकों को वह नहीं जानता। जोकि 4 अप्रैल के 3 बजे उसे गोहाना छोड़कर फरार हो गए। वह वहां से पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज करवाया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर