हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा अंतर्गत थाना इसराना के गांव डाहर में रात को 9:30 बजे एक व्यक्ति बच्चों के लिए दूध लेने के लिए दुकान पर गया था। गांव के ही युवक ने घर में महिला को अकेली देख उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने शोर मचाया, उसी समय उसका पति सामान लेकर वापस लौटा था। पति ने महिला को छुड़ाने की कोशिश की, तो उसने पति के साथ उसने मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर निकल गया। महिला ने थाना इसराना पहुंचकर उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। शोर मचाने पर इकट्ठा हुए पड़ोसी जानकारी के अनुसार गांव डाहर निवासी सोनिया पत्नी संदीप ने बताया कि 25 दिसंबर को रात 9:30 बजे मेरा पति बच्चों के लिए दुकान पर दूध लेने के लिए गया था। उसी समय गांव का युवक धमाका उर्फ अमन अकेले देख घर में घुस गया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। मैंने शोर मचाया पड़ोसी इकट्ठा होने लगे। उसी समय मेरा पति भी दुकान से वापस आ गया था। जान से मारने की धमकी देकर फरार मेरे पति ने मुझे छुड़ाने की कोशिश की तो धमाका उर्फ अमन ने मेरे पति को जबरदस्त पिटाई की। पड़ोसियों को इकट्ठा होते देखा धमाका उर्फ अमन जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से निकल गया। पहले भी किया था छेड़छाड़ का प्रयास सोनिया ने बताया कि व्यक्ति ने मेरे साथ पहले भी कई बार छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। मैंने उस समय इसको हल्के में लेते हुए नजर अंदाज कर दिया था, परंतु अब इसने हद कर दी। मैंने थाना इसराना पहुंचकर धमाका उर्फ अमन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस में महिला के बयान पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया। हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा अंतर्गत थाना इसराना के गांव डाहर में रात को 9:30 बजे एक व्यक्ति बच्चों के लिए दूध लेने के लिए दुकान पर गया था। गांव के ही युवक ने घर में महिला को अकेली देख उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने शोर मचाया, उसी समय उसका पति सामान लेकर वापस लौटा था। पति ने महिला को छुड़ाने की कोशिश की, तो उसने पति के साथ उसने मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर निकल गया। महिला ने थाना इसराना पहुंचकर उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। शोर मचाने पर इकट्ठा हुए पड़ोसी जानकारी के अनुसार गांव डाहर निवासी सोनिया पत्नी संदीप ने बताया कि 25 दिसंबर को रात 9:30 बजे मेरा पति बच्चों के लिए दुकान पर दूध लेने के लिए गया था। उसी समय गांव का युवक धमाका उर्फ अमन अकेले देख घर में घुस गया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। मैंने शोर मचाया पड़ोसी इकट्ठा होने लगे। उसी समय मेरा पति भी दुकान से वापस आ गया था। जान से मारने की धमकी देकर फरार मेरे पति ने मुझे छुड़ाने की कोशिश की तो धमाका उर्फ अमन ने मेरे पति को जबरदस्त पिटाई की। पड़ोसियों को इकट्ठा होते देखा धमाका उर्फ अमन जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से निकल गया। पहले भी किया था छेड़छाड़ का प्रयास सोनिया ने बताया कि व्यक्ति ने मेरे साथ पहले भी कई बार छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। मैंने उस समय इसको हल्के में लेते हुए नजर अंदाज कर दिया था, परंतु अब इसने हद कर दी। मैंने थाना इसराना पहुंचकर धमाका उर्फ अमन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस में महिला के बयान पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में युवक से 15.65 लाख की ठगी:विदेश भेजने के नाम ऐंठे 30 लाख, फर्जी वीजा थमाया, पैसे मांगने पर धमकाया
करनाल में युवक से 15.65 लाख की ठगी:विदेश भेजने के नाम ऐंठे 30 लाख, फर्जी वीजा थमाया, पैसे मांगने पर धमकाया हरियाणा के करनाल के कुडलान गांव के एक व्यक्ति से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 15.65 लाख रुपये की ठगी हुई है। पीड़ित अपने भांजे, मामा के बेटे और दोस्त को वर्क परमिट पर ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहता था। आरोपियों ने पीड़ित को फर्जी वीजा थमा दिया। जब ठगी का खुलासा हुआ और पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जातिसूचक शब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। कैसे हुई शुरुआत? मार्च-अप्रैल 2023 में राकेश की मुलाकात करनाल में एक रैली के दौरान प्रदीप नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को लोगों को विदेश भेजने का एक्सपर्ट बताया। प्रदीप ने राकेश को भरोसा दिलाया कि वह कई युवकों को विदेश भेज चुका है और इस समय ऑस्ट्रेलिया में वर्क परमिट खुले हैं। राकेश ने अपने भांजे सागर, मामा के बेटे प्रवीण और दोस्त रिंकू को ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात कही। प्रत्येक व्यक्ति के लिए 12-12 लाख रुपए का अमाउंट तय किया गया, यानी 36 लाख में डील हो गई। पीड़ित ने सभी कागजात प्रदीप को सौंपे। प्रदीप और उसके साथियों ने 15.65 लाख रुपये की मांग की, जिसे राकेश ने नगद और ऑनलाइन माध्यम से चुका दिया। इसके बाद उन्होंने राकेश को फर्जी वीजा दिए और और पैसे की मांग की। धोखाधड़ी का पर्दाफाश प्रदीप ने तीनों के वीजा राकेश को सौंप दिए, लेकिन राकेश को वीजा पर शक हो गया। राकेश ने वीजा की जांच कराई तो वे फर्जी निकले। जब राकेश ने प्रदीप और उसके साथियों से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक गाली-गलौज की। राकेश को धमकाया गया कि उनके बड़े गुंडों और अफसरों से संबंध हैं और अगर उसने अपने पैसे वापस मांगे तो अंजाम बुरा होगा। राकेश ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उससे सिक्योरिटी के तौर पर एक चेक भी लिया था, जो अभी भी उसके पास है। राकेश ने पुलिस से उसे भी वापस दिलाने की मांग की है। मानसिक प्रताड़ना राकेश ने बताया कि प्रदीप और उसके साथी उसे बार-बार अपने ऑफिस बुलाते थे और वहां अवैध हथियार दिखाकर डराते थे। राकेश ने पुलिस से इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उसे न्याय दिलाने की अपील की है। पुलिस कार्रवाई असंध थाना के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि राकेश की शिकायत के आधार पर शिव कुमार (गांव अंदेसरा, जिला अंबाला), सागर बावा (गांव समालखा, जिला अंबाला), रणदीप सिंह (गांव पंजोखरा साहिब, जिला अंबाला), भाग सिंह (निवासी बलदेव नगर, अंबाला), प्रदीप (जठलाना, जिला यमुनानगर), सलिंद्र पुत्र सुंदर लाल (पपलोथा, जिला अंबाला), सुमित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
डबवाली विधायक ने विधानसभा में उठाए जनहित मुद्दे:अदित्य चौटाला बोले-अनुसूचित वर्ग के लिए काटी कॉलोनियां, कमियों को किया उजागर
डबवाली विधायक ने विधानसभा में उठाए जनहित मुद्दे:अदित्य चौटाला बोले-अनुसूचित वर्ग के लिए काटी कॉलोनियां, कमियों को किया उजागर हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली विधानसभा क्षेत्र के इनेलो विधायक अदित्य चौटाला हर परिस्थिति में उचित ढंग से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने की क्षमता रखते है। इसलिए परिपक्वता के चलते डबवाली हल्के के मुदें को प्रमुखता से विधानसभा में उठा रहे हैं। विधानसभा सत्र के अंतिम दिन विधायक अदित्य देवालाल ने अनुसूचित वर्ग के लिए काटी कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमियों को उजागर किया। वर्षों बाद भी सुविधाओं से वंचित सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सहित अनेक सटीकता के साथ अन्य मुद्दों को उठाया। अदित्य देवीलाल ने सरकार से कहा कि ग्रामीण व शहरी इलाकों में अनुसूचित जाति के लिए काटी गई कॉलोनियों में 100-100 गज के प्लाट आबंटित किए थे, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी इन काॅलाेनियों के निवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। क्या सरकार में बजट बढ़ाने का कोई प्रस्ताव है उन्होंने मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग के मंत्री से सवाल किया कि क्या मात्र 7 लाख रूपए राशि से एक बस्ती में पक्की गलियां, पक्की नालियां, बिजली और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना संभव है? क्या सरकार की तरफ से इन बस्तियों के लिए पर्याप्त बजट बढ़ाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन है? महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना जो 2008 में शुरू की गई लगभग 15 साल बाद भी यह योजना धरातल पर लागू क्यों नहीं की गई? क्या सभी पंचायतों में जल्द से जल्द कार्य करवाने की कोई योजना सरकार के विचाराधीन है? इसके अतिरिक्त अदित्य ने अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। पंचायत की जमीन पर काटे प्लाट इनेलो विधायक अदित्य देवीलाल ने सदन में कहा कि वर्तमान बीजेपी और इससे पूर्व कांग्रेस की सरकार ने विभिन्न आवास योजनाओं के तहत गरीब एवं अनुसूचित वर्ग के लोगों के लिए 100-100 गज के प्लाट आवंटित कर गांवों और शहरों में काटी कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी अब तक क्यों रही। ये प्लाट पंचायत की जमीन पर काटे गए, जो लगभग सभी जगह गांवों से काफी दूर है। उनको सुविधाओं का लाभ लेने के लिए दूर तक जाना पड़ता है। अत: इन कॉलोनियों में सरकार द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। योजनाओं को पूरा करने में विलंब नहीं होना चाहिए विधायक अदित्य देवीलाल ने तीसरा सप्लीमेंट्री प्रश्न पूछा कि जैसी उन्हें जानकारी मिली है कि अभी तक लगभग एक हजार ग्राम पंचायतों को इसके लिए चयनित किया गया है और अगर इस योजना की यही गति रही तो इस योजना के क्रियान्वयन में लंबा समय लग जाएगा। क्या इसे सभी पंचायतों में जल्द से जल्द करवाने की कोई योजना सरकार के विचाराधीन है? अगर है तो उसका ब्योरा सदन में दिया जाए। डबवाली में बनाई जाए ऑटो मार्केट अदित्य देवीलाल ने सत्र के दौरान ओटू वियर चैनल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सिरसा जिला में किसानों के लिए सबसे बड़ा पानी का स्त्रोत ओटू वियर है। इसकी कैपेसिटी 6 हजार क्यूजिक है, लेकिन हर साल बरसातों में लगभग 45 हजार क्यूजिक पानी इसमें आता है। यह किसानों के लिए पानी उनके खेतों तक पहुंचने का जरिया है। उन्होंने कहा कि ओटू चैनल की कैपेसिटी बढ़ाई जाए, ताकि सिरसा जिला के हर गांव तक बरसाती पानी पहुंच सके। दूसरा डबवाली में कोई ऑटो मार्किट नहीं है। हुडा की जमीन वहां है, जिसमें ऑटो मार्केट बनाई जा सकती है। हर वर्ग की आवाज करूंगा बुलंद विधायक अदित्य देवीलाल ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि वे जननायक चौधरी देवी लाल के दिखाए रास्ते पर चलते हुए प्रदेश के हक के लिए गांव-गलियार से लेकर विधानसभा तक सदैव संघर्ष रत रहेंगे और प्रदेश के किसान-कमेरे, कर्मचारी व्यापारी, वर्ग की आवाज बुलंद करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्य को वे हमेशा सर्वोपरि मानकर आमजन के लिए कार्य करते रहेंगे।
सोनीपत में लॉरेंस का साथी अंकित नरवाल काबू:जाली पासपोर्ट से विदेश भागने के प्रयास में था; चंडीगढ़ में कर चुका डबल मर्डर
सोनीपत में लॉरेंस का साथी अंकित नरवाल काबू:जाली पासपोर्ट से विदेश भागने के प्रयास में था; चंडीगढ़ में कर चुका डबल मर्डर हरियाणा के सोनीपत एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के बदमाश अंकित नरवाल को गिरफ्तार कर लिया है। वह फर्जी पासपोर्ट बनवा कर विदेश भागने के प्रयास में था। एसटीएफ टीम उसको रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है। करीब पांच साल पहले चंडीगढ़ में हुए डबल मर्डर में उसका नाम आ चुका है। कुछ दिन पहले ही वह जेल से जमानत पर बाहर आया था। सोनीपत एसटीएफ के डीएसपी इंदीवर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अंकित नरवाल निवासी कथूरा विदेश भागने की तैयारी में है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उसने बरोदा थाना क्षेत्र में फर्जी पासपोर्ट बनवाया है। इसको लेकर पुलिस ने थाना बरोदा में केस दर्ज किया था। अब एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। चंडीगढ़ में किया था डबल मर्डर कथूरा के रहने वाले अंकित नरवाल ने दिसंबर 2019 में सेक्टर-15 चंडीगढ़ में रहने वाले छात्र विनीत और अजय की गोली मार कर हत्या कर दी थी। विशाल मर्डर केस में गवाही देने के बाद 12 दिसंबर को आशु और अंकित की डीएवी कॉलेज कैंटीन के पास मारपीट हुई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा था, आपसी राजीनामा होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसी की रंजिश में दो छात्रों की हत्या कर दी गई। अंकित तब बीए का छात्र था। इसके बाद वह लॉरेंस गैंग से जुड़ गया। 40 लाख की मांगी थी फिरौती अंकित नरवाल व उसके साथी प्रभात त्यागी ने 3 साल पहले बुड़ैल जेल में विचाराधीन कैदी फिलिप जैकॉब से 40 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था। फिलिप जैकॉब को पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में अंकित को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया था। STF डीएसपी ने ये दी जानकारी STF के डीएसपी इंदिवर ने बताया कि बरोदा थाना में गांव कथुरा के रहने वाले अंकित नरवाल नाम के युवक ने फर्जी पासपोर्ट बनवाया गया था। इस मामले में बरोदा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। पासपोर्ट बनवाने के लिए जो कागजात लगे वो फर्जी थे और इसके बाद एसटीएफ ने इसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। फर्जी पासपोर्ट बनवाने में किस-किस ने मदद की उसकी तलाश की जा रही है।