पानीपत में छठी की छात्रा ने शादी की:इंस्टाग्राम से परिवार को तस्वीरें भेजी, लड़का बोला- पत्नी 18 की होगी तो सामने आऊंगा

पानीपत में छठी की छात्रा ने शादी की:इंस्टाग्राम से परिवार को तस्वीरें भेजी, लड़का बोला- पत्नी 18 की होगी तो सामने आऊंगा

हरियाणा के पानीपत शहर के चांदनी बाग थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय एक लड़के ने 13 वर्षीय छठी कक्षा की छात्रा को भगा कर ले गया। दोनों लापता हैं और उनके परिवार वाले उनकी तलाश कर रहे हैं। इसी बीच लड़के ने दोनों की शादी की फोटो उनके परिजनों को भेज दी। फोटो देखकर परिजन हैरान रह गए। लड़के ने नाबालिग के भाई को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा। जिसमें उसने लिखा कि जब पत्नी 18 साल की हो जाएगी तो वह सबके सामने आ जाएगा। उससे पहले वह किसी की पकड़ में नहीं आने वाला है। 3 भाइयों के साथ स्कूल के निकली थी इकलौती बहन
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में एक पिता ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के अररिया जिला का रहने वाला है। हाल ही में वह पानीपत के गांव निंबरी स्थित एक कंपनी में बने कमरों में रहता है। वह चार बच्चों का पिता है। 14 नवंबर की सुबह करीब साढ़े 8 बजे वह अपनी 13 वर्षीय इकलौती बेटी व तीन बेटों को गांव में ही एक निजी स्कूल में जाने के लिए स्कूल की गली तक छोड़ कर आया था। उसकी बेटी छठी कक्षा की छात्रा है। जब वह बच्चों को छोड़कर अपने काम पर जा रहा था, तो रास्ते में उसे कर्ण दिखाई दिया था, जोकि उसकी बेटी से फोन पर बातचीत करता था। लेकिन उसने उसे देखकर नजर अंदाज कर दिया और अपने काम पर चला गया था। लड़के का पिता बोला- हमने बेघर कर दिया है
शाम को जब वह अपने घर लौटा, तो उसे पता लगा कि उसकी बेटी घर नहीं है। बेटों से पूछा, तो उन्होंने बताया कि वह स्कूल भी नहीं गई थी। उसने उन्हें कहा था कि वह अपनी सहेली के घर जा रही है, दोपहर तक घर लौट आएगी। इसके बाद पिता तुरंत कर्ण के घर पहुंचा, जहां उसके पिता ने बताया कि वह घर नहीं है। उसको घर से निकाल दिया है, क्योंकि वह अपनी मनमानी करता था। मामले की शिकायत लड़की के पिता ने पुलिस को दी। लेकिन पुलिस सिर्फ इसमें केस दर्ज करने तक ही सीमित रही। इसके बाद न ही जांच-पड़ताल की और न ही लड़की की बरामदगी समेत आरोपी युवक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने नहीं की सुनवाई, एसपी ने भी जांच अधिकारी को फटकारा पिता अपने तौर पर लड़की की खोजबीन में जुटा रहा। इसी बीच गांव में एक दुकानदार ने बताया कि कर्ण के पिता ने फोन में उसके बेटे और तुम्हारी बेटी की फोटो दिखाई थी। दोनों ने शादी कर ली है। ये सुनकर पिता हैरान रह गया और उसने फिर पुलिस से गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। वह एसपी के पास गया। एसपी की फटकार के बाद जांच अधिकारी लड़की के परिजनों को लेकर लोकेशन के आधार पर जम्मू गया, लेकिन वहां से वह दो ही दिन पहले निकल चुके थे। इसके बाद उनकी लोकेशन नहीं मिली। हालांकि कर्ण, लगातार इंस्टाग्राम पर अपने परिजनों समेत लड़की के भाई को मैसेज करता है। वह कहता है कि जब लड़की 18 साल की हो जाएगी, वह तब सामने आएगा। हरियाणा के पानीपत शहर के चांदनी बाग थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय एक लड़के ने 13 वर्षीय छठी कक्षा की छात्रा को भगा कर ले गया। दोनों लापता हैं और उनके परिवार वाले उनकी तलाश कर रहे हैं। इसी बीच लड़के ने दोनों की शादी की फोटो उनके परिजनों को भेज दी। फोटो देखकर परिजन हैरान रह गए। लड़के ने नाबालिग के भाई को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा। जिसमें उसने लिखा कि जब पत्नी 18 साल की हो जाएगी तो वह सबके सामने आ जाएगा। उससे पहले वह किसी की पकड़ में नहीं आने वाला है। 3 भाइयों के साथ स्कूल के निकली थी इकलौती बहन
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में एक पिता ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के अररिया जिला का रहने वाला है। हाल ही में वह पानीपत के गांव निंबरी स्थित एक कंपनी में बने कमरों में रहता है। वह चार बच्चों का पिता है। 14 नवंबर की सुबह करीब साढ़े 8 बजे वह अपनी 13 वर्षीय इकलौती बेटी व तीन बेटों को गांव में ही एक निजी स्कूल में जाने के लिए स्कूल की गली तक छोड़ कर आया था। उसकी बेटी छठी कक्षा की छात्रा है। जब वह बच्चों को छोड़कर अपने काम पर जा रहा था, तो रास्ते में उसे कर्ण दिखाई दिया था, जोकि उसकी बेटी से फोन पर बातचीत करता था। लेकिन उसने उसे देखकर नजर अंदाज कर दिया और अपने काम पर चला गया था। लड़के का पिता बोला- हमने बेघर कर दिया है
शाम को जब वह अपने घर लौटा, तो उसे पता लगा कि उसकी बेटी घर नहीं है। बेटों से पूछा, तो उन्होंने बताया कि वह स्कूल भी नहीं गई थी। उसने उन्हें कहा था कि वह अपनी सहेली के घर जा रही है, दोपहर तक घर लौट आएगी। इसके बाद पिता तुरंत कर्ण के घर पहुंचा, जहां उसके पिता ने बताया कि वह घर नहीं है। उसको घर से निकाल दिया है, क्योंकि वह अपनी मनमानी करता था। मामले की शिकायत लड़की के पिता ने पुलिस को दी। लेकिन पुलिस सिर्फ इसमें केस दर्ज करने तक ही सीमित रही। इसके बाद न ही जांच-पड़ताल की और न ही लड़की की बरामदगी समेत आरोपी युवक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने नहीं की सुनवाई, एसपी ने भी जांच अधिकारी को फटकारा पिता अपने तौर पर लड़की की खोजबीन में जुटा रहा। इसी बीच गांव में एक दुकानदार ने बताया कि कर्ण के पिता ने फोन में उसके बेटे और तुम्हारी बेटी की फोटो दिखाई थी। दोनों ने शादी कर ली है। ये सुनकर पिता हैरान रह गया और उसने फिर पुलिस से गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। वह एसपी के पास गया। एसपी की फटकार के बाद जांच अधिकारी लड़की के परिजनों को लेकर लोकेशन के आधार पर जम्मू गया, लेकिन वहां से वह दो ही दिन पहले निकल चुके थे। इसके बाद उनकी लोकेशन नहीं मिली। हालांकि कर्ण, लगातार इंस्टाग्राम पर अपने परिजनों समेत लड़की के भाई को मैसेज करता है। वह कहता है कि जब लड़की 18 साल की हो जाएगी, वह तब सामने आएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर