पानीपत में जींद का कांवड़ियां लापता:डाक कांवड़ लेकर लौट रहा था; ठेके पर शराब पी, नशे में साथियों को छोड़कर हुआ गायब

पानीपत में जींद का कांवड़ियां लापता:डाक कांवड़ लेकर लौट रहा था; ठेके पर शराब पी, नशे में साथियों को छोड़कर हुआ गायब

हरियाणा के पानीपत में जींद का कांवड़ियां लापता हो गया। वह बाइक पर डाक कांवड़ लेकर लौट रहा था। यहां रास्ते में असंध नाका के पास शराब ठेके से उसने शराब लेकर पी। इसके बाद नशे में वह साथियों को छोड़कर गायब हो गया। साथी कांवड़ लेकर जींद पहुंचे। जल चढ़ाने के बाद वापस पानीपत लौट कर उसकी तलाश में जुटे। लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पड़ोसियों के साथ गया था कांवड़ लेने पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला आशु ने बताया कि वह विश्वकर्मा कॉलोनी, आरा रोड, वार्ड नंबर 10, जिला जींद की रहने वाली है। 29 जुलाई को उसका पति रविंद्र अपने पड़ोसी विशाल, शिव और सूरज के साथ बाइक पर डाक कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार गया था। सभी कांवड़ लेकर वापस लौट रहे थे। एक अगस्त की रात करीब 8 बजे वे पानीपत के असंध रोड स्थित नहर के पास पहुंच चुके थे। पति के दोस्तों ने बताया कि यहां पहुंचने के बाद रविंद्र ने ठेके से शराब ली और पी ली थी। जिससे रविंद्र को ज्यादा नशा हो गया था। नशे में वह अपने साथियों को छोड़कर पानीपत शहर की ओर वापस चला गया था। जिसके बाद से वह नहीं मिला। हरियाणा के पानीपत में जींद का कांवड़ियां लापता हो गया। वह बाइक पर डाक कांवड़ लेकर लौट रहा था। यहां रास्ते में असंध नाका के पास शराब ठेके से उसने शराब लेकर पी। इसके बाद नशे में वह साथियों को छोड़कर गायब हो गया। साथी कांवड़ लेकर जींद पहुंचे। जल चढ़ाने के बाद वापस पानीपत लौट कर उसकी तलाश में जुटे। लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पड़ोसियों के साथ गया था कांवड़ लेने पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला आशु ने बताया कि वह विश्वकर्मा कॉलोनी, आरा रोड, वार्ड नंबर 10, जिला जींद की रहने वाली है। 29 जुलाई को उसका पति रविंद्र अपने पड़ोसी विशाल, शिव और सूरज के साथ बाइक पर डाक कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार गया था। सभी कांवड़ लेकर वापस लौट रहे थे। एक अगस्त की रात करीब 8 बजे वे पानीपत के असंध रोड स्थित नहर के पास पहुंच चुके थे। पति के दोस्तों ने बताया कि यहां पहुंचने के बाद रविंद्र ने ठेके से शराब ली और पी ली थी। जिससे रविंद्र को ज्यादा नशा हो गया था। नशे में वह अपने साथियों को छोड़कर पानीपत शहर की ओर वापस चला गया था। जिसके बाद से वह नहीं मिला।   हरियाणा | दैनिक भास्कर