पानीपत में युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा:रास्ता मांगने पर 6 आरोपियों ने रॉड से किया हमला; सोने की चेन भी झपटी

पानीपत में युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा:रास्ता मांगने पर 6 आरोपियों ने रॉड से किया हमला; सोने की चेन भी झपटी

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में बीच सड़क गाड़ी रोकर शराब पी रहे युवकों से रास्ता मांगना एक युवक को महंगा साबित हो गया। आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी टांग तोड़ दी। दरअसल, युवक अपने चाचा और भाई के साथ आ रहा था। रास्ते में गाड़ी खड़ी थी। जिसमें सवार युवकों को हटाने के बारे में कहा था। युवक अब खानपुर मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों में एक पुलिसकर्मी के भी शामिल होने का आरोप है। जो भोड़वाल माजरी गांव का रहने वाला है और वह सोनीपत जिला में बतौर सिपाही तैनात है। बिना नंबर प्लेट की कार में सवार थे आरोपी समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार ने बताया कि वह गांव हल्दाना का रहने वाला है। 5 जनवरी को वह अपने भतीजे दीपक और अमन के साथ अपनी ससुराल में बच्चों को छोड़कर वापस गांव लौट रहा था। रात करीब साढ़े 9 बजे उसके गांव की सड़क पर एक कार बीचों-बीच खड़ी थी। गाड़ी ग्रांड विटारा थी, जिस पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। उसमें 6 युवक सवार थे और शराब पी रहे थे। जिसे भतीजे अमन ने कार से नीचे उतरकर कहा कि थोड़ा रास्ता दे दो। कार में गांव का शक्ति नाम का युवक बैठा हुआ था, जिसने कहा कि चुप-चाप यहां से चले जाओ, नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे। दीपक नीचे उतरा तो एक दम आरोपियों ने पकड़ लिया तभी दीपक भी कार से नीचे उतर गया। नीचे उतरते ही शक्ति व उसके साथी सुनील उर्फ सोना निवासी गांव भोड़वाल माजरी व अन्य 4 युवक बाहर आए। जिन्होंने वहां आते ही भतीजों पर लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। भतीजे दीपक को दो लोगों ने पकड़ लिया और शक्ति-सोना ने उसकी दाहिनी टांग तोड़ दी। उसके गले में पहनी हुई दो तोले की सोने की चेन भी छीन ली। कहा कि तेरी चेन पहनने की औकात नहीं हे। इसके बाद शक्ति ने धमकी दी कि अगर शिकायत दी तो जान से मार देंगे। मेरे ऊपर पहले भी कई मुकदमे चल रहे है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में दीपक खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में बीच सड़क गाड़ी रोकर शराब पी रहे युवकों से रास्ता मांगना एक युवक को महंगा साबित हो गया। आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी टांग तोड़ दी। दरअसल, युवक अपने चाचा और भाई के साथ आ रहा था। रास्ते में गाड़ी खड़ी थी। जिसमें सवार युवकों को हटाने के बारे में कहा था। युवक अब खानपुर मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों में एक पुलिसकर्मी के भी शामिल होने का आरोप है। जो भोड़वाल माजरी गांव का रहने वाला है और वह सोनीपत जिला में बतौर सिपाही तैनात है। बिना नंबर प्लेट की कार में सवार थे आरोपी समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार ने बताया कि वह गांव हल्दाना का रहने वाला है। 5 जनवरी को वह अपने भतीजे दीपक और अमन के साथ अपनी ससुराल में बच्चों को छोड़कर वापस गांव लौट रहा था। रात करीब साढ़े 9 बजे उसके गांव की सड़क पर एक कार बीचों-बीच खड़ी थी। गाड़ी ग्रांड विटारा थी, जिस पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। उसमें 6 युवक सवार थे और शराब पी रहे थे। जिसे भतीजे अमन ने कार से नीचे उतरकर कहा कि थोड़ा रास्ता दे दो। कार में गांव का शक्ति नाम का युवक बैठा हुआ था, जिसने कहा कि चुप-चाप यहां से चले जाओ, नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे। दीपक नीचे उतरा तो एक दम आरोपियों ने पकड़ लिया तभी दीपक भी कार से नीचे उतर गया। नीचे उतरते ही शक्ति व उसके साथी सुनील उर्फ सोना निवासी गांव भोड़वाल माजरी व अन्य 4 युवक बाहर आए। जिन्होंने वहां आते ही भतीजों पर लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। भतीजे दीपक को दो लोगों ने पकड़ लिया और शक्ति-सोना ने उसकी दाहिनी टांग तोड़ दी। उसके गले में पहनी हुई दो तोले की सोने की चेन भी छीन ली। कहा कि तेरी चेन पहनने की औकात नहीं हे। इसके बाद शक्ति ने धमकी दी कि अगर शिकायत दी तो जान से मार देंगे। मेरे ऊपर पहले भी कई मुकदमे चल रहे है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में दीपक खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर