हरियाणा के पानीपत शहर की विद्यानंद कॉलोनी में एक ढाई साल का बच्चा, खेल-खेल में छत से 24 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। गनीमत रही कि बच्चा नीचे मिट्टी वाली जमीन पर गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि ऊपर से नीचे गिरने पर उसके सिर और पैर पर चोट जरूर लगी है। नीचे गिरने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना तुरंत परिजनों को दी। आनन-फानन में बच्चे को मौके से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां वह उपचाराधीन है। धूप आने पर भाई-बहन के साथ खेल रहा था छत पर जानकारी देते हुए बच्चे के पिता सलमान ने बताया कि वह विद्यानंद कॉलोनी में बड़ी मस्जिद के पास का रहने वाला है। वह 6 बच्चों का पिता है। जिसमें उसका एक बेटा ढाई साल का रिहान है। जो अपने भाई-बहन के साथ बुधवार को धूप आने के बाद घर की छत पर खेल रहा था। खेल खेल में उसकी 4 वर्षीय बड़ी बहन से उसे धक्का लग गया। जिससे वह घर की पिछली साइड खेतों वाली जगह पर आ गिरा। दूसरी ओर कुछ लोग बैठे थे, जिन्होंने बच्चे को नीचे गिरने के बाद देखा। लोगों ने तुरंत उसे उठाया। साथ ही उसके परिजनों को इस बारे में सूचित किया। बच्चे का विशेष निगरानी में हो रहा उपचार- डॉ. सुखदीप वहीं, इस बारे में सिविल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज डॉ. सुखदीप कौर ने बताया कि परिजनों ने उन्हें बताया है कि बच्चा दूसरी मंजिल से गिरा है। बच्चे के सिर-पैर पर चोट लगी है। उसके सिर पर कितनी चोट है, अंदरूनी चोट कहां-कहां है। इसके लिए उसका सीटीस्कैन होगा। सभी टेस्ट होने के बाद ही बच्चे की वास्तविक स्थिति का पता लग पाएगा। बच्चे को विशेष निगरानी में ट्रिटमैंट दिया जा रहा है। हरियाणा के पानीपत शहर की विद्यानंद कॉलोनी में एक ढाई साल का बच्चा, खेल-खेल में छत से 24 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। गनीमत रही कि बच्चा नीचे मिट्टी वाली जमीन पर गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि ऊपर से नीचे गिरने पर उसके सिर और पैर पर चोट जरूर लगी है। नीचे गिरने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना तुरंत परिजनों को दी। आनन-फानन में बच्चे को मौके से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां वह उपचाराधीन है। धूप आने पर भाई-बहन के साथ खेल रहा था छत पर जानकारी देते हुए बच्चे के पिता सलमान ने बताया कि वह विद्यानंद कॉलोनी में बड़ी मस्जिद के पास का रहने वाला है। वह 6 बच्चों का पिता है। जिसमें उसका एक बेटा ढाई साल का रिहान है। जो अपने भाई-बहन के साथ बुधवार को धूप आने के बाद घर की छत पर खेल रहा था। खेल खेल में उसकी 4 वर्षीय बड़ी बहन से उसे धक्का लग गया। जिससे वह घर की पिछली साइड खेतों वाली जगह पर आ गिरा। दूसरी ओर कुछ लोग बैठे थे, जिन्होंने बच्चे को नीचे गिरने के बाद देखा। लोगों ने तुरंत उसे उठाया। साथ ही उसके परिजनों को इस बारे में सूचित किया। बच्चे का विशेष निगरानी में हो रहा उपचार- डॉ. सुखदीप वहीं, इस बारे में सिविल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज डॉ. सुखदीप कौर ने बताया कि परिजनों ने उन्हें बताया है कि बच्चा दूसरी मंजिल से गिरा है। बच्चे के सिर-पैर पर चोट लगी है। उसके सिर पर कितनी चोट है, अंदरूनी चोट कहां-कहां है। इसके लिए उसका सीटीस्कैन होगा। सभी टेस्ट होने के बाद ही बच्चे की वास्तविक स्थिति का पता लग पाएगा। बच्चे को विशेष निगरानी में ट्रिटमैंट दिया जा रहा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में नाबालिग छात्रा का अपहरण:परिजनों ने बाइक सवारों पर जताया शक, दूध लेकर लौट रही थी घर
करनाल में नाबालिग छात्रा का अपहरण:परिजनों ने बाइक सवारों पर जताया शक, दूध लेकर लौट रही थी घर हरियाणा में करनाल के घरौंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर से नाबालिग का अपहरण हो गया। नाबालिग पड़ोस से दूध लेकर घर लौट रही थी। परिजनों का आरोप है कि बाइक पर दो युवक आए और उनकी नाबालिग बेटी को जबरदस्ती उठाकर ले गए। घटना का कुछ अंश CCTV में भी कैद हुआ है। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपहरण की धारा में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों व नाबालिग तक पहुंचा जाएगा। गली के कॉर्नर में खड़े थे आरोपी पीड़ित पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके तीन बच्चे हैं। जिसमें दो लड़कियां और एक लड़का है। उसकी 17 वर्षीय बेटी 21 जुलाई की शाम को 8 – साढ़े 8 बजे के बीच पड़ोस में दूध लेने के लिए गई थी। इसी बीच पहले से ही एक बाइक पर दो युवक सवार होकर आए और गली के कॉर्नर पर खड़े हो गए। पीड़ित पिता ने बताया है कि जब मेरी बेटी दूध लेकर घर में घुसने लगी तो आरोपी लड़के जबरन मेरी बेटी को उठाकर ले गए। हालांकि बेटी चिल्लाती थी, जब तक मेरी बेटी व पत्नी घर के बाहर आई तो वहां पर कोई भी नजर नहीं आया। CCTV में दिखे युवक, उन्हीं पर शक पीड़ित पिता की ओर से एक CCTV फुटेज भी पुलिस को दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, घर के बाहर के सामने एक बाइक निकली। जो आगे जाकर गली के कॉर्नर पर खड़ी हो जाती है और बाइक का लेफ्ट साइड का इंडिकेटर जल रहा है। बाइक के पिछले टायर का कुछ हिस्सा ही नजर आ रहा है और पीछे बैठे युवक का बैग दिखाई दे रहा है।8.21 बजे बाइक कुछ आगे निकल जाती है और दिखनी बंद हो जाती है। इस दौरान जहां पर बाइक खड़ी हुई थी, वहीं से नाबालिग हाथ में दूध का डोल्लू लेकर घर के गेट तक आती है और घर के गेट के पास आती तो है लेकिन गेट के पास से ही वापस गली में लौट जाती है। शिकायत के मुताबिक, नाबालिग के चिल्लाने के बाद जब उसकी बेटी और मां गली में जाते है तो उन्हें वहां पर नाबालिग नजर नहीं आती। वहां उन्हें डोल्लू पड़ा मिलता है, जिसका दूध बिखरा हुआ था। परिजनों को शक है, कि इन्हीं बाइक सवारों ने उसकी बेटी का अपहरण किया है। पुलिस ने किया मामला दर्ज परिजनों ने अपने स्तर पर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने कोई भी स्थान नहीं छोड़ा जहां पर नाबालिग को न ढूंढा हो। जब कोई सुराग नहीं लगा पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई। आसपास के CCTV कैमरों को खंगाला गया। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस जुटी तलाश में घरौंडा थाना के SHO प्रभारी जंगशेर सिंह ने बताया कि नाबालिग के अपहरण की शिकायत मिली है। पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
हरियाणा-राजस्थान में लोको पायलटों को मिलेगी चाय-गर्म पानी:270 दिनों तक होगी सुविधा, ठंड को देखते हुए रेलवे बोर्ड का फैसला
हरियाणा-राजस्थान में लोको पायलटों को मिलेगी चाय-गर्म पानी:270 दिनों तक होगी सुविधा, ठंड को देखते हुए रेलवे बोर्ड का फैसला पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग जहां खुद ही इंतजाम कर रहे हैं, वहीं अब रेलवे भी यात्री सुविधाओं के साथ अपने कर्मचारियों का ख्याल रख रहा है। रेलवे ने अब अपने स्तर पर लोको पायलटों के लिए चाय और गर्म पानी की व्यवस्था की है। हर ट्रेन में लोको पायलटों को पीने के लिए चाय और गर्म पानी दिया जाएगा। पहले लोको पायलट अपने स्तर पर चाय और गर्म पानी की व्यवस्था करते थे। दरअसल, उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल ने हरियाणा के हिसार-भिवानी और राजस्थान के चूरू और सूरतगढ़ रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की है। ये सभी जगहें और इनके आसपास के इलाके बेहद ठंडे होते हैं और तापमान माइनस में चला जाता है। ऐसे में हजारों यात्रियों को लाने-ले जाने वाले लोको पायलटों को परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने यह सुविधा देनी शुरू की है जो पूरी तरह से निशुल्क होगी। माल गाड़ी और सवारी गाड़ी दोनों में सुविधा रेलवे की ओर से क्लियर किया गया है कि मालगाड़ी और सवारी गाड़ी हर तरह के लोको पायलट को यह सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा अगामी 270 दिनों तक जारी रहेगी। लोको पायलटों को सर्दी से राहत दिलाने एवं गाड़ी संचालन के दौरान लोको पायलटों को चुस्त रखने के उद्देश्य से चाय एवं आरओ का गुनगुना पानी दिया जा रहा है। हिसार और भिवानी का चयन इसलिए भी किया गया है क्योंकि यहां ट्रेनों का ठहराव बाकी स्टेशनों की बजाय अधिक रहता है ऐसे में लोको पायलट आराम से चाय या गर्म पानी पी सकते हैं। हिसार में तापमान 4.5 डिग्री पहुंचा, चलेगी शीतलहर आने वाले दिनों में हरियाणा और राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है। हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री और राजस्थान के चूरू में तापमान 5.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से कम है। हिसार, भिवानी, चूरू, सीकर और गंगानगर व आसपास के इलाकों में तापमान 0 डिग्री या उससे भी नीचे चला जाता है। मौसम विभाग ने इस बार भी कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।
दीपेंद्र बोले- हरियाणा में हुड्डा-उदयभान के कारण जीते:कहा, जजपा-इनेलो का नोटा से मुकाबला, दोनों वोट काटू पार्टी, जनता सब जानती है
दीपेंद्र बोले- हरियाणा में हुड्डा-उदयभान के कारण जीते:कहा, जजपा-इनेलो का नोटा से मुकाबला, दोनों वोट काटू पार्टी, जनता सब जानती है हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दीपेंद्र हुड्डा ने पार्टी को आगे बढ़ाने और लोकसभा में जीत का क्रेडिट अपने पिता और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को दिया है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिता भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में लोकसभा में हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस को मिले। दीपेंद्र हुड्डा ने यह बात हिसार जिले की उकलाना विधानसभा में ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत निकाली गई पदयात्रा के बाद पत्रकार वार्ता में कही। दीपेंद्र हुड्डा से पूछा गया कि कांग्रेस में 90 विधानसभा सीटों के लिए 2000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। ऐसे में किस आधार पर कांग्रेस टिकट देगी। इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ” प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है बहुत से नेता व कार्यकर्ता यह मानते हैं कि वह चुनाव जीतने में सक्षम हैं। कांग्रेस की टिकट की अपनी प्रणाली है। लोकसभा चुनाव में सही तरीके से टिकट वितरण हुए। इसी कारण 29 राज्यों में सबसे ज्यादा हरियाणा में मत प्रतिशत कांग्रेस को मिला। प्रदेश की कमान उदयभान और हुड्डा जी के हाथों में सौंपी, तभी देश में सबसे ज्यादा वोट आई। कांग्रेस जिताऊ और टिकाऊ चेहरों को देखकर ही टिकट देगी। जजपा-इनेलो नोटा से लड़ेगी
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जजपा और इनेलो वोट काटू पार्टियां हैं। जनता इनकी असलियत जान चुकी है। लोकसभा चुनाव में इनका क्या हाल हुआ सबको पता है। जजपा और इनेलो का मुकाबला अगर किसी से है तो नोटा के साथ हैं। कांग्रेस और BJP में मुकाबला है मगर BJP से लोग दुखी हैं, इसलिए कांग्रेस की जीत पक्की है। कांग्रेस के कामों को आज भी जनता याद करती है। भाजपा चुनाव में हारते देख घोषणाएं कर रही हैं। 10 साल 1100 का सिलेंडर बेच कर एक महीने के लिए 500 रुपए में दे रही है यह जनता देख रही है। पत्रकारों से बोले दीपेंद्र बोले- आप BJP की खबर नहीं दिखाते
पत्रकार वार्ता में दीपेंद्र हुड्डा से पूछा गया कि कांग्रेस ही कांग्रेस को हराने का काम करती है। इस पर दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है अगर गुटबाजी और भीतरघात होता है तो वह भाजपा में होता है। हिसार में रणजीत चौटाला ने कहा मैं भीतरघात से हारा। रणजीत चौटाला से पूछो कुलदीप बिश्नोई और कैप्टन अभिमन्यु ने कितनी मदद की। इसी तरह राव इंद्रजीत से पूछना चाहिए। मोहन लाल बड़ौली से पूछना चाहिए सोनीपत में भाजपा नेताओं ने उनकी कितनी मदद की। पत्रकारों को BJP से सवाल करने चाहिए। हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पूरी तरह कांग्रेस एकजुट है। विनेश के फैसले से पहले IOC के बयान पर जताई हैरानी
दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश फोगाट के ऊपर IOC के पल्ला झाड़ने के बयान की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विनेश के फैसले पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में सुनवाई होनी है तब एक दिन पहले IOC का यह कहना कि विनेश को लेकर हमारी कोई भूमिका नहीं थी। यह बयान बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण और इसकी टाइमिंग गलत है। इस बयान का कोर्ट के फैसले पर असर पड़ सकता है। सरकार की पहले दिन से ही मंशा गलत रही है। विनेश पहले सरकार से लड़ी, फिर सिस्टम से लड़ी और अब फिर ओलिंपिक में लड़कर जीती। विनेश अपने आप में मिसाल है, इसलिए लोगों की भावनाएं उसके साथ हैं। हुड्डा ने जो राज्यसभा भेजने की बात कही इससे मैं सहमत हूं। बाकी दलों को इसके लिए आगे आना चाहिए।