‘पापा मुझे माफ कर देना…’, सुसाइड नोट लिख शादी से पहले युवती ने प्रेमी के साथ की आत्महत्या

‘पापा मुझे माफ कर देना…’, सुसाइड नोट लिख शादी से पहले युवती ने प्रेमी के साथ की आत्महत्या

<p style=”text-align: justify;”><strong>Barabanki News:</strong> बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र में पिछले सोमवार को अपनी शादी के दौरान कथित तौर पर घर से भागी एक युवती और उसके प्रेमी के शव बुधवार को फंदे से लटके मिले. इसकी जानकारी पुलिस ने खुद दी है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत ने घटनास्थल का जायजा लिया साक्ष्य एकत्रित कर मृतकों के परिजन से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने बताया कि लालपुर मजरे भरथीपुर गांव में बुधवार की सुबह आम के बाग में एक युवक और युवती के शव एक ही साड़ी के फंदे से लटके मिले. उसने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिये. पुलिस ने बताया कि उनकी शिनाख्त शिल्पा यादव (22) और भानु प्रताप सिंह (28) के रूप मे हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा<br /></strong>उसने बताया कि पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से मृतक युवक की मोटरसाइकिल और &lsquo;सुसाइड नोट&rsquo; बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि शिल्पा यादव का विवाह पिछली पांच मई को सफदरगंज थाना क्षेत्र के प्यारेपुर सरैया गांव निवासी सुनील कुमार से होना था, लेकिन शादी वाले दिन शिल्पा कथित तौर पर भानुप्रताप सिंह के साथ भाग गयी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसने बताया कि शिल्पा के गायब होने का पता चलते ही वधू पक्ष में हड़कंप मच गया लेकिन बात संभालने के लिए शिल्पा के पिता ने अपने छोटे भाई धर्मराज की पुत्री से सुनील का विवाह करा दिया था. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में शिल्पा ने लिखा है, &lsquo;&lsquo;हम दोनों अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं. हम लोगों से जो गलती हुई है उसका पछतावा है. यह गलती क्षमा के लायक नहीं है. हमने फैसला किया कि साथ जी नहीं सकते तो साथ मर तो सकते हैं…पापा मुझे माफ कर देना.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/gonda-illegal-madrasa-on-government-school-land-administration-bulldozer-ran-sdm-instructions-ann-2939360″>सरकारी स्कूल की जमीन पर बना अवैध मदरसा ध्वस्त, SDM के निर्देश पर चला बुलडोजर</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Barabanki News:</strong> बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र में पिछले सोमवार को अपनी शादी के दौरान कथित तौर पर घर से भागी एक युवती और उसके प्रेमी के शव बुधवार को फंदे से लटके मिले. इसकी जानकारी पुलिस ने खुद दी है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत ने घटनास्थल का जायजा लिया साक्ष्य एकत्रित कर मृतकों के परिजन से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने बताया कि लालपुर मजरे भरथीपुर गांव में बुधवार की सुबह आम के बाग में एक युवक और युवती के शव एक ही साड़ी के फंदे से लटके मिले. उसने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिये. पुलिस ने बताया कि उनकी शिनाख्त शिल्पा यादव (22) और भानु प्रताप सिंह (28) के रूप मे हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा<br /></strong>उसने बताया कि पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से मृतक युवक की मोटरसाइकिल और &lsquo;सुसाइड नोट&rsquo; बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि शिल्पा यादव का विवाह पिछली पांच मई को सफदरगंज थाना क्षेत्र के प्यारेपुर सरैया गांव निवासी सुनील कुमार से होना था, लेकिन शादी वाले दिन शिल्पा कथित तौर पर भानुप्रताप सिंह के साथ भाग गयी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसने बताया कि शिल्पा के गायब होने का पता चलते ही वधू पक्ष में हड़कंप मच गया लेकिन बात संभालने के लिए शिल्पा के पिता ने अपने छोटे भाई धर्मराज की पुत्री से सुनील का विवाह करा दिया था. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में शिल्पा ने लिखा है, &lsquo;&lsquo;हम दोनों अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं. हम लोगों से जो गलती हुई है उसका पछतावा है. यह गलती क्षमा के लायक नहीं है. हमने फैसला किया कि साथ जी नहीं सकते तो साथ मर तो सकते हैं…पापा मुझे माफ कर देना.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/gonda-illegal-madrasa-on-government-school-land-administration-bulldozer-ran-sdm-instructions-ann-2939360″>सरकारी स्कूल की जमीन पर बना अवैध मदरसा ध्वस्त, SDM के निर्देश पर चला बुलडोजर</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकारी स्कूल की जमीन पर बना अवैध मदरसा ध्वस्त, SDM के निर्देश पर चला बुलडोजर