मेरठ पुलिस का चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है। PRV पर तैनात पुलिस वालों ने एक पार्टी में जाने के लिए मास्टर प्लान बनाया। खुद ही फर्जी बवाल की सूचना दी। कहा-झगड़ा हो गया है। जहां प्राइवेट पार्टी होनी थी, वहां की लोकेशन बता दी। इसके बाद कंट्रोल रूम मैसेज सर्कुलेट होते ही, खुद को मौके पर हाजिर दिखाते हुए पार्टी के लिए निकल गए। पार्टी में पहुंचते ही पुलिस वालों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी- यहां सबकुछ सामान्य है, कंट्रोल में है। कुछ नहीं हुआ है। मामूली विवाद था। जो सॉल्व हो गया है। इसके बाद सभी पुलिस वाले पार्टी इंजॉय करने लगे। सरकारी गाड़ी की हनक दिखाई, खूब जश्न मनाया पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब UP-112 हेड ऑफिस से मेरठ SSP से घटना के संदर्भ में फीडबैक मांगा। इसके बाद SSP ने जांच बैठा दी। इस जांच में यह सामने आया कि पीआरवी में तैनात 4 सिपाहियों को पार्टी के लिए इनवाइट किया गया था। यह लोग सरकारी गाड़ी से पहुंचे। इसके बाद इन्होंने खूब जश्न मनाया। पूरा मामला मवाना थाना क्षेत्र से जुड़ा है। डायल-112 के हेड कॉन्स्टेबल यशपाल सिंह, कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार और राजन को सस्पेंड किया गया है। जानकारी मुताबिक- इन चारों ने घटना के बारे में कबूल करते हुए माफी मांगी है। राह चलते आदमी से लिया फोन, बोले- जल्दी आओ SSP विपिन ताडा से मिले निर्देश के बाद मवाना थाना पुलिस ने जांच की। कंट्रोल रूम को जिस फोन नंबर से कॉल आई थी। उस आदमी को दोबारा फोन किया गया। उससे फीडबैक मांगा गया। पूछा गया कि आपने जो सूचना दी, क्या पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। इसके बाद आदमी ने पूरी घटना के बारे में बताया। उसने कहा- मैं अपने घर जा रहा था। तभी पुलिस की डायल-112 गाड़ी रुकी। एक सिपाही ने मुझसे कहा कि हमारे फोन में नेटवर्क नहीं है। इमरजेंसी है, बात करवा दो। उस आदमी ने आगे बताया- मैंने पुलिस वालों को फोन दे दिया। इसके बाद उन्होंने कहां फोन किया, क्यों फोन किया, यह मैं नहीं जानता। करीब 5 मिनट बाद मुझे मेरा फोन वापस देते हुए, एक सिपाही ने थैंक्यू कहा। हमारे यहां तो कोई झगड़ा नहीं हुआ था। मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने चारों पुलिस वालों को शो काज किया। इसके बाद उन चारों को सस्पेंड कर दिया गया। दिन में चौराहे पर बैठने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मी को भी किया सस्पेंड
इन चारों के अलावा एसएसपी विपिन ताडा ने बुधवार दोपहर को मेरठ के मेघदूत चौराहे पर सड़क पर बैठने वाले ट्रैफिक सिपाही दीपक कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है। दीपक कुमार के सड़क पर बैठने के कारण आधा घंटे तक काफी ड्रामा हुआ था। ……………………. यह खबर भी पढ़ें मेरठ में रिटायर्ड प्रोफेसर पति-पत्नी से 3.10 करोड़ की ठगी मेरठ में साइबर ठगों ने रिटायर प्रोफेसर पति-पत्नी से 3.10 करोड़ रुपए ठग लिए। आरोपियों ने वॉट्सऐप पर शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफा का झांसा दिया। जब दंपती को ठगी का पता चला तब तक सारी रकम खाते से निकल चुकी थी। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ पुलिस का चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है। PRV पर तैनात पुलिस वालों ने एक पार्टी में जाने के लिए मास्टर प्लान बनाया। खुद ही फर्जी बवाल की सूचना दी। कहा-झगड़ा हो गया है। जहां प्राइवेट पार्टी होनी थी, वहां की लोकेशन बता दी। इसके बाद कंट्रोल रूम मैसेज सर्कुलेट होते ही, खुद को मौके पर हाजिर दिखाते हुए पार्टी के लिए निकल गए। पार्टी में पहुंचते ही पुलिस वालों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी- यहां सबकुछ सामान्य है, कंट्रोल में है। कुछ नहीं हुआ है। मामूली विवाद था। जो सॉल्व हो गया है। इसके बाद सभी पुलिस वाले पार्टी इंजॉय करने लगे। सरकारी गाड़ी की हनक दिखाई, खूब जश्न मनाया पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब UP-112 हेड ऑफिस से मेरठ SSP से घटना के संदर्भ में फीडबैक मांगा। इसके बाद SSP ने जांच बैठा दी। इस जांच में यह सामने आया कि पीआरवी में तैनात 4 सिपाहियों को पार्टी के लिए इनवाइट किया गया था। यह लोग सरकारी गाड़ी से पहुंचे। इसके बाद इन्होंने खूब जश्न मनाया। पूरा मामला मवाना थाना क्षेत्र से जुड़ा है। डायल-112 के हेड कॉन्स्टेबल यशपाल सिंह, कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार और राजन को सस्पेंड किया गया है। जानकारी मुताबिक- इन चारों ने घटना के बारे में कबूल करते हुए माफी मांगी है। राह चलते आदमी से लिया फोन, बोले- जल्दी आओ SSP विपिन ताडा से मिले निर्देश के बाद मवाना थाना पुलिस ने जांच की। कंट्रोल रूम को जिस फोन नंबर से कॉल आई थी। उस आदमी को दोबारा फोन किया गया। उससे फीडबैक मांगा गया। पूछा गया कि आपने जो सूचना दी, क्या पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। इसके बाद आदमी ने पूरी घटना के बारे में बताया। उसने कहा- मैं अपने घर जा रहा था। तभी पुलिस की डायल-112 गाड़ी रुकी। एक सिपाही ने मुझसे कहा कि हमारे फोन में नेटवर्क नहीं है। इमरजेंसी है, बात करवा दो। उस आदमी ने आगे बताया- मैंने पुलिस वालों को फोन दे दिया। इसके बाद उन्होंने कहां फोन किया, क्यों फोन किया, यह मैं नहीं जानता। करीब 5 मिनट बाद मुझे मेरा फोन वापस देते हुए, एक सिपाही ने थैंक्यू कहा। हमारे यहां तो कोई झगड़ा नहीं हुआ था। मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने चारों पुलिस वालों को शो काज किया। इसके बाद उन चारों को सस्पेंड कर दिया गया। दिन में चौराहे पर बैठने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मी को भी किया सस्पेंड
इन चारों के अलावा एसएसपी विपिन ताडा ने बुधवार दोपहर को मेरठ के मेघदूत चौराहे पर सड़क पर बैठने वाले ट्रैफिक सिपाही दीपक कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है। दीपक कुमार के सड़क पर बैठने के कारण आधा घंटे तक काफी ड्रामा हुआ था। ……………………. यह खबर भी पढ़ें मेरठ में रिटायर्ड प्रोफेसर पति-पत्नी से 3.10 करोड़ की ठगी मेरठ में साइबर ठगों ने रिटायर प्रोफेसर पति-पत्नी से 3.10 करोड़ रुपए ठग लिए। आरोपियों ने वॉट्सऐप पर शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफा का झांसा दिया। जब दंपती को ठगी का पता चला तब तक सारी रकम खाते से निकल चुकी थी। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर