पावरकॉम मेंटेनेंस के नाम पर लगा रहा रोजाना 4 से 6 घंटे के पावर कट, पानी की किल्लत से जूझते रहे लोग

पावरकॉम मेंटेनेंस के नाम पर लगा रहा रोजाना 4 से 6 घंटे के पावर कट, पानी की किल्लत से जूझते रहे लोग

भास्कर न्यूज | लुधियाना बुधवार को देर रात जस्सियां गांव स्थित ठेके से शराब पीकर निकले ट्रक ड्राइवर ने पास में मौजूद ट्रांसफार्मर में ट्रक से टक्कर मार दी। इस कारण पोल सहित ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया और तारे टूट कर भी नीचे गिर गई। तारों के बीच में ट्रक भी फंस गया। ट्रक ड्राइवर मौके से भाग नहीं सका। घटना बुधवार रात 11 बजे के करीब की है। बिजली मुलाजिमों को वीरवार सुबह 10 बजे इसकी सूचना मिली कि गुरु हर राय फीडर को एक्सीडेंट के चलते बंद करवाया गया है। मौके पर पहुंचे बिजली मुलाजिमों ने हुए नुकसान का एस्टीमेट बनाया जिसमें पावरकॉम को 1 लाख 25 हजार का नुकसान हुआ है। 20 घंटे बाद इलाके की बिजली बहाल की गई। फाउंटेन चौक के एक्सईएन गुरमनप्रीत सिंह ने बताया कि घटना देर रात की है और उन्हें सुबह इस बारे में जानकारी मिली। आस पास के इलाकों में बिजली बहाल कर दी गई थी। परंतु जिस जगह पर ट्रांसफार्मर गिरा था वहां पर वीरवार शाम 7.30 बजे के बाद बिजली बहाल करवाई गई। हादसे में बिजली के पोल गिर गए थे जिससे इंसुलेटर, स्विच व तारों का नुकसान हुआ था। ड्राइवर से हुई नुकसान की भरपाई कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर द्वारा शराब पी रखी थी और ट्रक बैक करते समय ट्रांसफार्मर में जोर से टकरा गया था। {लुधियाना अर्बन एस्टेट फेस-1 मकान नंबर 2000 से 2200, 2700 से 3000 और सीआरपी कालोनी, राम लाल बसीन स्कूल वाली आधी गली, एलआईजी फ्लैट फेस-1, एमजीएम स्कूल सुबह 11 बजे से शाम 5.37 तक बिजली प्रभावित रही। {माया नगर एरिया, रोज एन्लेव, घुमारमंडी एरिया, संत नगर सुबह 10 .15 बजे से दोपहर 2.30 तक प्रभावित रहा। {कुंती नगर, महादेव नगर, सतगुरु नगर, एमजेके नगर, बापू मार्किट, गुरमेल नगर, हरपाल नगर, मुख्तयार नगर, सत्संग घर रोड, जसपाल बांगड़, गांव लोहारा, न्यू आजाद नगर, पिपल चौक, गुरबचन नगर, गिल कालोनी, सुंदर नगर, ज्ञान चंद नगर, गुरमेल नगर, आजाद नगर, सुखदेव नगर, शिव मंदिर कालोनी, इंडियन स्कूल सुबह 10 बजे से 3.35 तक बिजली प्रभावित रही। भास्कर न्यूज|लुधियाना महानगर में रोजाना 4 से 6 घंटे के पावरकट लगाए जा रहे हैं। लोगों को इस संबंधी सूचना समय पर न मिलने के कारण बिजली व पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। जहां विभाग द्वारा लोगों को बिजली कट संबंधी पहले ही सूचित कर दिया जाता था वहां अब लोगों को इस संबंधी कोई जानकारी नहीं होती। हालांकि चीफ इंजीनियर जगदेव हांस के मुताबिक गर्मियों की पहले ही तैयारियां पावरकॉम द्वारा शुरू कर दी गई है। जिस लिए सर्दियों में ही मेंटेनेंस के लिए कट लगाए जा रहे हैं। ताकि गर्मियों में लोगों को परेशान न होना पड़े। इसमें जंपर व अन्य ज़रुरत का सामान बदला जा रहा है। न्यू किचलू नगर ए टू जेड ब्लॉक, गोविंद गोधाम, अल्टोस नगर, राजा गार्डन, ग्रीन सिटी, न्यू कृष्णा नगर, बसंत नगर, प्रताप सिंह वाला, बालाजी नगर, जैन कालोनी, वर्धमान वाटिका, जीटीबी होम्स, हंबड़ां रोड, प्रीत विहार, गोल्डन एवन्यू, कृष्णा नगर, द्वारका एन्कलेव, न्यू दशमेश नगर में दोपहर 12.30 से शाम 6.15 तक बिजली गुल रही। ललतों कलां, ललतों खुर्द, झांडे, ठाकुर कालोनी, इस्ट विला कालोनी, मार्बल मार्किट, आनंद इनक्लेव में दोपहर 1:30 बजे से 2.45 तक बिजली बंद रही। {डिवीजन कितनी शिकायतें हल {सिटी सेंटर 203 41 {फोकल पॉइंट 1285 154 {सीएमसी 254 56 {सुंदर नगर 701 168 {सिटी वेस्ट 1213 279 {माडल टाउन 891 78 {जनता नगर 505 91 {एस्टेट 441 59 {अग्र नगर 1625 2798 (पुरानी भी) इतनी आई शिकायतें: वीरवार को विभिन्न डिवीजनों में 7118 शिकायतें दर्ज करवाई गईं। जिसमें से 3724 शिकायतें शाम 6 बजे तक हल कर दी गईं। जबकि 3394 शिकायतों का निपटारा करने के लिए मुलाजिम डटे रहे भास्कर न्यूज | लुधियाना बुधवार को देर रात जस्सियां गांव स्थित ठेके से शराब पीकर निकले ट्रक ड्राइवर ने पास में मौजूद ट्रांसफार्मर में ट्रक से टक्कर मार दी। इस कारण पोल सहित ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया और तारे टूट कर भी नीचे गिर गई। तारों के बीच में ट्रक भी फंस गया। ट्रक ड्राइवर मौके से भाग नहीं सका। घटना बुधवार रात 11 बजे के करीब की है। बिजली मुलाजिमों को वीरवार सुबह 10 बजे इसकी सूचना मिली कि गुरु हर राय फीडर को एक्सीडेंट के चलते बंद करवाया गया है। मौके पर पहुंचे बिजली मुलाजिमों ने हुए नुकसान का एस्टीमेट बनाया जिसमें पावरकॉम को 1 लाख 25 हजार का नुकसान हुआ है। 20 घंटे बाद इलाके की बिजली बहाल की गई। फाउंटेन चौक के एक्सईएन गुरमनप्रीत सिंह ने बताया कि घटना देर रात की है और उन्हें सुबह इस बारे में जानकारी मिली। आस पास के इलाकों में बिजली बहाल कर दी गई थी। परंतु जिस जगह पर ट्रांसफार्मर गिरा था वहां पर वीरवार शाम 7.30 बजे के बाद बिजली बहाल करवाई गई। हादसे में बिजली के पोल गिर गए थे जिससे इंसुलेटर, स्विच व तारों का नुकसान हुआ था। ड्राइवर से हुई नुकसान की भरपाई कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर द्वारा शराब पी रखी थी और ट्रक बैक करते समय ट्रांसफार्मर में जोर से टकरा गया था। {लुधियाना अर्बन एस्टेट फेस-1 मकान नंबर 2000 से 2200, 2700 से 3000 और सीआरपी कालोनी, राम लाल बसीन स्कूल वाली आधी गली, एलआईजी फ्लैट फेस-1, एमजीएम स्कूल सुबह 11 बजे से शाम 5.37 तक बिजली प्रभावित रही। {माया नगर एरिया, रोज एन्लेव, घुमारमंडी एरिया, संत नगर सुबह 10 .15 बजे से दोपहर 2.30 तक प्रभावित रहा। {कुंती नगर, महादेव नगर, सतगुरु नगर, एमजेके नगर, बापू मार्किट, गुरमेल नगर, हरपाल नगर, मुख्तयार नगर, सत्संग घर रोड, जसपाल बांगड़, गांव लोहारा, न्यू आजाद नगर, पिपल चौक, गुरबचन नगर, गिल कालोनी, सुंदर नगर, ज्ञान चंद नगर, गुरमेल नगर, आजाद नगर, सुखदेव नगर, शिव मंदिर कालोनी, इंडियन स्कूल सुबह 10 बजे से 3.35 तक बिजली प्रभावित रही। भास्कर न्यूज|लुधियाना महानगर में रोजाना 4 से 6 घंटे के पावरकट लगाए जा रहे हैं। लोगों को इस संबंधी सूचना समय पर न मिलने के कारण बिजली व पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। जहां विभाग द्वारा लोगों को बिजली कट संबंधी पहले ही सूचित कर दिया जाता था वहां अब लोगों को इस संबंधी कोई जानकारी नहीं होती। हालांकि चीफ इंजीनियर जगदेव हांस के मुताबिक गर्मियों की पहले ही तैयारियां पावरकॉम द्वारा शुरू कर दी गई है। जिस लिए सर्दियों में ही मेंटेनेंस के लिए कट लगाए जा रहे हैं। ताकि गर्मियों में लोगों को परेशान न होना पड़े। इसमें जंपर व अन्य ज़रुरत का सामान बदला जा रहा है। न्यू किचलू नगर ए टू जेड ब्लॉक, गोविंद गोधाम, अल्टोस नगर, राजा गार्डन, ग्रीन सिटी, न्यू कृष्णा नगर, बसंत नगर, प्रताप सिंह वाला, बालाजी नगर, जैन कालोनी, वर्धमान वाटिका, जीटीबी होम्स, हंबड़ां रोड, प्रीत विहार, गोल्डन एवन्यू, कृष्णा नगर, द्वारका एन्कलेव, न्यू दशमेश नगर में दोपहर 12.30 से शाम 6.15 तक बिजली गुल रही। ललतों कलां, ललतों खुर्द, झांडे, ठाकुर कालोनी, इस्ट विला कालोनी, मार्बल मार्किट, आनंद इनक्लेव में दोपहर 1:30 बजे से 2.45 तक बिजली बंद रही। {डिवीजन कितनी शिकायतें हल {सिटी सेंटर 203 41 {फोकल पॉइंट 1285 154 {सीएमसी 254 56 {सुंदर नगर 701 168 {सिटी वेस्ट 1213 279 {माडल टाउन 891 78 {जनता नगर 505 91 {एस्टेट 441 59 {अग्र नगर 1625 2798 (पुरानी भी) इतनी आई शिकायतें: वीरवार को विभिन्न डिवीजनों में 7118 शिकायतें दर्ज करवाई गईं। जिसमें से 3724 शिकायतें शाम 6 बजे तक हल कर दी गईं। जबकि 3394 शिकायतों का निपटारा करने के लिए मुलाजिम डटे रहे   पंजाब | दैनिक भास्कर