‘पिस्टल लेकर आऊंगा, फिर निपटूंगा’:प्रयागराज में वकील को गोली मारने से पहले मिली थी धमकी, तालाब के विवाद की कर रहे थे पैरवी

‘पिस्टल लेकर आऊंगा, फिर निपटूंगा’:प्रयागराज में वकील को गोली मारने से पहले मिली थी धमकी, तालाब के विवाद की कर रहे थे पैरवी

मेरे भाई मानसिंह को तालाब की जमीन की पैरवी करने पर पाटीदार अनिल यादव ने गोली मारने की धमकी दी। और दूसरे दिन ही उन्होंने मेरे भाई मानसिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। यह कहना है प्रयागराज में गोली से गंभीर घायल मानसिंह के भाई मुलायम सिंह का। वह कहते हैं मेरा व मेरे परिवार का तालाब की जमीन से कोई लेना देना नहीं था। मेरा भाई तो वकील होने के कारण मामले की पैरवी कर रहा था और जीतने भी वाला था। प्रयागराज में शनिवार को सोरांव में मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंग्रिया का पूरा गांव निवासी मानसिंह यादव को बाइक से आए बदमाशों ने गोली मार दी थी। भाई ने परिवार के ही अनिल यादव समेत 7 नामजद पर FIR कराई है। रात में मानसिंह के सीने में फंसी गोली ढाई घंटे ऑपरेशन कर निकाली गई। एडीसीपी और उनके स्टाफ ने खून देकर जान बचाई। दैनिक भास्कर मामले की हकीकत जानने उनके गांव पहुंचा, जानिए जानलेवा हमले की असली वजह- पहले जानिए क्या है तालाब पर कब्जे का विवाद प्रयागराज शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंग्रिया का पूरा गांव में फूल चंद्र यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। वह पेशे से किसान हैं। उनके चार बेटे हैं—सबसे बड़े मुलायम सिंह यादव, समाजसेवी हैं। उनसे छोटे मान सिंह यादव (इनको गोली मारी गई) जनपद न्यायालय में वकील हैं। अजय यादव और वीरेंद्र यादव खेती-बाड़ी में पिता का हाथ बंटाते हैं। वहीं, अनिल यादव (इन पर गोली मारने का आरोप है) जो मान सिंह यादव के पट्टीदार (चचेरे भाई) और पड़ोसी हैं, उनका परिवार भी वहीं रहता है। अनिल के भाई सुनील यादव आरपीएफ में दरोगा हैं। जिनकी तैनाती प्रयागराज से बाहर है। कोर्ट में पैरवी से नाराज लोगों पर गोली फायरिंग का आरोप गांव से करीब 700 मीटर दूर एक सरकारी तालाब है, जिसे विशाल धूरिया नामक व्यक्ति को मछली पालन हेतु आवंटित किया गया था। लेकिन तालाब पर अनिल यादव और उनके परिवार ने कब्जा कर लिया था, यह कहते हुए कि यह उनकी पुश्तैनी जमीन है। मुकदमा दर्ज कराने वाले मुलायम सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार को थाना सोरांव परिसर में तालाब के मुद्दे पर क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर पंचायत हुई थी। पंचायत में राजस्व रिपोर्ट के मुताबिक तालाब को खाली कराकर पीड़ित विशाल धूरिया को कब्जा दिलाने की बात तय हुई थी। “पिस्टल लेकर आऊंगा, फिर निपटूंगा” पंचायत खत्म होने के बाद, गांव के सुनील यादव (आरपीएफ में दरोगा) ने अनिल यादव का पक्ष लेते हुए कहा, “मान सिंह यादव, तुम्हारे लिए नौकरी छोड़कर पिस्टल लेकर आऊंगा, फिर निपटूंगा।” और शनिवार को मेरे भाई को गोली मार दी गई। मेरे भाई जिला न्यायालय में एडवोकेट हैं और अपने मुवक्किल के लिए पैरवी कर रहे थे। हमें न तो जमीन से कोई मतलब है और न ही तालाब से। वारदात के 8 घंटे बाद दर्ज हुआ मुकदमा
मुलायम सिंह यादव के अनुसार, छोटे भाई पर हुआ हमला एक सुनियोजित साजिश थी। उन्होंने थाना पुलिस को तहरीर देकर अनिल यादव, जगत नारायण, लालजी, राजू, राहुल, रवि, रंजीत समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। दैनिक भास्कर ने आरोपी परिवार से संपर्क करने की कोशिश की, तो पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से कोई भी बोलने को तैयार नहीं हुआ। ढ़ाई घंटे चला आपरेशन से निकली सीने में फंसी गोली एसआरएन अस्पताल के डॉ. बद्री विशाल सिंह ने बताया कि मानसिंह जब यहां आए थे उनकी हालत काफी गंभीर थी। काफी ब्लड निकल चुका था। उस समय पर पुलिस कर्मियों के ब्लड देने से ऑपरेशन शुरू हो पाया और करीब ढाई घंटे के ऑपरेशन के बाद शरीर में फंसी गोली निकालकर जान बचाई जा सकी। कल एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा ने खुद रक्तदान करने की पहल की। इसके बाद उनके ड्राइवर एचसीपी राकेश मौर्य, हमराही एचसीपी सागर पोरवाल, कॉन्स्टेबल आलोक यादव और संदीप कुमार ने मिलकर 4 यूनिट ब्लड डोनेट किया। आरोपियों की तलाश जारी, जल्दी होगी गिरफ्तारी एडीसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर घटना की असली वजह सामने लाई जाएगी। फिलहाल वैज्ञानिक साक्ष्य और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। अब जानिए शनिवार का पूरा घटनाक्रम प्रयागराज में बदमाशों ने दिनदहाड़े वकील को गोली मार दी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने कोर्ट जा रहे वकील को रोका। इसके बाद सीने में दो गोलियां मार दीं। आसपास के लोग फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे तो बदमाश फरार हो गए। वकील 20 मिनट तक जमीन पर तड़पते रहे। लोगों ने उनसे पूछा कि किसने गोली मारी। इस पर वकील ने कहा- जमीन विवाद में पड़ोसी ने फायरिंग करवाई। इसके बाद वकील को अस्पताल पहुंचाया गया। वकील की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना सोरांव थाना क्षेत्र के कल्याण शाह का पूरा गांव के पास की है। वकील मान सिंह मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंग्रिया का पूरा गांव के रहने वाले हैं। भाई ने 7 नामजद पर FIR कराई है। हमलावर 3 बाइक से आए थे। पढ़िए… गोली लगने के बाद वकील ने लोगों से क्या बताया राहगीर: आपका क्या नाम है? वकील: मानसिंह यादव राहगीर: आपको किसने मारा? वकील: अनिल वकील ने गोली चलवाई। राहगीर: अनिल वकील कौन है? वकील: हमारे बगल में रहता है। राहगीर: आपके मोबाइल का पासवर्ड क्या है? वकील: 2025 है। मेरे घरवालों को फोन कर दो। राहगीर: आपके गांव का नाम क्या है? वकील: किंग्रिया का पूरा गांव। इतना बताते-बताते वकील मान सिंह बेहोश हो जाते हैं। कुछ देर में एंबुलेंस पहुंचती है और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जाता है। —— यह खबर भी पढ़िए सीमा हैदर पर गुजरात से आए युवक ने हमला किया:घर में घुसकर गला दबाया, थप्पड़ मारे; बोला-सीमा ने मेरे ऊपर काला जादू किया नोएडा में पाकिस्तानी सीमा हैदर पर युवक ने हमला कर दिया। शनिवार शाम को गुजरात से एक युवक सीमा के घर पहुंचा। मेन गेट पर जोर-जोर से पैर मारे, फिर अंदर घुसते ही सीमा का गला दबाने लगा। उसने सीमा को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए। घटना से सीमा हैदर घबरा गईं और शोर मचा दिया। शोर सुनते ही उनके परिजन मौके पर पहुंचे। हमलावर को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। सीमा हैदर ने अफसरों को घटना की जानकारी दी। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सीमा ने उस पर काला जादू कर दिया है। पूरी खबर पढ़िए मेरे भाई मानसिंह को तालाब की जमीन की पैरवी करने पर पाटीदार अनिल यादव ने गोली मारने की धमकी दी। और दूसरे दिन ही उन्होंने मेरे भाई मानसिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। यह कहना है प्रयागराज में गोली से गंभीर घायल मानसिंह के भाई मुलायम सिंह का। वह कहते हैं मेरा व मेरे परिवार का तालाब की जमीन से कोई लेना देना नहीं था। मेरा भाई तो वकील होने के कारण मामले की पैरवी कर रहा था और जीतने भी वाला था। प्रयागराज में शनिवार को सोरांव में मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंग्रिया का पूरा गांव निवासी मानसिंह यादव को बाइक से आए बदमाशों ने गोली मार दी थी। भाई ने परिवार के ही अनिल यादव समेत 7 नामजद पर FIR कराई है। रात में मानसिंह के सीने में फंसी गोली ढाई घंटे ऑपरेशन कर निकाली गई। एडीसीपी और उनके स्टाफ ने खून देकर जान बचाई। दैनिक भास्कर मामले की हकीकत जानने उनके गांव पहुंचा, जानिए जानलेवा हमले की असली वजह- पहले जानिए क्या है तालाब पर कब्जे का विवाद प्रयागराज शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंग्रिया का पूरा गांव में फूल चंद्र यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। वह पेशे से किसान हैं। उनके चार बेटे हैं—सबसे बड़े मुलायम सिंह यादव, समाजसेवी हैं। उनसे छोटे मान सिंह यादव (इनको गोली मारी गई) जनपद न्यायालय में वकील हैं। अजय यादव और वीरेंद्र यादव खेती-बाड़ी में पिता का हाथ बंटाते हैं। वहीं, अनिल यादव (इन पर गोली मारने का आरोप है) जो मान सिंह यादव के पट्टीदार (चचेरे भाई) और पड़ोसी हैं, उनका परिवार भी वहीं रहता है। अनिल के भाई सुनील यादव आरपीएफ में दरोगा हैं। जिनकी तैनाती प्रयागराज से बाहर है। कोर्ट में पैरवी से नाराज लोगों पर गोली फायरिंग का आरोप गांव से करीब 700 मीटर दूर एक सरकारी तालाब है, जिसे विशाल धूरिया नामक व्यक्ति को मछली पालन हेतु आवंटित किया गया था। लेकिन तालाब पर अनिल यादव और उनके परिवार ने कब्जा कर लिया था, यह कहते हुए कि यह उनकी पुश्तैनी जमीन है। मुकदमा दर्ज कराने वाले मुलायम सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार को थाना सोरांव परिसर में तालाब के मुद्दे पर क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर पंचायत हुई थी। पंचायत में राजस्व रिपोर्ट के मुताबिक तालाब को खाली कराकर पीड़ित विशाल धूरिया को कब्जा दिलाने की बात तय हुई थी। “पिस्टल लेकर आऊंगा, फिर निपटूंगा” पंचायत खत्म होने के बाद, गांव के सुनील यादव (आरपीएफ में दरोगा) ने अनिल यादव का पक्ष लेते हुए कहा, “मान सिंह यादव, तुम्हारे लिए नौकरी छोड़कर पिस्टल लेकर आऊंगा, फिर निपटूंगा।” और शनिवार को मेरे भाई को गोली मार दी गई। मेरे भाई जिला न्यायालय में एडवोकेट हैं और अपने मुवक्किल के लिए पैरवी कर रहे थे। हमें न तो जमीन से कोई मतलब है और न ही तालाब से। वारदात के 8 घंटे बाद दर्ज हुआ मुकदमा
मुलायम सिंह यादव के अनुसार, छोटे भाई पर हुआ हमला एक सुनियोजित साजिश थी। उन्होंने थाना पुलिस को तहरीर देकर अनिल यादव, जगत नारायण, लालजी, राजू, राहुल, रवि, रंजीत समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। दैनिक भास्कर ने आरोपी परिवार से संपर्क करने की कोशिश की, तो पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से कोई भी बोलने को तैयार नहीं हुआ। ढ़ाई घंटे चला आपरेशन से निकली सीने में फंसी गोली एसआरएन अस्पताल के डॉ. बद्री विशाल सिंह ने बताया कि मानसिंह जब यहां आए थे उनकी हालत काफी गंभीर थी। काफी ब्लड निकल चुका था। उस समय पर पुलिस कर्मियों के ब्लड देने से ऑपरेशन शुरू हो पाया और करीब ढाई घंटे के ऑपरेशन के बाद शरीर में फंसी गोली निकालकर जान बचाई जा सकी। कल एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा ने खुद रक्तदान करने की पहल की। इसके बाद उनके ड्राइवर एचसीपी राकेश मौर्य, हमराही एचसीपी सागर पोरवाल, कॉन्स्टेबल आलोक यादव और संदीप कुमार ने मिलकर 4 यूनिट ब्लड डोनेट किया। आरोपियों की तलाश जारी, जल्दी होगी गिरफ्तारी एडीसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर घटना की असली वजह सामने लाई जाएगी। फिलहाल वैज्ञानिक साक्ष्य और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। अब जानिए शनिवार का पूरा घटनाक्रम प्रयागराज में बदमाशों ने दिनदहाड़े वकील को गोली मार दी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने कोर्ट जा रहे वकील को रोका। इसके बाद सीने में दो गोलियां मार दीं। आसपास के लोग फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे तो बदमाश फरार हो गए। वकील 20 मिनट तक जमीन पर तड़पते रहे। लोगों ने उनसे पूछा कि किसने गोली मारी। इस पर वकील ने कहा- जमीन विवाद में पड़ोसी ने फायरिंग करवाई। इसके बाद वकील को अस्पताल पहुंचाया गया। वकील की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना सोरांव थाना क्षेत्र के कल्याण शाह का पूरा गांव के पास की है। वकील मान सिंह मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंग्रिया का पूरा गांव के रहने वाले हैं। भाई ने 7 नामजद पर FIR कराई है। हमलावर 3 बाइक से आए थे। पढ़िए… गोली लगने के बाद वकील ने लोगों से क्या बताया राहगीर: आपका क्या नाम है? वकील: मानसिंह यादव राहगीर: आपको किसने मारा? वकील: अनिल वकील ने गोली चलवाई। राहगीर: अनिल वकील कौन है? वकील: हमारे बगल में रहता है। राहगीर: आपके मोबाइल का पासवर्ड क्या है? वकील: 2025 है। मेरे घरवालों को फोन कर दो। राहगीर: आपके गांव का नाम क्या है? वकील: किंग्रिया का पूरा गांव। इतना बताते-बताते वकील मान सिंह बेहोश हो जाते हैं। कुछ देर में एंबुलेंस पहुंचती है और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जाता है। —— यह खबर भी पढ़िए सीमा हैदर पर गुजरात से आए युवक ने हमला किया:घर में घुसकर गला दबाया, थप्पड़ मारे; बोला-सीमा ने मेरे ऊपर काला जादू किया नोएडा में पाकिस्तानी सीमा हैदर पर युवक ने हमला कर दिया। शनिवार शाम को गुजरात से एक युवक सीमा के घर पहुंचा। मेन गेट पर जोर-जोर से पैर मारे, फिर अंदर घुसते ही सीमा का गला दबाने लगा। उसने सीमा को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए। घटना से सीमा हैदर घबरा गईं और शोर मचा दिया। शोर सुनते ही उनके परिजन मौके पर पहुंचे। हमलावर को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। सीमा हैदर ने अफसरों को घटना की जानकारी दी। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सीमा ने उस पर काला जादू कर दिया है। पूरी खबर पढ़िए   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर