मेरठ में पिस्टल से केक काटकर बर्थडे मनाने का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में पिस्टल से केक काटने वाले युवक सहित फायरिंग करने वाले युवकों पर पुलिस ने मुकदमा कर लिया है। मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां युवकों ने पहले पिस्टल से केक काटा फिर फायरिंग करते हुए वीडियो बनाकर शेयर किया। पुलिस युवकों की तलाश में दबिश दे रही है। 14 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा कि एक केक कार की बोनट पर रखा है। हाथ में एक युवक पिस्टल लिए है। साथ में 6-7 और लड़के हैं। सॉन्ग बज रहा- तू सिखावेगी तमीज हम बड़े बदतमीज… तेरी गोरी-सी जवानी तो मैं क्या करूं… इतने में युवक पिस्टल से केक काटता है। फिर उसी पिस्टल से फायर करता है।
7 सेकेंड में 7 राउंड फायरिंग की
दोस्त भी फायर करते हैं। वीडियो में एक पिस्टल और एक तमंचा दिख रहा है। 8 सेकेंड से 14 तक कुल 7 राउंड फायरिंग हो रही है। ये सब एक घर के सामने हो रहा है। वीडियो के अलावा 3 युवकों की तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें एक युवक फोन पर बात करते हुए दिख रहा। दूसरा सो रहा तो तीसरा बैठा है। साथ में एक पिस्टल और 2 तमंचे रखे हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि वही युवक हैं, जिन्होंने केक काटकर फायरिंग की। युवकों की तलाश में जुटी पुलिस
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के आदेश पर युवकों पर मुकदमा लिखा गया। खुलासा हुआ कि विशाल जाट निवासी कंकरखेड़ा, बंटी जाट (विशाल का भाई), निशुल जाट, वंश उज्जवल, द्रोण पंवार समेत अन्य युवकों ने फायरिंग करते हुए यह वीडियो बनाई थी। इनकी तलाश में टीम ने दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। पता किया जा रहा है यह वीडियो कहां बनाई गई थी। हथियार बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है। मेरठ में पिस्टल से केक काटकर बर्थडे मनाने का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में पिस्टल से केक काटने वाले युवक सहित फायरिंग करने वाले युवकों पर पुलिस ने मुकदमा कर लिया है। मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां युवकों ने पहले पिस्टल से केक काटा फिर फायरिंग करते हुए वीडियो बनाकर शेयर किया। पुलिस युवकों की तलाश में दबिश दे रही है। 14 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा कि एक केक कार की बोनट पर रखा है। हाथ में एक युवक पिस्टल लिए है। साथ में 6-7 और लड़के हैं। सॉन्ग बज रहा- तू सिखावेगी तमीज हम बड़े बदतमीज… तेरी गोरी-सी जवानी तो मैं क्या करूं… इतने में युवक पिस्टल से केक काटता है। फिर उसी पिस्टल से फायर करता है।
7 सेकेंड में 7 राउंड फायरिंग की
दोस्त भी फायर करते हैं। वीडियो में एक पिस्टल और एक तमंचा दिख रहा है। 8 सेकेंड से 14 तक कुल 7 राउंड फायरिंग हो रही है। ये सब एक घर के सामने हो रहा है। वीडियो के अलावा 3 युवकों की तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें एक युवक फोन पर बात करते हुए दिख रहा। दूसरा सो रहा तो तीसरा बैठा है। साथ में एक पिस्टल और 2 तमंचे रखे हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि वही युवक हैं, जिन्होंने केक काटकर फायरिंग की। युवकों की तलाश में जुटी पुलिस
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के आदेश पर युवकों पर मुकदमा लिखा गया। खुलासा हुआ कि विशाल जाट निवासी कंकरखेड़ा, बंटी जाट (विशाल का भाई), निशुल जाट, वंश उज्जवल, द्रोण पंवार समेत अन्य युवकों ने फायरिंग करते हुए यह वीडियो बनाई थी। इनकी तलाश में टीम ने दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। पता किया जा रहा है यह वीडियो कहां बनाई गई थी। हथियार बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर