<p style=”text-align: justify;”><strong>Hanuman Beniwal News:</strong> राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार के मंत्री के.के. विश्नोई (KK Bishnoi) और कुछ नौकरशाहों पर 2021 की पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. शुक्रवार (2 मई) को जयपुर में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में विश्नोई और कुछ अधिकारियों ने मिलीभगत कर अभ्यर्थियों का चयन करवाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रालोप मुखिया हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि यह पूरा लेनदेन जोधपुर स्थित मंत्री के ‘व्हाइट हाउस’ में हुआ. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने दावा किया कि जब बीजेपी सत्ता में आई तो CM भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने इस मामले की जांच के नाम पर विशेष अभियोजन दल (SOG) से सिर्फ औपचारिकता निभाने का काम किया. उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री विश्नोई ने मुख्यमंत्री को सरकार गिरने की धमकी दी थी, जिससे दबाव में आकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवाओं को भ्रमित और मेरे नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं बेनीवाल- विश्नोई</strong><br />दूसरी ओर, मंत्री के.के. विश्नोई और पूर्व BJP अध्यक्ष अशोक परनामी ने प्रदेश BJP कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इन आरोपों को सिरे से खारिज किया. बिश्नोई ने कहा, “हनुमान बेनीवाल निराधार आरोप लगाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं. वह लंबे समय से युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं और मेरे नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं.” उन्होंने ‘व्हाइट हाउस’ को सफेद धन से बना बताते हुए कहा कि बेनीवाल को अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही, उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में हनुमान</strong><br />इस विवाद के बीच बेनीवाल ने युवाओं से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार (2 मई) को जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान वह मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और सांगानेर सदर थाने ले जाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बेनीवाल की मुख्य मांगों में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPCS) का पुनर्गठन और उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द करना शामिल है. उन्होंने कहा कि आयोग के दो सदस्य जेल में हैं और SOG लगातार फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ रही है, बावजूद इसके सरकार कार्रवाई नहीं कर रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय हुई अधिकतर भर्तियों में भारी अनियमितताएं हुईं और BJP ने इन्हें रद्द करने का वादा किया था, लेकिन अब वही नेता मौन हैं. उन्होंने सभी विवादित भर्तियों की CBI जांच की मांग की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जताते हुए बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में विश्वविद्यालयों को फर्जी तरीके से जमीनें दी जा रही हैं और नकली डिग्रियां बांटी जा रही हैं. उन्होंने BJP सरकार पर आरोप लगाया कि जिस मुद्दे पर वह सत्ता में आई थी, अब उसी पर चुप्पी साधे बैठी है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Hanuman Beniwal News:</strong> राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार के मंत्री के.के. विश्नोई (KK Bishnoi) और कुछ नौकरशाहों पर 2021 की पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. शुक्रवार (2 मई) को जयपुर में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में विश्नोई और कुछ अधिकारियों ने मिलीभगत कर अभ्यर्थियों का चयन करवाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रालोप मुखिया हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि यह पूरा लेनदेन जोधपुर स्थित मंत्री के ‘व्हाइट हाउस’ में हुआ. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने दावा किया कि जब बीजेपी सत्ता में आई तो CM भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने इस मामले की जांच के नाम पर विशेष अभियोजन दल (SOG) से सिर्फ औपचारिकता निभाने का काम किया. उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री विश्नोई ने मुख्यमंत्री को सरकार गिरने की धमकी दी थी, जिससे दबाव में आकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवाओं को भ्रमित और मेरे नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं बेनीवाल- विश्नोई</strong><br />दूसरी ओर, मंत्री के.के. विश्नोई और पूर्व BJP अध्यक्ष अशोक परनामी ने प्रदेश BJP कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इन आरोपों को सिरे से खारिज किया. बिश्नोई ने कहा, “हनुमान बेनीवाल निराधार आरोप लगाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं. वह लंबे समय से युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं और मेरे नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं.” उन्होंने ‘व्हाइट हाउस’ को सफेद धन से बना बताते हुए कहा कि बेनीवाल को अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही, उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में हनुमान</strong><br />इस विवाद के बीच बेनीवाल ने युवाओं से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार (2 मई) को जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान वह मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और सांगानेर सदर थाने ले जाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बेनीवाल की मुख्य मांगों में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPCS) का पुनर्गठन और उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द करना शामिल है. उन्होंने कहा कि आयोग के दो सदस्य जेल में हैं और SOG लगातार फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ रही है, बावजूद इसके सरकार कार्रवाई नहीं कर रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय हुई अधिकतर भर्तियों में भारी अनियमितताएं हुईं और BJP ने इन्हें रद्द करने का वादा किया था, लेकिन अब वही नेता मौन हैं. उन्होंने सभी विवादित भर्तियों की CBI जांच की मांग की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जताते हुए बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में विश्वविद्यालयों को फर्जी तरीके से जमीनें दी जा रही हैं और नकली डिग्रियां बांटी जा रही हैं. उन्होंने BJP सरकार पर आरोप लगाया कि जिस मुद्दे पर वह सत्ता में आई थी, अब उसी पर चुप्पी साधे बैठी है.</p> राजस्थान पानी के मुद्दे पर CM मान ने की सर्वदलीय बैठक, बोले, ‘यह मुद्दा पंजाब की जीवन रेखा से जुड़ा है’
राजस्थान में हनुमान बेनीवाल के बयान से सनसनी! CM भजनलाल शर्मा के मंत्री पर लगाया आरोप- ‘सरकार गिराने की धमकी…’
