<p style=”text-align: justify;”><strong>Congress Attack on PM Narendra Modi Bihar Tour:</strong> बिहार के दरभंगा में एम्स के शिलान्यास को लेकर कल बुधवार (13 नवंबर) को प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उनके दौरे से पहले बिहार कांग्रेस के नेता और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर ने मंगलवार (12 नवंबर) को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे दौरे के पीछे 13 नवंबर की तारीख को लेकर हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने इसका मकसद कुछ और बताया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेश राठौर ने मंगलवार को एक्स (X) पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “कल (बुधवार) प्रधानमंत्री एम्स का शिलान्यास करने के लिए दरभंगा आ रहे हैं. वे उस एम्स का शिलान्यास करने जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री खुद कर चुके हैं. ये मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि प्रधानमंत्री जी ने खुद असम में हजारों की संख्या में जो लोग थे उस भरी सभा में उन्होंने कहा था कि उनके कार्यकाल में कहां-कहां एम्स खुल गया है. उसमें प्रधानमंत्री ने बताया था कि दरभंगा में भी एम्स खुल गया है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शिलान्यास नहीं… उपचुनाव के प्रचार में आ रहे'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे कहा, “उन्होंने (पीएम मोदी) तारीख चुनी है 13 नवंबर की, जिस दिन बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है. प्रधानमंत्री एम्स का शिलान्यास करने के लिए नहीं वे उपचुनाव के प्रचार में आ रहे हैं. प्रधानमंत्री जी आप कितनी बार भी बिहार आ जाएं, आप प्रधानमंत्री हैं आपका स्वागत है, लेकिन कम से कम झूठ तंत्र को तो बंद कीजिए. प्रचार तंत्र को तो बंद कीजिए. जिस एम्स के बारे में आप स्वयं कह चुके हैं कि दरभंगा में चल रहा है यानी उद्घाटन हो चुका है फिर आप उसका कल शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री जी आप धन्य हैं. आपको नमस्कार.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>प्रधानमंत्री जी दरभंगा में उस एम्स का शिलान्यास करेंगे इसके बारे में उन्होंने असम के भारी जनसभा में चालू होने की घोषणा कर चुके हैं l<br />यानी उद्घाटन के बाद शिलान्यास ?<br />तारीख चुने हैं 13 जिस दिन बिहार में उपचुनाव हैl<br />प्रधानमंत्री जी शिलान्यास नहीं उपचुनाव में प्रचार करने आ रहे हैं <a href=”https://t.co/LOqWC2RmpP”>pic.twitter.com/LOqWC2RmpP</a></p>
— Rajesh Rathorre (@RajeshRathorre1) <a href=”https://twitter.com/RajeshRathorre1/status/1856198353207369807?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 12, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बिहार की चार विधानसभा सीट तरारी, बेलागंज, इमागंज और रामगढ़ के लिए बुधवार को उपचुनाव होने वाला है. बीते सोमवार को ही चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार थम गया. अब पीएम मोदी जब इसी दिन बिहार आ रहे हैं तो सियासी बवाल शुरू हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-politics-rjd-shakti-singh-yadav-targeted-jdu-bjp-niitsh-kumar-asian-hockey-championship-2024-ann-2821562″>Bihar Politics: JDU-BJP में चल रहा शह-मात का खेल? RJD ने बताया बेमेल गठबंधन, दे दिया सबूत!</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Congress Attack on PM Narendra Modi Bihar Tour:</strong> बिहार के दरभंगा में एम्स के शिलान्यास को लेकर कल बुधवार (13 नवंबर) को प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उनके दौरे से पहले बिहार कांग्रेस के नेता और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर ने मंगलवार (12 नवंबर) को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे दौरे के पीछे 13 नवंबर की तारीख को लेकर हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने इसका मकसद कुछ और बताया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेश राठौर ने मंगलवार को एक्स (X) पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “कल (बुधवार) प्रधानमंत्री एम्स का शिलान्यास करने के लिए दरभंगा आ रहे हैं. वे उस एम्स का शिलान्यास करने जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री खुद कर चुके हैं. ये मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि प्रधानमंत्री जी ने खुद असम में हजारों की संख्या में जो लोग थे उस भरी सभा में उन्होंने कहा था कि उनके कार्यकाल में कहां-कहां एम्स खुल गया है. उसमें प्रधानमंत्री ने बताया था कि दरभंगा में भी एम्स खुल गया है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शिलान्यास नहीं… उपचुनाव के प्रचार में आ रहे'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे कहा, “उन्होंने (पीएम मोदी) तारीख चुनी है 13 नवंबर की, जिस दिन बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है. प्रधानमंत्री एम्स का शिलान्यास करने के लिए नहीं वे उपचुनाव के प्रचार में आ रहे हैं. प्रधानमंत्री जी आप कितनी बार भी बिहार आ जाएं, आप प्रधानमंत्री हैं आपका स्वागत है, लेकिन कम से कम झूठ तंत्र को तो बंद कीजिए. प्रचार तंत्र को तो बंद कीजिए. जिस एम्स के बारे में आप स्वयं कह चुके हैं कि दरभंगा में चल रहा है यानी उद्घाटन हो चुका है फिर आप उसका कल शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री जी आप धन्य हैं. आपको नमस्कार.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>प्रधानमंत्री जी दरभंगा में उस एम्स का शिलान्यास करेंगे इसके बारे में उन्होंने असम के भारी जनसभा में चालू होने की घोषणा कर चुके हैं l<br />यानी उद्घाटन के बाद शिलान्यास ?<br />तारीख चुने हैं 13 जिस दिन बिहार में उपचुनाव हैl<br />प्रधानमंत्री जी शिलान्यास नहीं उपचुनाव में प्रचार करने आ रहे हैं <a href=”https://t.co/LOqWC2RmpP”>pic.twitter.com/LOqWC2RmpP</a></p>
— Rajesh Rathorre (@RajeshRathorre1) <a href=”https://twitter.com/RajeshRathorre1/status/1856198353207369807?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 12, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बिहार की चार विधानसभा सीट तरारी, बेलागंज, इमागंज और रामगढ़ के लिए बुधवार को उपचुनाव होने वाला है. बीते सोमवार को ही चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार थम गया. अब पीएम मोदी जब इसी दिन बिहार आ रहे हैं तो सियासी बवाल शुरू हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-politics-rjd-shakti-singh-yadav-targeted-jdu-bjp-niitsh-kumar-asian-hockey-championship-2024-ann-2821562″>Bihar Politics: JDU-BJP में चल रहा शह-मात का खेल? RJD ने बताया बेमेल गठबंधन, दे दिया सबूत!</a></strong></p> बिहार ‘बस मार्शलों की पक्की नौकरी का मामला LG के अधीन, पॉलिसी…’, आतिशी का बड़ा बयान