पीएम मोदी का पत्र पढ़ कर कैलाश विजयवर्गीय की आंखों में आ गए आंसू, जानें अमित शाह ने मंच से क्या कहा पीएम मोदी का पत्र पढ़ कर कैलाश विजयवर्गीय की आंखों में आ गए आंसू, जानें अमित शाह ने मंच से क्या कहा मध्य प्रदेश ‘अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश’, BJP का जिक्र कर क्या बोलीं आतिशी?
Related Posts
पंजाबी युवक की कनाडा में मौत:5 साल पहले गया था विदेश, दोस्तों के साथ खाना खाते समय आया हार्ट अटैक
पंजाबी युवक की कनाडा में मौत:5 साल पहले गया था विदेश, दोस्तों के साथ खाना खाते समय आया हार्ट अटैक कनाडा गए फाजिल्का जिले के गांव कंधवाला हाजर खान निवासी एक युवक की मौत हो गई। मृतक रविंदर पाल सिंह उर्फ काका विर्क पिछले पांच वर्षों से कनाडा के टोरंटो शहर में रह रहा था। उसका आज वहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मृतक की उम्र करीब 29 साल बताई जा रही है। वह 2019 में टोरंटो गए थे और वे बीटेक सिविल डिग्री पास थे। उनके पिता दर्शन सिंह पंजाब पुलिस में सब-इंस्पेक्टर रहे हैं। जिनकी पहले ही मौत हो चुकी है। काका विरक परिवार में अपनी 2 बहनों और एक भाई से छोटे थे। उन्हें गीत लिखने और गाने का शौक था। वह कनाडा गए और यूट्यूब चैनल काका विर्क पर ‘नो मनी’ और ‘वाहे यू हेट’ शीर्षक के तहत अपने दो गाने रिकॉर्ड किए।प दोस्त के साथ खाना खाने गया था मृतक परिजनों ने बताया कि वह बीती रात अपने दोस्तों के साथ होटल में खाना खाने गये थे। भोजन के बाद सभी मित्र चले गये और काका विर्क की कार में ही मृत्यु हो गयी। जिसका पता वहां तैनात सुरक्षा गार्ड से चला। परिजनों ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और पंजाब सरकार से उनके शव को जल्द यहां लाने की गुहार लगाई है। यहां बता दें कि काका विरक की गायक शैली दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला से मिलती जुलती थी।
हिमाचल में बनी 27 दवाइयां के सैंपल फेल:सीडीएससीओ ने जारी किया अलर्ट; उद्योगों से वापस मांगा गया स्टाक, कार्रवाई से पहले उद्योगों को नोटिस जारी
हिमाचल में बनी 27 दवाइयां के सैंपल फेल:सीडीएससीओ ने जारी किया अलर्ट; उद्योगों से वापस मांगा गया स्टाक, कार्रवाई से पहले उद्योगों को नोटिस जारी हिमाचल प्रदेश में बनी 27 दवाइयां केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के मानकों पर खरी नहीं उतरीं। इनके सैंपल फेल पाए गए है। CDSCO ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया। स्टेट ड्रग कंट्रोलर ने इन उद्योगों के लिए नोटिस जारी कर दिए है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। ये दवाइयां देशभर में सप्लाई होती हैं। सैंपल फेल होने के बाद ड्रग कंट्रोलर ने हिमाचल की फार्मा कंपनियों से दवाओं का स्टॉक वापस मंगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि मानकों पर खरा न उतर पाने वाली दवाएं लोगों तक न पहुंच सके। देश में नवंबर माह में कुल 111 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इनमें 27 दवाएं हिमाचल में बनी है। इन बीमारियों में काम आने वाले दवाओं के सैंपल फेल CDSCO के अनुसार, अधिकांश दवाएं हार्ट, बीपी, एंटीबायोटिक, किडनी और एलर्जी जैसी बीमारियों से संबंधित है। इनमें ज्यादातर दवाएं बद्दी बरोटीवाला व नालागढ़ (बीबीएन) में बनी हैं। केंद्रीय लैब में हिमाचल के 16 और स्टेट लैब में 11 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए। बीबीएन की एक उद्योग ही के तीन सैंपल फेल हुए है। हैरानी इस बात की है कि इस कंपनी के इसी साल चार दवाओं के सैंपल पहले भी फेल हो चुके हैं। नियमों के तहत कार्रवाई करेंगे: ड्रग कंट्रोलर स्टेट ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं उन पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सभी दवा कंपनियों को नोटिस जारी कर दिए गए है।
मनुष्य का स्वभाव सबसे बड़ा आभूषण है
मनुष्य का स्वभाव सबसे बड़ा आभूषण है जालंधर| आर्य समाज मंदिर मॉडल टाउन जालंधर में साप्ताहिक सत्संग और यज्ञ करवाया गया। पंडित सत्य प्रकाश शास्त्री एवं पंडित बुद्धदेव वेद अलंकार ने श्रद्धालु से यज्ञ कुंड में आहुतियां डलवाई। मुख्य यजमान के रूप में शशि मेहता एवं बलदेव मेहता थे। वहीं पंडित सुरेंद्र आर्य महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जीवन पर आधारित भजन प्रस्तुत किए। मौके पर आचार्य जयप्रकाश शास्त्री , अंकुश महाजन, महेंद्र पाल आर्य, विजय कुमार, राम नरेश पाल, सुदेश भंडारी, बाला मधु, नंदिता आर्य और लता राय आदि उपस्थित रहे।