पीड़ितों ने खांबड़ा रोड पर लगाया धरना, मामला दर्ज करने की मांग

पीड़ितों ने खांबड़ा रोड पर लगाया धरना, मामला दर्ज करने की मांग

भास्कर न्यूज | जालंधर खांबड़ा में कार पार्किंग को लेकर बुधवार को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद हुई खूनी झड़प में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज न होने पर वीरवार को पीड़ितों ने धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर के दो बजे तक करीब पांच घंटे तक धरना दिया। मौके पर पहुंचे थाना सदर के एसएचओ ने पीड़ितों को मनाने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन लोग नहीं माने थे। इसके बाद दोपहर को एडीसीपी हेड क्वार्टर सुखविंदर सिंह ने पहुंचकर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तो प्रदर्शनकारियों ने धरना उठाया। पुलिस ने जमशेर चौकी में पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं। पीड़ित दविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार को उनके पोते हरजोत सिंह ने गांव में व्यक्ति को कार साइड करने के लिए कहा था, लेकिन इतनी बात पर वह उससे नाराज हो गए और पहले तो उससे माफी मंगवाने के लिए उस पर दबाव डाला इसके बाद माफी नहीं मांगी तो उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उक्त कार सवार लोग खांबड़ा चर्च से जुड़े हुए थे। हरजोत सिर्फ 13 साल का है। जब उनके पोते को पीटने की बात उनके छोटे बेटे यानी कि हरजोत के चाचा दामोदर सिंह को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए, जिन पर भी उक्त आरोपियों ने हमला िकया। इसके बाद वह भी परिवार के साथ मौके पर पहुंच गए। उक्त आरोपियों ने भी चर्च में फोन कर करीब 100 लोगों के बुला लिया। जिनके हाथों में तेजधार हथियार पकड़े हुए थे। सभी ने एक-एक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। जिसमें कई लोगों को चोटें आईं हैं। पीड़ित के अनुसार, पुलिस को शिकायत भी दी गई थी, लेकिन दबाव में उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं थाना सदर के एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी थी। वीरवार को दोपहर के बाद पीड़ित द्वारा बयान दर्ज करवाए गए हैं। इसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। भास्कर न्यूज | जालंधर खांबड़ा में कार पार्किंग को लेकर बुधवार को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद हुई खूनी झड़प में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज न होने पर वीरवार को पीड़ितों ने धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर के दो बजे तक करीब पांच घंटे तक धरना दिया। मौके पर पहुंचे थाना सदर के एसएचओ ने पीड़ितों को मनाने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन लोग नहीं माने थे। इसके बाद दोपहर को एडीसीपी हेड क्वार्टर सुखविंदर सिंह ने पहुंचकर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तो प्रदर्शनकारियों ने धरना उठाया। पुलिस ने जमशेर चौकी में पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं। पीड़ित दविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार को उनके पोते हरजोत सिंह ने गांव में व्यक्ति को कार साइड करने के लिए कहा था, लेकिन इतनी बात पर वह उससे नाराज हो गए और पहले तो उससे माफी मंगवाने के लिए उस पर दबाव डाला इसके बाद माफी नहीं मांगी तो उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उक्त कार सवार लोग खांबड़ा चर्च से जुड़े हुए थे। हरजोत सिर्फ 13 साल का है। जब उनके पोते को पीटने की बात उनके छोटे बेटे यानी कि हरजोत के चाचा दामोदर सिंह को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए, जिन पर भी उक्त आरोपियों ने हमला िकया। इसके बाद वह भी परिवार के साथ मौके पर पहुंच गए। उक्त आरोपियों ने भी चर्च में फोन कर करीब 100 लोगों के बुला लिया। जिनके हाथों में तेजधार हथियार पकड़े हुए थे। सभी ने एक-एक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। जिसमें कई लोगों को चोटें आईं हैं। पीड़ित के अनुसार, पुलिस को शिकायत भी दी गई थी, लेकिन दबाव में उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं थाना सदर के एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी थी। वीरवार को दोपहर के बाद पीड़ित द्वारा बयान दर्ज करवाए गए हैं। इसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर