पीलीभीत में बारिश का कहर जारी, DM के आदेश पर आठवीं तक के सारे स्कूल बंद

पीलीभीत में बारिश का कहर जारी, DM के आदेश पर आठवीं तक के सारे स्कूल बंद

<p style=”text-align: justify;”><strong>Pilibhit School Holiday: </strong>पीलीभीत में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नाले और नदियां उफान हैं. मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों पर पानी लग गया है. ऐसे में पीलीभीत के डीएम ने एक अहम फैसला लिया है. उन्होंने पीलीभीत में लगातार हो रही बारिश की वजह से दो दिनों के लिए स्कूल का अवकाश घोषित किया है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी के पीलीभीत के डीएम संजय कुमार ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश को लेकर जिले की सड़कें जल मगन हो चुकी हैं. स्कूलों से लेकर सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया है. इस आपदा को देखते हुए डीएम ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल को दो दिनों के लिए बंद किया जाए.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कक्षा</strong><strong> 1 </strong><strong>से</strong><strong> 8 </strong><strong>तक</strong> <strong>के</strong> <strong>सभी</strong> <strong>स्कूल</strong> <strong>बंद</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीलीभीत में शारदा नदी उफान पर है. लगातार हो रही बारिश के कारण पीलीभीत के डीएम ने स्कूल को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है. शहर में लगातार बारिश जारी है. जिससे बाढ़ की स्थिति हो गई है. बारिश की वजह से बच्चों की तबीयत भी खराब हो सकती है. स्कूल जाते समय सड़क पर दुर्घटना भी हो सकती है, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीलीभीत</strong> <strong>में</strong> <strong>बारिश</strong> <strong>की</strong> <strong>वजह</strong> <strong>से</strong> <strong>बह</strong> <strong>गई</strong> <strong>पुलिया</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भारी बारिश की वजह से पीलीभीत में बाढ़ की स्थिति बनी है. पीलीभीत मैलानी रेलवे रूट पर शाहगढ स्टेशन और संडई हाल्ट के बीच सकरिया नाले पर बनी पुलिया रविवार देर रात बह गई. इस वजह से मैलानी और टनकपुर की ओर रेल का संचालन रोक दिया गया.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश में मानसून पिछले करीब एक खासा सक्रिय है और मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश हुई. अगले 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश के अनेक स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीलीभीत</strong> <strong>में</strong> <strong>शारदा</strong> <strong>नदी</strong> <strong>उफान</strong> <strong>पर</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इसमें से पीलीभीत भी है. तो वहीं कई जिलों में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. पीलीभीत में लगातार हो रही बारिश के कारण शारदा नदी उफान पर है. शारदा नदी खतरे के लेवल से ऊपर बह रही है. ऐसे में शारदा नदी की वजह से पीलीभीत में बाढ़ आ गई है. नदी के उफान की वजह से नई रेल लाइन की पुलिया ही बह गई. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-samajwadi-party-mp-sanatan-panday-claims-centre-nda-government-is-on-ventilator-ann-2732905″><strong>सपा</strong> <strong>का</strong> <strong>दावा</strong><strong>- </strong><strong>केंद्र</strong> <strong>की</strong><strong> NDA </strong><strong>सरकार</strong> <strong>वेटिंलेटर</strong> <strong>पर</strong><strong>, </strong><strong>अगस्त</strong> <strong>में</strong> <strong>गिर</strong> <strong>सकती</strong> <strong>है</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pilibhit School Holiday: </strong>पीलीभीत में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नाले और नदियां उफान हैं. मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों पर पानी लग गया है. ऐसे में पीलीभीत के डीएम ने एक अहम फैसला लिया है. उन्होंने पीलीभीत में लगातार हो रही बारिश की वजह से दो दिनों के लिए स्कूल का अवकाश घोषित किया है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी के पीलीभीत के डीएम संजय कुमार ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश को लेकर जिले की सड़कें जल मगन हो चुकी हैं. स्कूलों से लेकर सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया है. इस आपदा को देखते हुए डीएम ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल को दो दिनों के लिए बंद किया जाए.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कक्षा</strong><strong> 1 </strong><strong>से</strong><strong> 8 </strong><strong>तक</strong> <strong>के</strong> <strong>सभी</strong> <strong>स्कूल</strong> <strong>बंद</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीलीभीत में शारदा नदी उफान पर है. लगातार हो रही बारिश के कारण पीलीभीत के डीएम ने स्कूल को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है. शहर में लगातार बारिश जारी है. जिससे बाढ़ की स्थिति हो गई है. बारिश की वजह से बच्चों की तबीयत भी खराब हो सकती है. स्कूल जाते समय सड़क पर दुर्घटना भी हो सकती है, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीलीभीत</strong> <strong>में</strong> <strong>बारिश</strong> <strong>की</strong> <strong>वजह</strong> <strong>से</strong> <strong>बह</strong> <strong>गई</strong> <strong>पुलिया</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भारी बारिश की वजह से पीलीभीत में बाढ़ की स्थिति बनी है. पीलीभीत मैलानी रेलवे रूट पर शाहगढ स्टेशन और संडई हाल्ट के बीच सकरिया नाले पर बनी पुलिया रविवार देर रात बह गई. इस वजह से मैलानी और टनकपुर की ओर रेल का संचालन रोक दिया गया.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश में मानसून पिछले करीब एक खासा सक्रिय है और मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश हुई. अगले 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश के अनेक स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीलीभीत</strong> <strong>में</strong> <strong>शारदा</strong> <strong>नदी</strong> <strong>उफान</strong> <strong>पर</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इसमें से पीलीभीत भी है. तो वहीं कई जिलों में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. पीलीभीत में लगातार हो रही बारिश के कारण शारदा नदी उफान पर है. शारदा नदी खतरे के लेवल से ऊपर बह रही है. ऐसे में शारदा नदी की वजह से पीलीभीत में बाढ़ आ गई है. नदी के उफान की वजह से नई रेल लाइन की पुलिया ही बह गई. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-samajwadi-party-mp-sanatan-panday-claims-centre-nda-government-is-on-ventilator-ann-2732905″><strong>सपा</strong> <strong>का</strong> <strong>दावा</strong><strong>- </strong><strong>केंद्र</strong> <strong>की</strong><strong> NDA </strong><strong>सरकार</strong> <strong>वेटिंलेटर</strong> <strong>पर</strong><strong>, </strong><strong>अगस्त</strong> <strong>में</strong> <strong>गिर</strong> <strong>सकती</strong> <strong>है</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar Politics: रुपौली में सभा से पहले युवा प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, सड़क हादसे में घायल हुए थे राजेश यादव