<p style=”text-align: justify;”><strong>Muzaffarnagar News:</strong> उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित शराब की दुकानों पर इस समय भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसकी वजह यह है कि शराब की दुकानों पर पुराना स्टॉक खत्म करने को लेकर एक के साथ एक बोतल फ्री मिलने की स्कीम चलाई गई है. जिसके चलते शराब प्रेमियों की भीड़ इन शराब की दुकानों के बाहर देखने को मिल रही है. शराब की दुकानों पर शराब का पुराना स्टॉक रखा हुआ है, उसे खत्म करने के लिए अब यहां की शराब की दुकानों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री एक पेटी के साथ एक पेटी फ्री की स्कीम चलाई गई है. यह स्कीम 30 मार्च तक जारी रहेगी. इस स्कीम के बाद यहाँ के शराब प्रेमियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राहुल नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि, यहां शराब एक पर एक फ्री बोतल चल रही है, स्टॉक खत्म हो रहा है लास्ट डेट चल रही है. 25 तारीख तक की डेट थी, 5 दिन की रिक्वेस्ट करके ठेकेदारों ने और बढ़वा ली है. शराब विक्रेता शराब की कीमते कम कर बेच रहे हैं जिससे शराब दुकान पर शराब खरीदने भीड़ देखी गई. आलम यह है कि ठेका खुलने से पहले ही लोग यहां बैठे हुए थे. एक के साथ एक शराब की बोतल मुफ्त मिल रही है. देसी पीने वाले अंग्रेजी पी रहे हैं. एक पर एक फ्री स्कीम है जिसका फायदा शराब के शौकीन उठा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शराब दुकान पर उमड़ी शराब प्रेमियों की भीड़</strong><br />हरिशंकर नाम के एक व्यक्ति की माने तो शराब पर यह ऑफर चल रहा है एक के साथ एक फ्री का यह ऑफर अब इसलिए चला है कि वह पहले 4 साल से ठेके रिनिवल हो जा रहे थे. अबकी बार पर्ची डाली है, इस वजह से एक के साथ एक फ्री का ऑफर चल रहा है लोगों की भीड़ है. हरिशंकर ने कहा कि आप देख सकते हो कैसे लोग शराब के लिए तरस रहे हैं और दूध वाले को दर-दर तक धक्के खाना पड़ रहा है. शराब वाले के यहां भीड़ लगी हुई है. आप देख सकते हो एक के साथ एक फ्री है लोग लाइन में लगे हुए हैं जब भी नहीं मिल पा रही है सभी ब्रांड मिल रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mayawati-obc-card-for-2027-election-congress-bjp-and-samajwadi-party-rise-questions-on-bsp-ann-2911913″><strong>मिशन-27 के लिए मायावती ने चला OBC कार्ड, बसपा के फॉर्मूले पर कांग्रेस-सपा और BJP ने उठाए सवाल</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Muzaffarnagar News:</strong> उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित शराब की दुकानों पर इस समय भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसकी वजह यह है कि शराब की दुकानों पर पुराना स्टॉक खत्म करने को लेकर एक के साथ एक बोतल फ्री मिलने की स्कीम चलाई गई है. जिसके चलते शराब प्रेमियों की भीड़ इन शराब की दुकानों के बाहर देखने को मिल रही है. शराब की दुकानों पर शराब का पुराना स्टॉक रखा हुआ है, उसे खत्म करने के लिए अब यहां की शराब की दुकानों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री एक पेटी के साथ एक पेटी फ्री की स्कीम चलाई गई है. यह स्कीम 30 मार्च तक जारी रहेगी. इस स्कीम के बाद यहाँ के शराब प्रेमियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राहुल नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि, यहां शराब एक पर एक फ्री बोतल चल रही है, स्टॉक खत्म हो रहा है लास्ट डेट चल रही है. 25 तारीख तक की डेट थी, 5 दिन की रिक्वेस्ट करके ठेकेदारों ने और बढ़वा ली है. शराब विक्रेता शराब की कीमते कम कर बेच रहे हैं जिससे शराब दुकान पर शराब खरीदने भीड़ देखी गई. आलम यह है कि ठेका खुलने से पहले ही लोग यहां बैठे हुए थे. एक के साथ एक शराब की बोतल मुफ्त मिल रही है. देसी पीने वाले अंग्रेजी पी रहे हैं. एक पर एक फ्री स्कीम है जिसका फायदा शराब के शौकीन उठा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शराब दुकान पर उमड़ी शराब प्रेमियों की भीड़</strong><br />हरिशंकर नाम के एक व्यक्ति की माने तो शराब पर यह ऑफर चल रहा है एक के साथ एक फ्री का यह ऑफर अब इसलिए चला है कि वह पहले 4 साल से ठेके रिनिवल हो जा रहे थे. अबकी बार पर्ची डाली है, इस वजह से एक के साथ एक फ्री का ऑफर चल रहा है लोगों की भीड़ है. हरिशंकर ने कहा कि आप देख सकते हो कैसे लोग शराब के लिए तरस रहे हैं और दूध वाले को दर-दर तक धक्के खाना पड़ रहा है. शराब वाले के यहां भीड़ लगी हुई है. आप देख सकते हो एक के साथ एक फ्री है लोग लाइन में लगे हुए हैं जब भी नहीं मिल पा रही है सभी ब्रांड मिल रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mayawati-obc-card-for-2027-election-congress-bjp-and-samajwadi-party-rise-questions-on-bsp-ann-2911913″><strong>मिशन-27 के लिए मायावती ने चला OBC कार्ड, बसपा के फॉर्मूले पर कांग्रेस-सपा और BJP ने उठाए सवाल</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड एलन मस्क की कंपनियों में निवेश के नाम पर 72 लाख की ठगी, जालसाजों ने कैप्टन को ऐसे लगाया चूना
यूपी में शराब प्रेमियों की बल्ले-बल्ले, ठेकों पर मिली 1 के साथ 1 फ्री बोतल तो लोगों ने काटी मौज
