हरियाणा के कैथल जिला के पुंडरी से कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान जडौला नामांकन करने पहुंचे तो रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उनको शपथ पढ़ने के लिए बोला गया, लेकिन उनसे शपथ नही पढ़ी गई। जब रिटर्निग अधिकारी द्वारा बोला गया कि आप मेरे पीछे-पीछे बोलो, तो उन्होंने अधिकारी को बोला “बस रहने दो ना जी, पढ़ी गई शपथ तो, उसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने खुद बोल कर कांग्रेस प्रत्याशी को शपथ दिलवाई। बता दे कि कांग्रेस पार्टी द्वारा देर रात लिस्ट जारी करते हुए पुंडरी से हुड्डा गुट के नेता सुल्तान जडौला को टिकट दिया गया है। इनके मुकाबले में रणदीप सुरजेवाला गुट के सतबीर भाना टिकट की दौड़ में थे, टिकट न मिलने के कारण अब सतबीर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडेंगे। हरियाणा के कैथल जिला के पुंडरी से कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान जडौला नामांकन करने पहुंचे तो रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उनको शपथ पढ़ने के लिए बोला गया, लेकिन उनसे शपथ नही पढ़ी गई। जब रिटर्निग अधिकारी द्वारा बोला गया कि आप मेरे पीछे-पीछे बोलो, तो उन्होंने अधिकारी को बोला “बस रहने दो ना जी, पढ़ी गई शपथ तो, उसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने खुद बोल कर कांग्रेस प्रत्याशी को शपथ दिलवाई। बता दे कि कांग्रेस पार्टी द्वारा देर रात लिस्ट जारी करते हुए पुंडरी से हुड्डा गुट के नेता सुल्तान जडौला को टिकट दिया गया है। इनके मुकाबले में रणदीप सुरजेवाला गुट के सतबीर भाना टिकट की दौड़ में थे, टिकट न मिलने के कारण अब सतबीर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडेंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
नायब आज दूसरी बार हरियाणा CM पद की शपथ लेंगे:PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि; 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी आएंगे, 50 हजार लोगों को न्योता
नायब आज दूसरी बार हरियाणा CM पद की शपथ लेंगे:PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि; 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी आएंगे, 50 हजार लोगों को न्योता हरियाणा में नायब सैनी आज दूसरी बार CM पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे। उनके साथ 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। इसमें अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी (यूटी), राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल रहेंगे। भाजपा के राज्य मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने बताया कि राजनीतिक हस्तियों के अलावा खिलाड़ियों, उद्योगपतियों, डॉक्टरों, वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोग पहुंचेंगे। 35 IAS ऑफिसर्स की लगी ड्यूटी
कार्यक्रम के लिए 35 IAS अधिकारियों को संपर्क सह प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। जो अतिथियों के निजी सचिवों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे, ताकि सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम को लेकर 40 कमेटियां बनाई
बीते मंगलवार (15 अक्टूबर) को हरियाणा भवन में प्रशासन, कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी और भाजपा संगठन की तैयारियों को लेकर अंतिम बैठक हुई। इस बैठक में 40 कमेटियां बनाई गई, जो प्रशासन के साथ तालमेल कर व्यवस्था बनाएंगी। इसके अलावा 1 हजार से अधिक वॉलंटियर भी तैनात रहेंगे। 2500 बसों की व्यवस्था
समारोह के लिए 2500 बसों की व्यवस्था की गई है। हर जिले से पंचकूला के लिए रोडवेज की बसें चलेंगी। इसके अतिरिक्त प्राइवेट बसों का इंतजाम प्रशासन की ओर से किया गया है। जिला स्तर पर DC को इसकी व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही बसों में खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इसके लिए हर बस में एक खाना प्रबंधक लगाया गया है, जो यह व्यवस्था देखेगा। स्पेशल फूड पैकेट तैयार किए जाएंगे। एक फूड पैकेज में 20 से 30 लोगों के खाने के पैकेट होंगे। 2 मंच तैयार किए
समारोह में 2 मंच तैयार किए गए हैं। एक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित 3 केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह और मनोहर लाल खट्टर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी CM सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नायब सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, सभी विधायक और केंद्रीय भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। पंडाल में अलग-अलग ब्लॉक बनाए जाएंगे
पंडाल में 8 अलग-अलग तरह के ब्लॉक तैयार किए गए हैं। हर ब्लॉक में विशेष कैटेगरी के लोगों को बैठाया जाएगा। ड्रोन दीदी, खाप पंचायतों के प्रतिनिधि, प्रगतिशील किसानों, उद्योग जगत के प्रसिद्ध लोगों, भाजपा पदाधिकारियों से लेकर बूथ लेवल तक के पदाधिकारियों तक अलग-अलग ब्लॉक में बैठे नजर आएंगे।
लुटेरों से भिड़े हरियाणा के ज्वेलर की बहादुरी की कहानी:बोला- मैंने बहरूपिये समझे, बदमाशों की पिस्तौल पकड़ी, सोचा या मैं नहीं, या वो नहीं
लुटेरों से भिड़े हरियाणा के ज्वेलर की बहादुरी की कहानी:बोला- मैंने बहरूपिये समझे, बदमाशों की पिस्तौल पकड़ी, सोचा या मैं नहीं, या वो नहीं ‘दो युवक मुंह बांध कर दुकान में आए थे। मैं उनको बहरूपिया समझ रहा था। पिस्तौल तानकर उन्होंने कहा कि जितना सोना है, सब दे दो। उन्होंने मेरा फोन खींचा तो मैं चौकन्ना हुआ। मैंने एक लुटेरे को पकड़ लिया। मेरे दिमाग में एक ही बात थी, आज या तो मैं नहीं, या वो नहीं।’ ये बात सोनीपत में लुटेरों से भिड़ने वाले ज्वेलर जितेंद्र वर्मा ने कही। शुक्रवार (25 अक्टूबर) को इनकी गोहाना रोड स्थित यूनीक ज्वेलर्स की दुकान पर 2 लुटेरे घुस आए थे। लुटेरों ने दुकानदार जितेंद्र वर्मा के सिर पर पिस्तौल के बट से वार किया। खून से लथपथ होने के बाद भी दुकानदार ने युवकों को रोकने की कोशिश की और उन पर हमला करता रहा। आखिर में युवक दुकान से लाखों रुपए कैश के अलावा सोना, चांदी के जेवर व हीरे का एक हार लूट कर फरार हो गए। घटना की CCTV वीडियो भी सामने आई थी। जितेंद्र की बहादुरी को लेकर व्यापार मंडल जल्द उन्हें सम्मानित करेगा। वर्मा बोले- युवक बोले 10-20 रुपए दे दो सोनीपत की चौहान कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र वर्मा ने बताया कि उसकी उम्र 52 साल है। वर्षों से उसका ज्वेलरी का काम है। उसने 30-35 साल तक सोनीपत की कच्चे क्वार्टर मार्केट में काम किया। वहां से अब दुकान चेंज करके दो ढाई साल से गोहाना रोड पर आया हूं। कल 25 अक्टूबर को दोपहर को 2 लड़के दुकान के अंदर आए। उन्होंने आते ही पिस्टल को लोड करने के लिए लीवर खींचा। उसने सोचा कि बहरूपिये होंगे। थोड़ी देर बाद कहने लगे कि 10-20 रुपए दे दो बाऊ जी। वह आराम से बैठा रहा। दोनों में से एक युवक ने आंखें बड़ी करके कहा कि जितना कुछ भी निकाल दे। मैंने कहा क्या निकाल दूं। उसने कहा कि जितना भी सोना इकट्ठा कर रखा है, निकाल दे। इसके बाद युवक ने हाथ से उसका फोन खींचा तो वह सीरियस हुआ। इसके बाद जिस हाथ में उसकी पिस्तौल थी, मैंने उस हाथ को पकड़ लिया। जितना जोर से थप्पड़ मार सकता था, मैंने मार दिया। फिर दूसरा उसकी तरफ बंदूक लेकर आया तो उसने उसकी बंदूक भी पकड़ ली। उसको भी मैंने मारा। दरवाजे की तरफ भागा जितेंद्र वर्मा ने आगे बताया कि फिर मैं दरवाजे की तरफ भागा, ताकि दरवाजा खोल बाहर निकलूं। इस पर एक युवक ने तेज से धक्का मारा, जिससे में पीछे काउंटर की तरफ गिर गया। काउंटर मेरे को लगा, मैं नीचे गिरा तो मैंने एक लड़के को पकड़ लिया। दूसरे को कह दिया कि तू कुछ भी कर ले, इसको नहीं छोड़ूंगा। वो मेरे को अंदर की तरफ खींच रहा था और मैं उसे बाहर की तरफ। वो मुझे अंदर ले गया। वहां मैं गिर गया। इसके बाद युवक ने गल्ले में से सामान उठाया और साथी से कहा कि भाग ले। गोली मारने की थी तैयारी जितेंद्र के मुताबिक मैं जब नीचे गिरा था तो युवक पिस्तौल का लीवर खींच रहा था। पिस्तौल का मुंह उसकी तरफ था। साथी की आवाज सुनकर वह भी मुड़ कर बाहर की तरफ भाग लिया। मैं भी उनके पीछे भागा। दुकान के बाहर सड़क पर लड़का बिल्कुल आराम से खड़ा था। भागने की भी कोशिश नहीं कर रहा था। मोटरसाइकिल साथ में खड़ी थी और पिस्तौल अंदर पैंट में डाल रहा था। मुझे और कुछ नहीं मिला। पास में ईंट पड़ी थी, वो उठाई और लुटेरों को मारनी शुरू कर दी। एकदम से युवक का मोबाइल गिर गया तो मैंने मोबाइल को उठा लिया। बाद में देखा कि वो मेरा ही मोबाइल था, जो उसने शुरू में छीना था। इसके बाद मैंने 2 ईंट और फेंकी। पड़ोसियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पकड़ो इसे, ये लड़ाई झगड़ा नहीं डकैती है। इसके बाद सामने वाले मिस्त्री ने भी ईंट उठा कर मारी। युवक की पासू में एक 2 ईंट लगी। इसके बाद वो भाग गए। लुटेरों का प्लान फेल हो गया जितेंद्र वर्मा का कहना है कि उसकी उम्र 52 साल के करीब है। जब भी वे किसी वारदात की वीडियो देखते हैं तो उसमें यही होता हे कि सुनार हाथ जोड़ कर बैठा रहता है। सारा का सारा माल दे देते हैं, इसके बाद भी लुटेरे गोली मार देते हैं। मरना ही है तो फिर ढंग से मर लें। बस यही दिमाग में था कि या तो ये नहीं या मैं नहीं। उनका जो प्लान था, वो फेल हो गया। एक को मैंने पकड़ रखा था, दूसरे ने मेरे सिर पर 4-5 बार पिस्टल के बट से मारा। डॉक्टर को सिर में टांके लगाने पड़े हैं। बेटा दिल्ली गया था सामान लेने जितेंद्र वर्मा ने बताया कि दुकान पर वह और उसका बेटा बैठते हैं। अब चूंकि धनतेरस आने वाला है, इसलिए बेटे को सुबह सामान लेने के लिए दिल्ली भेज दिया था। इसलिए मैं अकेला था। वे करीब 40 साल से इस धंधे में हैं। पहली बार उनके साथ ऐसी घटना हुई। कच्चे क्वार्टर में दुकान थी, वहां भीड़ भाड़ ज्यादा रहती थी। अब यहां गोहाना रोड पर हैं। यहां सड़क पर लाइटें तक नहीं हैं। रात को बहुत डर लगता है। छोटी दुकान है, सिक्योरिटी रख नहीं सकता।
रोहतक में पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर:सिर के ऊपर से निकाला टायर, मौके पर ही मौत, खेत से जा रहा था घर
रोहतक में पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर:सिर के ऊपर से निकाला टायर, मौके पर ही मौत, खेत से जा रहा था घर रोहतक के गांव भैणी भैरो निवासी बाइक सवार पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिसकर्मी अपने खेतों से घर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। रोहतक के गांव भैणी भैरो निवासी संजीव कुमार ने महम थाने में हादसे की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि उसके पिता सुरेश कुमार उम्र करीब 46 साल हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं। वह फिलहाल हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं और उनकी ड्यूटी भिवानी पुलिस लाइन में है। सोमवार को वह और उसके पिता अपने खेतों पर गए थे। रात को दोनों अलग-अलग मोटरसाइकिल पर वापस लौट रहे थे। ट्रैक्टर ने कट मारा और मोटरसाइकिल टकराया संजीव कुमार ने बताया कि उसके पिता सुरेश कुमार आगे मोटरसाइकिल पर चल रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में गांव भैणी भैरो-जताई रोड पर चले तो उनके आगे एक ट्रैक्टर-ट्राली चल रहा था। ट्रैक्टर को तेज गति में व लापरवाही से चला रहा था। जब उसके पिता सुरेश कुमार ट्रैक्टर को ओवरटेक करने लगे तो ट्रैक्टर चालक ने अचानक कट मार दिया और साइड दबने के कारण मोटरसाइकिल से टकरा गई। सिर के ऊपर से निकाला टायर उन्होंने कहा कि उसके पिता सुरेश कुमार की मोटरसाइकिल संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क पर गिर गई। वहीं ट्रैक्टर का पीछे वाला टायर उसके पिता के सिर के ऊपर से निकल गया। वहीं इस हादसे में उसके पिता की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस महम थाना के जांच अधिकारी एसआई हरबज ने बताया कि उन्हें एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी। वहीं मृतक पुलिसकर्मी के बेटे की शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।