<p style=”text-align: justify;”><strong>Porsche Car Accident:</strong> पुणे कार दुर्घटना मामले में अदालत ने ससून जनरल अस्पताल के दो डॉक्टरों और कर्मचारियों को 30 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Porsche Car Accident:</strong> पुणे कार दुर्घटना मामले में अदालत ने ससून जनरल अस्पताल के दो डॉक्टरों और कर्मचारियों को 30 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.</p> महाराष्ट्र Elections 2024: आरा में नागालैंड के पुलिस जवान की चलती बस में मौत, सीवान से रोहतास चुनाव कराने जा रहे थे पुलिसकर्मी
Related Posts
शिमला में लवी मेला से दुकान हटाने के आदेश:SDM बोले- पानी और बिजली काटी जाए, रविवार तक थी इजाजत
शिमला में लवी मेला से दुकान हटाने के आदेश:SDM बोले- पानी और बिजली काटी जाए, रविवार तक थी इजाजत शिमला में सोमवार से लवी मेले में लगी व्यापारियों की दुकान की बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। इसके साथ ही दुकानों को हटाने का काम भी शुरू किया जाएगा। रामपुर में अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला 11 नवंबर से चल रहा है। मेला कमेटी ने पहले 8 दिसंबर तक मेला सजाने की इजाजत दी थी। वहीं व्यापारियों ने मेले में घाटे का हवाला देकर मेला कमेटी से अतिरिक्त समय देने की मांग उठाई थी। व्यापारियों की मांग के बाद मेले की अवधि तो बढ़ गई। लवी मेला कमेटी और नगर परिषद ने व्यापारियों को 15 दिसंबर रविवार तक ही मेला सजाने की इजाजत दी थी। लवी मेला कमेटी सचिव एवं एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि मेले में आए व्यापारियों को रविवार तक सामान बेचने की इजाजत दी गई थी। सोमवार से प्लॉट हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। विद्युत बोर्ड और जल शक्ति विभाग को बिजली, पानी काटने के निर्देश दिए गए हैं।
Fire tragedy: Of the 43 Indian deaths, 24 are Keralites, health minister Veena George leaves for Kuwait
Fire tragedy: Of the 43 Indian deaths, 24 are Keralites, health minister Veena George leaves for Kuwait Kerala health minister Veena George will be leaving to Kuwait following the fire tragedy that happened on June 12 at Mangaf area in south Kuwait’s Ahmadi governorate leaving 43 Indians dead of which 19 are from Kerala.
Delhi Election: दिल्ली में नीतीश कुमार-चिराग पासवान की BJP से बनी बात, किसे कितनी सीटें?
Delhi Election: दिल्ली में नीतीश कुमार-चिराग पासवान की BJP से बनी बात, किसे कितनी सीटें? <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी दो सीटें सहयोगी दलों को देगी. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को एक सीट और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर को एक सीट मिलना तय है. जेडीयू को बुराड़ी तो चिराग को देवली सीट मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली के बाद इसी साल बिहार में चुनाव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नीतीश कुमार और चिराग पासवान दोनों एनडीए के सहयोगी हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी ने दोनों सहयोगी दलों का दिल्ली में खयाल रखा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चिराग पासवान ने क्या कहा था?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के जनाधार और दावेदारी के साथ अपनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हम एनडीए को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और दिल्ली में भी हम जीत हासिल करेंगे. हमारी पार्टी का उद्देश्य चुनावी सफलता के साथ ही एनडीए को मजबूती देना है. हमारी दावेदारी उन सीटों पर होगी, जहां हमारी पार्टी का मजबूत जनाधार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अरविंद केजरीवाल या प्रवेश वर्मा, कौन हैं ज्यादा अमीर? चुनावी हलफनामे से हुआ खुलासा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-net-worth-parvesh-verma-net-worth-property-assets-new-delhi-bjp-aap-candidate-nomination-2863686″ target=”_blank” rel=”noopener”>अरविंद केजरीवाल या प्रवेश वर्मा, कौन हैं ज्यादा अमीर? चुनावी हलफनामे से हुआ खुलासा</a></strong></p>