पुलवामा हमले पर भड़के प्रमोद तिवारी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह से पूछे कई सवाल

पुलवामा हमले पर भड़के प्रमोद तिवारी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह से पूछे कई सवाल

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics News:</strong> मोदी कि मन की बात पर दिए बयान पहलगाम के पीड़ितों की न्याय मिलकर रहने की बात पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि, मैं कहना चाहता हूं मन की बात में आप श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हो, पर आप कश्मीर क्यों नहीं गए?</p>
<p style=”text-align: justify;”>आपसे मैं दूसरा सवाल पूछना चाहता हूं कि जिस समय अभी उन चिताओं की राख भी नहीं ठंडी हुई थी जो <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> में मारे गए थे. उस समय आपको शहीदों की उन परिजनों की चिंता नहीं थी और आप जाकर नीतीश कुमार के हाथ में हाथ डालकर बिहार का चुनाव प्रचार कर रहे थे।&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हादसे के दौरान QRT कहां थी?- प्रमोद तिवारी&nbsp;<br /></strong>प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि, ‘यही अपने पुलवामा में किया था. आप फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इतनी बड़ी घटना हो गई. सीमाओं से लोग क्रॉस कर गए, हथियार लेकर 26 लोगों को धर्म पूछ कर भून के रख दिया. कहां था आपका इंटेलिजेंस? यह बड़ा फेलियर है आपका। मैं पूछना चाहता हूं उस स्थल पर जहां फेलियर हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अपने 370 के बाद जो दावा किया था वह सुरक्षा व्यवस्था कहां थी? जब इतना बड़ा दर्दनाक हादसा होता रहा और इतना बड़ा कांड होकर चला गया तब आपकी क्विक रिस्पांस टीम कहां थी? प्रधानमंत्री मोदी सीधे-सीधे यह आपका फेलियर और आपकी सरकार का फेलियर है. कुछ करिए ना करिए अपने गृह मंत्री को बर्खास्त करिए या उनका इस्तीफा लीजिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोहन भागवत के बयान पर क्या बोले प्रमोद तिवारी?<br /></strong>संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान कि, अहिंसा हमारा स्वभाव है, हमारा मूल्य है, लेकिन कुछ लोग नहीं बदलेंगे, चाहे कुछ भी कर लो पर कहा कि संघ प्रमुख जो बात कह रहे हैं यह मीडिया में क्यों कर रहे हैं? क्यों नहीं बीजेपी के प्रधानमंत्री से यह बात कहते हैं। विचारधारा का फर्क है. गांधी और गोडसे के विचारधारा का फर्क है।</p>
<p style=”text-align: justify;”>देश पर हमला हो तो उसका भरपूर जवाब देना चाहिए। क्यों नहीं दे पाए प्रधानमंत्री मोदी। इंटेलिजेंस फेलियर इतना बड़ा हुआ तो किसको सजा देनी चाहिए. आप उनसे पूछे कि बेगुनाह लोग जब मारे गए तो फिर QRT टीम कहां थी. सिक्योरिटी फोर्स कहां थी. गुंडों को तो सबक सिखा देंगे पर देश के दुश्मनों को सबक कब सिखाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गृह मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए<br /></strong>योगी के बयान कि, ‘यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो उसको छोड़ेगा भी नहीं’ पर कहा कि, ‘मैं बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं नया भारत सशक्त भारत है। इंटेलिजेंस उसका मजबूत है. यह सरकार तो कहती थी कि नोटबंदी हो गई, अब आतंकवाद खत्म हो जाएगा. 370 के बाद वहां फूल बरसाने वाले थे, पर अब जो गोलियां बरसी है. इसकी जिम्मेदारी किसको देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आपके गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> का फेलियर है. क्या आप उनसे आग्रह करेंगे कि नैतिकता के आधार पर गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप एक बार प्रधानमंत्री से कहेंगे कि वह पूछे गृह मंत्री से कि वह पूछे जहां पर इतने लोग इकट्ठा थे वहां सुरक्षा और सीआरपीएफ क्यों नहीं थी. वहां बेगुनाह मारे जाते रहे और आतंकी निकल गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हेमंत बिस्वा के पोस्ट पर कहा कि, हेमंत बिस्वा नए-नए भाजपा में आए हैं. अपनी कुर्सी मजबूत करने के लिए ऐसी ऊल जुलूल बातें करते हैं. मैं उनसे कहूंगा नेहरू तक न पहुंचे. नेहरू महान थे, आप इतने दिन कांग्रेस में थे. मैंने आपको बोलते हुए सुना है तब यह सवाल आपने क्यों नहीं पूछा. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि तीन बार प्रधानमंत्री अटल जी रहे तब यह समझौता क्यों नहीं तोड़ा गया. 11 साल से आपके मोदी जी मौजूद हैं. तब उन्होंने संधि को क्यों नहीं समाप्त किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-accused-government-negligence-live-coverage-pahalgam-terrorist-attack-ann-2933084″>’सैनिकों की सुरक्षा से समझौता माफी के काबिल नहीं’, केंद्र सरकार पर भड़के अखिलेश यादव</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics News:</strong> मोदी कि मन की बात पर दिए बयान पहलगाम के पीड़ितों की न्याय मिलकर रहने की बात पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि, मैं कहना चाहता हूं मन की बात में आप श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हो, पर आप कश्मीर क्यों नहीं गए?</p>
<p style=”text-align: justify;”>आपसे मैं दूसरा सवाल पूछना चाहता हूं कि जिस समय अभी उन चिताओं की राख भी नहीं ठंडी हुई थी जो <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> में मारे गए थे. उस समय आपको शहीदों की उन परिजनों की चिंता नहीं थी और आप जाकर नीतीश कुमार के हाथ में हाथ डालकर बिहार का चुनाव प्रचार कर रहे थे।&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हादसे के दौरान QRT कहां थी?- प्रमोद तिवारी&nbsp;<br /></strong>प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि, ‘यही अपने पुलवामा में किया था. आप फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इतनी बड़ी घटना हो गई. सीमाओं से लोग क्रॉस कर गए, हथियार लेकर 26 लोगों को धर्म पूछ कर भून के रख दिया. कहां था आपका इंटेलिजेंस? यह बड़ा फेलियर है आपका। मैं पूछना चाहता हूं उस स्थल पर जहां फेलियर हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अपने 370 के बाद जो दावा किया था वह सुरक्षा व्यवस्था कहां थी? जब इतना बड़ा दर्दनाक हादसा होता रहा और इतना बड़ा कांड होकर चला गया तब आपकी क्विक रिस्पांस टीम कहां थी? प्रधानमंत्री मोदी सीधे-सीधे यह आपका फेलियर और आपकी सरकार का फेलियर है. कुछ करिए ना करिए अपने गृह मंत्री को बर्खास्त करिए या उनका इस्तीफा लीजिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोहन भागवत के बयान पर क्या बोले प्रमोद तिवारी?<br /></strong>संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान कि, अहिंसा हमारा स्वभाव है, हमारा मूल्य है, लेकिन कुछ लोग नहीं बदलेंगे, चाहे कुछ भी कर लो पर कहा कि संघ प्रमुख जो बात कह रहे हैं यह मीडिया में क्यों कर रहे हैं? क्यों नहीं बीजेपी के प्रधानमंत्री से यह बात कहते हैं। विचारधारा का फर्क है. गांधी और गोडसे के विचारधारा का फर्क है।</p>
<p style=”text-align: justify;”>देश पर हमला हो तो उसका भरपूर जवाब देना चाहिए। क्यों नहीं दे पाए प्रधानमंत्री मोदी। इंटेलिजेंस फेलियर इतना बड़ा हुआ तो किसको सजा देनी चाहिए. आप उनसे पूछे कि बेगुनाह लोग जब मारे गए तो फिर QRT टीम कहां थी. सिक्योरिटी फोर्स कहां थी. गुंडों को तो सबक सिखा देंगे पर देश के दुश्मनों को सबक कब सिखाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गृह मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए<br /></strong>योगी के बयान कि, ‘यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो उसको छोड़ेगा भी नहीं’ पर कहा कि, ‘मैं बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं नया भारत सशक्त भारत है। इंटेलिजेंस उसका मजबूत है. यह सरकार तो कहती थी कि नोटबंदी हो गई, अब आतंकवाद खत्म हो जाएगा. 370 के बाद वहां फूल बरसाने वाले थे, पर अब जो गोलियां बरसी है. इसकी जिम्मेदारी किसको देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आपके गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> का फेलियर है. क्या आप उनसे आग्रह करेंगे कि नैतिकता के आधार पर गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप एक बार प्रधानमंत्री से कहेंगे कि वह पूछे गृह मंत्री से कि वह पूछे जहां पर इतने लोग इकट्ठा थे वहां सुरक्षा और सीआरपीएफ क्यों नहीं थी. वहां बेगुनाह मारे जाते रहे और आतंकी निकल गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हेमंत बिस्वा के पोस्ट पर कहा कि, हेमंत बिस्वा नए-नए भाजपा में आए हैं. अपनी कुर्सी मजबूत करने के लिए ऐसी ऊल जुलूल बातें करते हैं. मैं उनसे कहूंगा नेहरू तक न पहुंचे. नेहरू महान थे, आप इतने दिन कांग्रेस में थे. मैंने आपको बोलते हुए सुना है तब यह सवाल आपने क्यों नहीं पूछा. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि तीन बार प्रधानमंत्री अटल जी रहे तब यह समझौता क्यों नहीं तोड़ा गया. 11 साल से आपके मोदी जी मौजूद हैं. तब उन्होंने संधि को क्यों नहीं समाप्त किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-accused-government-negligence-live-coverage-pahalgam-terrorist-attack-ann-2933084″>’सैनिकों की सुरक्षा से समझौता माफी के काबिल नहीं’, केंद्र सरकार पर भड़के अखिलेश यादव</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड फिरोजाबाद: पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या मामले में 5 गिरफ्तार, 3 आरोपी निकले नाबालिग