पुलिस ने आरोपी से 45 किलो डोडे-भुक्की बरामद कर ली

भास्कर न्यूज | जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम ने डोडे-भुक्की की सप्लाई करने आए नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 45 किलो डोडे-भुक्की बरामद कर ली है। आरोपी की पहचान मुक्तसर के गिद्दड़बाहा केनिवासी प्रकाश सिंह उर्फ पाशा के रूप में हुई है। एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने दो आरोपियों मनजीत सिंह उर्फ मनी वासी गांव उमरेवाल नजदीक माता का मंदिर थाना मेहतपुर जालंधर और जुगराज सिंह उर्फ जोगा को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 1 किलो 25 ग्राम हेरोइन और 5 किलो 58 ग्राम अफीम बरामद की थी। इसके बाद पुलिस जांच में सामने आया कि इस नशा तस्करी के कारोबार के पीछे मुख्य मास्टरमाइंड इंदरजीत सिंह उर्फ लब्बू वासी दोलेवाला थाना कोटईसेखां मोगा है। पुलिस ने जब नशा तस्कर इंद्रजीत पर ट्रैप लगा कर जांच शुरू की तो उसके ड्राइवर प्रकाश सिंह उर्फ पाशा को काबू किया। इस से 45 किलो डोडे-भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है । भास्कर न्यूज | जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम ने डोडे-भुक्की की सप्लाई करने आए नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 45 किलो डोडे-भुक्की बरामद कर ली है। आरोपी की पहचान मुक्तसर के गिद्दड़बाहा केनिवासी प्रकाश सिंह उर्फ पाशा के रूप में हुई है। एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने दो आरोपियों मनजीत सिंह उर्फ मनी वासी गांव उमरेवाल नजदीक माता का मंदिर थाना मेहतपुर जालंधर और जुगराज सिंह उर्फ जोगा को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 1 किलो 25 ग्राम हेरोइन और 5 किलो 58 ग्राम अफीम बरामद की थी। इसके बाद पुलिस जांच में सामने आया कि इस नशा तस्करी के कारोबार के पीछे मुख्य मास्टरमाइंड इंदरजीत सिंह उर्फ लब्बू वासी दोलेवाला थाना कोटईसेखां मोगा है। पुलिस ने जब नशा तस्कर इंद्रजीत पर ट्रैप लगा कर जांच शुरू की तो उसके ड्राइवर प्रकाश सिंह उर्फ पाशा को काबू किया। इस से 45 किलो डोडे-भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है ।   पंजाब | दैनिक भास्कर