भास्कर न्यूज | जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम ने डोडे-भुक्की की सप्लाई करने आए नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 45 किलो डोडे-भुक्की बरामद कर ली है। आरोपी की पहचान मुक्तसर के गिद्दड़बाहा केनिवासी प्रकाश सिंह उर्फ पाशा के रूप में हुई है। एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने दो आरोपियों मनजीत सिंह उर्फ मनी वासी गांव उमरेवाल नजदीक माता का मंदिर थाना मेहतपुर जालंधर और जुगराज सिंह उर्फ जोगा को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 1 किलो 25 ग्राम हेरोइन और 5 किलो 58 ग्राम अफीम बरामद की थी। इसके बाद पुलिस जांच में सामने आया कि इस नशा तस्करी के कारोबार के पीछे मुख्य मास्टरमाइंड इंदरजीत सिंह उर्फ लब्बू वासी दोलेवाला थाना कोटईसेखां मोगा है। पुलिस ने जब नशा तस्कर इंद्रजीत पर ट्रैप लगा कर जांच शुरू की तो उसके ड्राइवर प्रकाश सिंह उर्फ पाशा को काबू किया। इस से 45 किलो डोडे-भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है । भास्कर न्यूज | जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम ने डोडे-भुक्की की सप्लाई करने आए नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 45 किलो डोडे-भुक्की बरामद कर ली है। आरोपी की पहचान मुक्तसर के गिद्दड़बाहा केनिवासी प्रकाश सिंह उर्फ पाशा के रूप में हुई है। एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने दो आरोपियों मनजीत सिंह उर्फ मनी वासी गांव उमरेवाल नजदीक माता का मंदिर थाना मेहतपुर जालंधर और जुगराज सिंह उर्फ जोगा को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 1 किलो 25 ग्राम हेरोइन और 5 किलो 58 ग्राम अफीम बरामद की थी। इसके बाद पुलिस जांच में सामने आया कि इस नशा तस्करी के कारोबार के पीछे मुख्य मास्टरमाइंड इंदरजीत सिंह उर्फ लब्बू वासी दोलेवाला थाना कोटईसेखां मोगा है। पुलिस ने जब नशा तस्कर इंद्रजीत पर ट्रैप लगा कर जांच शुरू की तो उसके ड्राइवर प्रकाश सिंह उर्फ पाशा को काबू किया। इस से 45 किलो डोडे-भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है । पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मुक्तसर में पकड़े गए 3 AZNA कार्ड चोर:मोबाइल टॉवरों को बनाते थे निशाना, 90 हजार की नकदी भी बरामद
मुक्तसर में पकड़े गए 3 AZNA कार्ड चोर:मोबाइल टॉवरों को बनाते थे निशाना, 90 हजार की नकदी भी बरामद पंजाब के जिला मुक्तसर की पुलिस ने 2 AZNA (मोबाइल टॉवर में प्रयुक्त होने) कार्ड और 90 हजार रुपए बरामद करते हुए तीन लोगों का गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में मलकीत सिंह सुपरवाइजर बी 4 एस कंपनी निवासी गिद्दडबाहा ने बताया कि उसकी ड्यूटी बतौर सुपरवाइजर मुक्तसर में लगे इंदर टॉवर कंपनी के टॉवर की निगरानी पर लगी है। वह गत दिवस वह गाड़ी में सवार होकर ड्राइवर सतनाम सिंह निवासी तपा खेड़ा और अमरजीत सिंह निवासी पटेल नगर मलोट के साथ भ्रमण कर रहे थे। जब वह गांव तामकोट में लगे टॉवर पर पहुंचे तो टॉवर के नीचे तीन अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिए जिनके हाथों में हमारी कंपनी के मोबाइल टावर के AZNA कार्ड ऐयरटेल कंपनी के पकड़े हुए थे, जिस पर तीनों आरोपियों को समेत गाड़ी समेत पकड़कर उनके द्वारा चोरी किए हुए 2 AZNA कार्ड के लाकर पुलिस के हवाले किया। आरोपी गगनदीप सिंह और अकाशदीप सिंह निवासी गांव महिता जिला बठिंडा तथा अवतार सिंह निवासी गहरी बुट्टर जिला बठिंडा के विरूद्ध मामला दर्ज करके इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इनसे पास से 2 AZNA कार्ड व 90 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
बरनाला में फिरौती मांगने वाले 8 युवक काबू:गांव के ही व्यापारी से मांगे थे 50 लाख; इंटरनेशनल नंबर से की थी कॉल
बरनाला में फिरौती मांगने वाले 8 युवक काबू:गांव के ही व्यापारी से मांगे थे 50 लाख; इंटरनेशनल नंबर से की थी कॉल बरनाला जिले में पुलिस ने गैंगस्टर लकी पटियाला के नाम पर व्यापारी से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में आठ युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि तीन आरोपी अलग-अलग जेल में बंद हैं। एसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि बरनाला जिले के कस्बा तपा के रहने वाले व्यापारी सतपाल को करीब 20 दिन पहले इंटरनेशनल नंबर से कॉल आई। उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई। इसके बाद इस मामले पर पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच करते हुए एक टीम का गठन किया। पीड़ित के गांव के निकले आरोपी इस मामले में पुलिस द्वारा जिस व्यापारी से फिरौती मांगी गई थी। उसी के गांव के आरोपियों गुरप्रीत सिंह, निर्मल सिंह और गुरतेज सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद जांच आगे बढ़ने पर दो अन्य आरोपियों जगसीर सिंह व गुरवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद अलग-अलग जेल में बंद तीन अन्य आरोपियों गुरप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया अब तक इस मामले में कुल आठ आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से नाजायज असला मोटरसाइकिल और कार भी बरामद की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड के दौरान कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
मेडिकोज शॉप के ताले तोड़ कैश व सामान चोरी
मेडिकोज शॉप के ताले तोड़ कैश व सामान चोरी जालंधर | बस्ती शेख के पास स्थित कांशी नगर में राज मेडिकोज से चोर कैश व सामान चोरी करके फरार हो गए। चोरी की शिकायत थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी गई है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वे काशी नगर में राज मेडिकोज नाम की दुकान चलाते हैं। रविवार रात को दुकान बंद करके घर चले गए थे। सोमवार को सुबह दुकान पर आए तो देखा कि शटर के ताले टूटे हुए थे। जब दुकान में देखा तो गल्ले में पड़े पैसे और लकड़ी के डिब्बे में पड़े कमेटी के पैसे गायब थे। पीड़ित ने तुरंत चोरी की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। पुलिस ने क्राइम सीन से फिंगर प्रिंट ले लिए हैं। आरोपियों को ट्रेस करने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।