पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया, दो अन्यों की तलाश जारी

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया, दो अन्यों की तलाश जारी

भास्कर न्यूज | अमृतसर रानी का बाग में कार सवार चार युवकों ने एक वकील को अगवा करने की कोशिश की। वकील ने पास ही एक पुलिस चौकी में भागकर अपनी जान बचाई। थाना रणजीत एवेन्यू की पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। वकील बलबीर सिंह गिल ने कहा कि 15 फरवरी बाद दापेहर करीब 3 बजे रणजीत एवेन्यू में कार सवार चार युवक उसे अगवा करके गवाल मंडी के बैक साईड सुनसान जगह पर बंधी बनाया था। उससे पैसे मंगवाने को कह रहे थे। चार घंटे के बाद उसके एटीएम कार्ड से 8 हजार रुपए निकलवाकर उसे छोड़ा। अब सोमवार बाद दोपहर 3 बजे वह स्कूटी पर सवार होकर रानी का बाग के रास्ते से आ रहा था कि वहीं कार सवार युवकों ने उसका रास्ता रोककर दोबरा से अगवा करने की कोशिश की। उसने भाग कर पुलिस चौकी में जाकर अपनी जान बचाई। पुलिस चौकी के एक पुलिस मुलाजिम ने पीछा करने वाले युवकों से पूछा कि क्यों इसका पीछा का रहे हो तो वह सभी भाग गए। जहां उसने अपनी स्कूट छोड़ी थी, आरोपी वहीं छीपे बैठे थे। उसने वकीलों को पुलिस चौकी बुलाया। एक वकील को स्कूटी लेने के लिए भेजा तो आरोपियों ने उसे ही पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया। भास्कर न्यूज | अमृतसर रानी का बाग में कार सवार चार युवकों ने एक वकील को अगवा करने की कोशिश की। वकील ने पास ही एक पुलिस चौकी में भागकर अपनी जान बचाई। थाना रणजीत एवेन्यू की पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। वकील बलबीर सिंह गिल ने कहा कि 15 फरवरी बाद दापेहर करीब 3 बजे रणजीत एवेन्यू में कार सवार चार युवक उसे अगवा करके गवाल मंडी के बैक साईड सुनसान जगह पर बंधी बनाया था। उससे पैसे मंगवाने को कह रहे थे। चार घंटे के बाद उसके एटीएम कार्ड से 8 हजार रुपए निकलवाकर उसे छोड़ा। अब सोमवार बाद दोपहर 3 बजे वह स्कूटी पर सवार होकर रानी का बाग के रास्ते से आ रहा था कि वहीं कार सवार युवकों ने उसका रास्ता रोककर दोबरा से अगवा करने की कोशिश की। उसने भाग कर पुलिस चौकी में जाकर अपनी जान बचाई। पुलिस चौकी के एक पुलिस मुलाजिम ने पीछा करने वाले युवकों से पूछा कि क्यों इसका पीछा का रहे हो तो वह सभी भाग गए। जहां उसने अपनी स्कूट छोड़ी थी, आरोपी वहीं छीपे बैठे थे। उसने वकीलों को पुलिस चौकी बुलाया। एक वकील को स्कूटी लेने के लिए भेजा तो आरोपियों ने उसे ही पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर