पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत रामूवालिया की पत्नी का निधन:गुरुग्राम में ली आखिरी सांस, कैंसर से थीं पीड़ित; कल मोहाली में संस्कार

पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत रामूवालिया की पत्नी का निधन:गुरुग्राम में ली आखिरी सांस, कैंसर से थीं पीड़ित; कल मोहाली में संस्कार

पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया की पत्नी और भाजपा नेता अमनजोत कौर रामूवालिया की माता जरनैल कौर का निधन हो गया है। वह 86 साल की थी। उन्होंने गुरुग्राम में अंतिम सांस ली। वह काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को मोहाली के बलौंगी स्थित श्मशान घाट पर बाद दोपहर दो बजे होगा। इस मौके कई लोग मौजूद रहेंगे। कुछ दिनों से गुरुग्राम में रह रही थी जरनैल कौर पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी। साथ ही कुछ समय से वह गुरुग्राम में अपनी बेटी नवजोत कौर व दामाद कैप्टन अजय कुमार के पास थी। बीती शाम उन्होंने आखिरी सांस ली है। वह अपने पीछे पुत्र नवतेज गिल, दो बेटियां छोड़ गई। उनका निवास स्थान फेज-नौ मोहाली में है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया की पत्नी और भाजपा नेता अमनजोत कौर रामूवालिया की माता जरनैल कौर का निधन हो गया है। वह 86 साल की थी। उन्होंने गुरुग्राम में अंतिम सांस ली। वह काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को मोहाली के बलौंगी स्थित श्मशान घाट पर बाद दोपहर दो बजे होगा। इस मौके कई लोग मौजूद रहेंगे। कुछ दिनों से गुरुग्राम में रह रही थी जरनैल कौर पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी। साथ ही कुछ समय से वह गुरुग्राम में अपनी बेटी नवजोत कौर व दामाद कैप्टन अजय कुमार के पास थी। बीती शाम उन्होंने आखिरी सांस ली है। वह अपने पीछे पुत्र नवतेज गिल, दो बेटियां छोड़ गई। उनका निवास स्थान फेज-नौ मोहाली में है।   पंजाब | दैनिक भास्कर