पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया की पत्नी और भाजपा नेता अमनजोत कौर रामूवालिया की माता जरनैल कौर का निधन हो गया है। वह 86 साल की थी। उन्होंने गुरुग्राम में अंतिम सांस ली। वह काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को मोहाली के बलौंगी स्थित श्मशान घाट पर बाद दोपहर दो बजे होगा। इस मौके कई लोग मौजूद रहेंगे। कुछ दिनों से गुरुग्राम में रह रही थी जरनैल कौर पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी। साथ ही कुछ समय से वह गुरुग्राम में अपनी बेटी नवजोत कौर व दामाद कैप्टन अजय कुमार के पास थी। बीती शाम उन्होंने आखिरी सांस ली है। वह अपने पीछे पुत्र नवतेज गिल, दो बेटियां छोड़ गई। उनका निवास स्थान फेज-नौ मोहाली में है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया की पत्नी और भाजपा नेता अमनजोत कौर रामूवालिया की माता जरनैल कौर का निधन हो गया है। वह 86 साल की थी। उन्होंने गुरुग्राम में अंतिम सांस ली। वह काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को मोहाली के बलौंगी स्थित श्मशान घाट पर बाद दोपहर दो बजे होगा। इस मौके कई लोग मौजूद रहेंगे। कुछ दिनों से गुरुग्राम में रह रही थी जरनैल कौर पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी। साथ ही कुछ समय से वह गुरुग्राम में अपनी बेटी नवजोत कौर व दामाद कैप्टन अजय कुमार के पास थी। बीती शाम उन्होंने आखिरी सांस ली है। वह अपने पीछे पुत्र नवतेज गिल, दो बेटियां छोड़ गई। उनका निवास स्थान फेज-नौ मोहाली में है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
5 मार्च से स्कीम जारी, निगम में 43 हजार कनेक्शन हुए रेगुलर
5 मार्च से स्कीम जारी, निगम में 43 हजार कनेक्शन हुए रेगुलर भास्कर न्यूज | बठिंडा पानी सीवरेज के अवैध कनेक्शनों को रेगुलर करवाने के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएस) के प्रति इलाका निवासी विशेष उत्साह दिखा रहे हैं। सीवर हो या पानी का कनेक्शन को रेगुलर करवाने में हजारों रुपए का खर्च आने की वजह से ज्यादातर लोग हिम्मत नहीं जुटा पाते जबकि अब स्थानीय निकाय विभाग की ओर से लाई गई ओटीएस स्कूल के तहत महज 400 रुपए में सीवर और पानी दोनों कनेक्शन रेगुलर होने की सुविधा से लोगों को भरपूर फायदा हो रहा है। इस स्कीम के तहत 125 गज से 500 गज से अधिक की यूनिट्स (प्रॉपर्टी) बेहद कम रेट पर अपने कनेक्शन रेगुलर करवा रही हैं। इसके साथ ही लोगों को लंबे समय से बकाया पानी व सीवर के बिल भी बिना ब्याज व पैनल्टी के 5 जून 2024 तक जमा करवाए जा सकेंगे। ये पालिसी डिफाल्टर्स व लंबे समय से पेंडिंग चले आ रहे बिल धारकों को बड़ी राहत साबित हो रही है। स्थानीय निकाय विभाग की ओर से वन टाइम सेटलमेंट स्कीम 5 मार्च को निकाली गई, शुरुआत में भले ही जानकारी के अभाव में लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई जबकि मई महीने में सीवर-पानी कनेक्शन को रेगुलर करवाने के लिए अपने डॉक्यूमेंट मुकम्मल करके लोग पहुंच रहे हैं। निगम के पास अब 43 हजार कनेक्शन हो गए हैं। लोगों में ओटीएस 31 मई तक के भ्रम में इस महीने के आखिरी सप्ताह में नगर निगम की पानी-सीवर ब्रांच में लोगों की भीड़ लगी है हालांकि आखिरी तारीख 5 जून तक कनेक्शन रेगुलर करवाए जा सकते हैं। हालांकि नगर निगम में 29 मई तक लगभग 2 हजार लोगों ने सीवर-पानी को रेगुलर करवाने के लिए फार्म भरे हैं। कनेक्शन रेगुलर करवाने वालों में ज्यादातर लाइनपार इलाके के निवासी हैं, वहीं कुछेक हिस्सा किला मुबारक के बैकसाइड, पूजावाला मोहल्ला और बस स्टैंड के बैकसाइड वाले इलाके से हैं। कनेक्शन रेगुलर करवाने में फायदेमंद है ओटीएस : राहुल शहर के नए बसे इलाकों के अलावा पुराने शहर में भी चल रहे अवैध कनेक्शन को रेगुलर करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी बेहद उपयोगी साबित हो रही है, लोग कनेक्शन रेगुलर करवाने में रुचि दिखा रहे हैं। हरेक इलाका निवासी को इसका फायदा लेना चाहिए। – राहुल, कमिश्नर नगर निगम बठिंडा इस तरह फिक्स किए गए हैं चार्जेस : 125 गज रिहायशी मकान – 400 रुपए , 125 से 250 गज रिहायशी मकान – 1000 रुपए, 250 गज से ऊपर रिहायशी मकान – 2000 रुपए, 250 गज तक के कमर्शियल व इंस्टीट्यूट – 2000 रुपए, 250 गज से ऊपर के कॉमर्शियल व इंस्टीट्यूट – 4000 रुपए
लुधियाना में तेजधार हथियारों से युवक की हत्या, VIDEO:दोनों पक्षों में चले ईंट,पत्थर;हत्यारों का दावा-बाइक सवारों ने महिला पर की थी टिप्पणी
लुधियाना में तेजधार हथियारों से युवक की हत्या, VIDEO:दोनों पक्षों में चले ईंट,पत्थर;हत्यारों का दावा-बाइक सवारों ने महिला पर की थी टिप्पणी पंजाब के लुधियाना में सोमवार रात सर्कट हाऊस के बाहर दो पक्षों में खूनी झड़प हुई। फिरोजपुर रोड पर सरेआम ईंट-पत्थर युवकों ने एक दूसरे पर चलाए। झड़प दौरान एक युवक गंभीर घायल हो गया जिसकी मंगलवार बीते शाम मौत हो गई। मरने वाले युवक का नाम मोहित पदम है। मोहित घाटी मोहल्ला का रहने वाला है। उसके दो साथी दीपक और योांगशु गंभीर रूप से घायल है। सिर पर चोट लगने और खून बहने से हुई मौत मोहित के सिर पर बदमाशों ने तेजधार हथियार से वार किए। सिर पर चोट लगने और खून बहने के कारण उसकी मौत हुई है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी घटना कैद हो गई। इस मामले में थाना पीएयू की पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकियों की तलाश जारी है। हमलावरों का दावा-बाइक सवारों ने महिला को करी टिप्पणी हमलावरों ने दावा किया है कि बाइक सवार युवकों ने एक महिला पर टिप्पणी की थी जिसके बाद ये मामला खूनी झपड़ में बदल गया। पहले बहसबाजी हुई फिर गाली गलोच। करीब 5 मिनट तक दोनों पक्षों की तरफ से ईंटे चली। परिवार का था मोहित इकलौता सहारा मृतक मोहित परिवार का इकलौता सहारा था। उसके पिता का मौत हो चुकी है। उसकी माता पिंकी ने बताया कि अभी मोहित ने 12वीं कक्षा पास की थी। उसने कालेज में दाखिला लेना था। अगले महीने उसकी बहन की शादी है। वह अपने किसी दोस्त का जन्म दिन मनाने स्पाइसी हट रेस्टोरेंट गया था। हमलावरों ने लिफ्ट मांगने का इशारा करके बाइक रोका परिवारिक सदस्यों का कहना है कि रास्ते में जब मोहित वापस घर लौट रहा था तो किसी युवक ने उन्हें रुकने का इशारा किया। उसे लगा कि शायद कोई मदद मांग रहा है। इस कारण वह दोस्तों के साथ वहां रुक गया। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने शराब पी हुई थी। उन लोगों ने मोहित और उसके दोस्तों पर ईंट-पत्थर बरसाए। मोहित सड़क पर गिर गया। इस कारण उस पर तेजधार हथियारों से भी हमला किया। उसका काफी खून बह बह गया। बीते शाम उसकी अस्पताल में मौत हो गई। मोहित के साथ उसके दोस्त दीपक और योगांशु भी गंभीर रूप से घायल है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ माधव, सागर और अभिषेक के रूप में हुई है। उनके साथी सन्नी और छह अन्य, जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है, फरार हैं। SHO राजिंदरपाल सिंह बोले… पीएयू थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर राजिंदरपाल सिंह ने बताया कि मोहन पदम अपने दोस्तों दीपक, निखिल, योगांशु, मोहित कंडियार, मंथन, मोहन, दीपक और गौतम के साथ डिनर के लिए गए थे। घर लौटते समय सर्किट हाउस के पास आरोपियों से उनकी कहासुनी हो गई। जबकि उसके बाकी दोस्त भागने में कामयाब रहे। मोहित पदम, दीपक और योगांशु को आरोपियों ने पकड़ लिया। मोहित पदम ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
बरनाला में कल स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस में छुट्टी रहेगी:डिप्टी कमिश्नर का आदेश; 20 अगस्त को है शहीद संत हरचंद बरसी
बरनाला में कल स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस में छुट्टी रहेगी:डिप्टी कमिश्नर का आदेश; 20 अगस्त को है शहीद संत हरचंद बरसी बरनाला में मंगलवार (20 अगस्त) को डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर ने छुट्टी का आदेश जारी किए है। इस छुट्टी के चलते बरनाला में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज के साथ कई संस्थान बंद रहेंगे। आदेश उन शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, बोर्डों, स्कूलों, कॉलेजों आदि पर लागू नहीं होंगे, जहां परीक्षा चल रही है। यह आदेश डिप्टी कमिश्नर संगरूर ने जारी किए गए हैं। 20 अगस्त को शहीद संत श्री हरचंद सिंह लोंगोवाल की बरसी के मौके पर श्रद्धांजलि भेंट की जा रही है। इसके चलते छुट्टी का ऐलान किया गया है।