हरियाणा की असंध विधानसभा सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने खुद को 3 साल के लिए कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास 5 साल का समय है। हाईकमान चाहेगा तो सब कुछ हो सकता है। हाईकमान मुझे 3 साल के लिए प्रदेश अध्यक्ष बना दे। बाद में इलेक्शन के लिए किसी और को चेहरा बनाना होगा तो हाईकमान बना सकता है। पार्टी को तैयार करना होगा। जो हमने ग्राउंड लेवल पर खोया है, पहले उसे हासिल करना होगा। बड़ी-बड़ी रैलियां करने की जरूरत नहीं है। अभी महाराष्ट्र में इलेक्शन होने हैं। इसलिए इस पर चर्चा एक महीने बाद ही चलेगी। हाईकमान जिसे ठीक समझे उसे प्रदेश अध्यक्ष बनाए। मेरे विचार में प्रदेश अध्यक्ष उसे ही बनाया जाना चाहिए, जो बिना विधायकों के मुख्यमंत्री न बनकर पार्टी को मजबूत करे। पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देगी, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मैंने सारी उम्र पार्टी के लिए काम किया है और मुझे सारी उम्र पार्टी में ही रहना है। जो राहुल गांधी की बात करे, उसे अध्यक्ष बनाना चाहिए। नेताओं के पार्टी छोड़ने से नुकसान हुआ पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने पर गोगी ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि अजय यादव साहब एक सीनियर लीडर हैं। उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी, इसका कारण मेरे पास नहीं है लेकिन बड़े लीडरों के पार्टी छोड़ने से बहुत नुकसान हुआ है। पहले किरण चौधरी ने पार्टी छोड़ी तो कितना बड़ा नुकसान हुआ। पार्टी हाईकमान और हरियाणा लीडरशिप को भी अपने कार्यकलापों पर विचार करना चाहिए। अगर एक-एक करके सभी लीडर जाते रहे तो पार्टी में कौन बचेगा? कैप्टन साहब ने कहा है- हार और व्यवहार। यह क्या है, इसके बारे में तो मुझे भी नहीं पता, क्योंकि मेरी कैप्टन साहब से कोई बात नहीं हुई है। गोगी का चुनाव से पहले वीडियो हुआ था वायरल विधानसभा चुनाव से पहले शमशेर सिंह गोगी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। एक पब्लिक मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार में सबका हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे। जो बाहर से आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट करेंगे। अपना घर भी भरेंगे। इसलिए, सरकार में बनने के लिए इलेक्शन जीतना जरूरी है। हालांकि इस बयान के बाद गोगी ने स्पष्टीकरण भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी की तरह काम नहीं करता। मैने कहा था कि असंध जिला बनेगा और जिला बनने के बाद यहां का जब विकास होगा, तो हम अपने साथियों का भी विकास करेंगे। उसके बाद अपना घर भी भरेंगे। अपने घर का मतलब है कि असंध हलका, और वह मैने कोई झूठ नहीं बोला। असंध भी मेरा घर है। मैं विकास की बात कर रहा था। औद्योगिक क्षेत्र बनाएंगे और उससे रोजगार मिलेंगे। हरियाणा की असंध विधानसभा सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने खुद को 3 साल के लिए कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास 5 साल का समय है। हाईकमान चाहेगा तो सब कुछ हो सकता है। हाईकमान मुझे 3 साल के लिए प्रदेश अध्यक्ष बना दे। बाद में इलेक्शन के लिए किसी और को चेहरा बनाना होगा तो हाईकमान बना सकता है। पार्टी को तैयार करना होगा। जो हमने ग्राउंड लेवल पर खोया है, पहले उसे हासिल करना होगा। बड़ी-बड़ी रैलियां करने की जरूरत नहीं है। अभी महाराष्ट्र में इलेक्शन होने हैं। इसलिए इस पर चर्चा एक महीने बाद ही चलेगी। हाईकमान जिसे ठीक समझे उसे प्रदेश अध्यक्ष बनाए। मेरे विचार में प्रदेश अध्यक्ष उसे ही बनाया जाना चाहिए, जो बिना विधायकों के मुख्यमंत्री न बनकर पार्टी को मजबूत करे। पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देगी, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मैंने सारी उम्र पार्टी के लिए काम किया है और मुझे सारी उम्र पार्टी में ही रहना है। जो राहुल गांधी की बात करे, उसे अध्यक्ष बनाना चाहिए। नेताओं के पार्टी छोड़ने से नुकसान हुआ पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने पर गोगी ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि अजय यादव साहब एक सीनियर लीडर हैं। उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी, इसका कारण मेरे पास नहीं है लेकिन बड़े लीडरों के पार्टी छोड़ने से बहुत नुकसान हुआ है। पहले किरण चौधरी ने पार्टी छोड़ी तो कितना बड़ा नुकसान हुआ। पार्टी हाईकमान और हरियाणा लीडरशिप को भी अपने कार्यकलापों पर विचार करना चाहिए। अगर एक-एक करके सभी लीडर जाते रहे तो पार्टी में कौन बचेगा? कैप्टन साहब ने कहा है- हार और व्यवहार। यह क्या है, इसके बारे में तो मुझे भी नहीं पता, क्योंकि मेरी कैप्टन साहब से कोई बात नहीं हुई है। गोगी का चुनाव से पहले वीडियो हुआ था वायरल विधानसभा चुनाव से पहले शमशेर सिंह गोगी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। एक पब्लिक मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार में सबका हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे। जो बाहर से आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट करेंगे। अपना घर भी भरेंगे। इसलिए, सरकार में बनने के लिए इलेक्शन जीतना जरूरी है। हालांकि इस बयान के बाद गोगी ने स्पष्टीकरण भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी की तरह काम नहीं करता। मैने कहा था कि असंध जिला बनेगा और जिला बनने के बाद यहां का जब विकास होगा, तो हम अपने साथियों का भी विकास करेंगे। उसके बाद अपना घर भी भरेंगे। अपने घर का मतलब है कि असंध हलका, और वह मैने कोई झूठ नहीं बोला। असंध भी मेरा घर है। मैं विकास की बात कर रहा था। औद्योगिक क्षेत्र बनाएंगे और उससे रोजगार मिलेंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
जींद में बस के पीछे से टकराई कार:बच्चे-महिला समेत 6 गंभीर घायल; बारात से लौट रहे थे घर; पीजीआई रोहतक रेफर
जींद में बस के पीछे से टकराई कार:बच्चे-महिला समेत 6 गंभीर घायल; बारात से लौट रहे थे घर; पीजीआई रोहतक रेफर जीन्द के सफीदों में असंध मार्ग पर कार ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में भर्ती करा गया। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। हादसा आफताफगढ़ गांव के मोड़ के पास हुआ। घायलों की पहचान ज्योति (35), नर्मदा (31), संदीप (35), शिव (13), सौरव (31) व मानवी (15) निवासी रोहतक के रूप में हुई है। ये सभी लोग समालखा से बारात में सफीदों उपमंडल के गांव रोहढ़ में आए हुए थे। महिला बोले- बस ड्राइवर ने अचानक लाया ब्रेक इस घटना में घायल एक महिला का आरोप था कि उनकी कार ठीक ठाक चल रही थी। लेकिन अचानक एक ब्रेकर आया और बस ड्राइवर ने एकदम से ब्रेक लगा दिए। जिसके कारण कार बस के पीछे से टकरा गई। समालखा से रोहढ़ गांव गई थी बारात पानीपत जिले के समालखा से सफीदों के गांव रोहढ़ में बारात हुई थी। इस बारात में रोहतक के ज्योति, नर्मदा, संदीप, शिव, सौरव व मानवी भी शामिल थे। शादी समारोह में शिरकत करके ये लोग वापस कार से लौट रहे थे। इसी दौरान सफीदों-असंध मार्ग पर गांव आफताफगढ़ मोड़ के पास अचानक प्राइवेट बस के पीछे उनकी कार की टक्कर हो गई। जिससे 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल आवाज को सुनकर आसपास के लोग व राहगीर मौके पर पहुंचे। बस भी रुक गई। लोगों ने सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहीं मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
13 शहरों में बारिश की चेतावनी:3 जगह मानसून का असर दिखा; 13 जिलों में अब तक कम बरसात हुई
13 शहरों में बारिश की चेतावनी:3 जगह मानसून का असर दिखा; 13 जिलों में अब तक कम बरसात हुई हरियाणा में अभी तक मानसून का पूरा असर नहीं दिखा है। अधिकतर जिलों में बादल तो छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। प्रदेश के 13 जिलों में कम बारिश हुई है। 15 जुलाई तक प्रदेश में 80.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे कम बारिश होने वाले जिले फतेहाबाद में 48% ज्यादा, नूंह में 53% ज्यादा और महेंद्रगढ़ में 35% ज्यादा बारिश हुई। आज प्रदेश के 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें झज्जर, गुरुग्राम, सोहना, तावडू, मातनहेल, नूंह, रेवाड़ी, कोसली, महेंद्रगढ़, पटौदी, बावल, अटेली, नारनौल शामिल हैं। यहां 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावनाएं हैं। इसी तरह लोहारू, बाढ़ड़ा, चरखी-दादरी, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, हथीन, होडल, पुन्हाना और फिरोजपुर-झिरका में येलो अलर्ट है। सोमवार को करनाल, झज्जर और सोनीपत में अच्छी बारिश देखने को मिली। जबकि इससे पहले पूरे एक सप्ताह मानसून सुस्त बना हुआ था। कल से मौसम खराब हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि-मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 19 जुलाई तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। 17 जुलाई तक राज्य में मानसूनी हवाओं की सक्रियता में मामूली कमी आने के आसार हैं, जिससे राज्य में वर्षा की गतिविधि में कमी आ सकती है। इस दौरान राज्य के उत्तरी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, लेकिन पश्चिमी व दक्षिणी हरियाणा के जिलों में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। हवा का रुख पूर्व से उत्तर-पश्चिमी होने के कारण दिन के तापमान में मामूली वृद्धि और वातावरण में नमी की मात्रा में कमी आने की संभावना है। 17 जुलाई की रात से राज्य में एक बार फिर मानसूनी सक्रियता बढ़ सकती है। इसके चलते 19 जुलाई तक राज्य के अधिकांश भागों में हवाओं व गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश कम होने के कारण डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मध्य प्रदेश साइड से मानसून ट्रफ, यूपी के आसपास है। आगे न बढ़ पाने के कारण मानसूनी हवाएं नहीं आ रहीं। जुलाई के आखिरी सप्ताह में अच्छी बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ भी कमजोर है। लोकल कलाउड डेवलप होने से कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल रही है। अभी सूखे जैसे हालात हरियाणा में मानसून की एंट्री इस बार 28 जून को हुई थी। मानसून के पहले दौर में एक सप्ताह तक कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई। मानसून आने के बाद भी अभी सूखे जैसे हालात हैं। बारिश कम हो रही है। जून-जुलाई के 46 दिनों में अब तक 31 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। ये खबरें भी पढ़ें…
SP पर लगे यौन शोषण आरोपों पर बोले नायब सैनी:लाडवा पहुंचे सीएम, कहा- केजरीवाल को मलाई खाने की बीमारी, कार्यकर्ताओं के लिए दरवाजे खुले
SP पर लगे यौन शोषण आरोपों पर बोले नायब सैनी:लाडवा पहुंचे सीएम, कहा- केजरीवाल को मलाई खाने की बीमारी, कार्यकर्ताओं के लिए दरवाजे खुले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद आज पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा में कार्यकर्ता धन्यवाद कार्यक्रम में पहुंचे हैं। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि सीएम हाउस के दरवाजे कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुले है। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही रत्नावली समारोह में शिरकत करेंगे। उसके बाद पिहोवा संत समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सीएम नायब सैनी ने कहा कि, पुलिस अधीक्षक पर लगे योन शोषण के आरोपों पर बोलते हुए कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं जल्द ही जांच की रिपोर्ट सामने आ जाएगी। कार्यकर्ता लाडवा में किन विकास कार्यों की जरूरत है उसको चिन्हित करें, हम उसे पूरा करवाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लाडवा की सबसे बड़ी मांग बाईपास की थी। जिसको हमने प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने का काम किया है। लाडवा के विकास के लिए दिए अधिकारियों को आदेश पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडवा के विकास लिए सभी अधिकारियों को आदेश दे दिए गए है । किसानों को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल झूठ के पुलिंदे खोलते हैं। उन्होंने कहा कि, केजरीवाल सरकार मलाई खाने वाली सरकार है। यमुना नदी साफ करने की बात उन्होंने कही थी, लेकिन आज तक साफ नहीं हो पाई। आज वो प्रदूषण के लिए हरियाणा को जिम्मेदार बताते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की यमुना नदी में 28 नालों का गंदा पानी डाला जा रहा है ।