<p style=”text-align: justify;”><strong>Adarsh Society Scam Rajasthan:</strong> राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने भारत सरकार के सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने गृह मंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा है. उन्होंने अमित शह से आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड घोटाला मामले में दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिख पत्र में बताया है कि आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की विभिन्न सम्पतियों की सूची निदेशालय ने 8 अप्रैल 2019 के पत्र साथ लगे एनेक्सचर “ए” मे प्रदर्शित की थी. इन सम्पतियों के मामले में महानिरीक्षक पंजीयन राजस्थान सरकार से आग्रह किया गया था कि किसी भी संपत्ति को बेचने से पूर्व प्रवर्तन निदेशालय से एनओसी हासिल की जाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अफसरों से गलत तरीके से किया कृषि भूमि का नामांतरण</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संयज लोढ़ा का दावा है कि इसके बावजूद कृषि भूमि का नामांतरण वर्ष 2024 में बिना प्रवर्तन निदेशालय से अनापत्ति प्राप्त किए लिक्विडेटर के नाम स्वीकृत कर लिया गया. यह नामांतरण पटवारी हल्का सिरोही, रामपुरा, मांडवा व अन्य क्षेत्र में खोल दिए गए हैं. इस तरह की मिलीभगत कर लिक्विडेटर ने राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग ने गंभीर अनियमितता की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ‘पटवार हल्का ने सिरोही के खसरा नं. 1052 में वर्णित भूमि का बेचानकर 17 मार्च 2025 को निजी व्यक्ति के नाम पंजीयन करवा दिया. 17 मार्च 2025 तक किसी भी मामले में प्रवर्तन निदेशालय से अनापत्ति पत्र जारी नहीं किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी फाइल नंबर EC /RJP20/01/2019 के जरिए दिनांक 09.12.2024 को 2019 मे संसूचित की गई सभी सम्पतियों का प्रोविजनल अटैचमेन्ट जारी किया गया. ईडी के आदेश में वे सभी सम्पतियां शामिल हैं, जिसका नामांतरण सिरोही जिला प्रशासन ने 4 सितंबर 2024 को लिक्विडेटर के नाम स्वीकृत करा दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसा कर रजिस्टार सहकारिता विभाग, राजस्थान सरकार जिला कलेक्टर सिरोही, उपखंड अधिकारी सिरोही, तहसीलदार सिरोही ने कानून विरूद्ध सम्पति खुर्द बुर्द करने में आपराधिक भूमिका निभाई है. लोढ़ा ने पत्र में पीएमएलए एक्ट के अनुरूप कार्रवाई की मांग की है. साथ ही अपील की है कि जिन-जिन अधिकारियों ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सूचित किए जाने के बाद भी पीएमएलए एक्ट की अवहेलना की है, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की मांग भी की है. उन्होंने बिना ईडी की पूर्व अनुमति के लिक्विडेटर के पक्ष में स्वीकृत किए गए नामांतरण निरस्त करने का भी आग्रह किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>5 घंटे तक आबू रोड बंद रखने पर जताई आपत्ति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संयम लोढ़ा ने एक्स पर कहा, ‘<a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> आपका सिरोही जिले की पावन धरा आबू रोड में हार्दिक स्वागत अभिनंदन. आपके आने से पांच घंटे तक रेवदर एवं माउंट आबू की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग बंद रहेंगे. विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की छुट्टियां 12 बजे कर दी जाएगी. सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल से समय से पहले लेने जाना पड़ेगा. पांच घंटे नागरिक जीवन को इस तरीके से बिना किसी कारण प्रभावित करने का क्या औचित्य हैं?'</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व विधायक नें कहा कि मैं कार्यकर्ता के रूप में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के आगमन का भी साक्षी रहा हूं, लेकिन इतने घंटे आवागमन को बंद कर आमजन को परेशान किया जाए ऐसा मैने कभी नहीं देखा. खैर, आज के समय में आप सत्ता का जैसा उपयोग चाहे कर सकते हैं. लोगों ने आपको जनादेश दिया हैं. <br />मैंने आपसे मिलने का समय मांगा था, लेकिन सिरोही जिले की जनता की पीड़ा को सुनने के लिए आप चंद क्षण भी हमें नहीं दे पाए. आप ऐसा प्रकट कर रहे हैं कि आप सिर्फ बीजेपी से जुड़े लोगों के ही सहकारिता और गृहमंत्री हैं, देशवासियों के नहीं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आपकी पार्टी के लोग तो आपको कुछ कहेंगे नहीं क्योंकि आपका भय मंडल भी भारी है. फिर भी मैं पत्र आपको पोस्ट कर रहा हूं. मेहरबानी कर इसका अवलोकन करके संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान करें. </p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/kF0mgD1Of1g?si=GHN09lXaKs8mBxeA” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Adarsh Society Scam Rajasthan:</strong> राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने भारत सरकार के सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने गृह मंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा है. उन्होंने अमित शह से आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड घोटाला मामले में दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिख पत्र में बताया है कि आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की विभिन्न सम्पतियों की सूची निदेशालय ने 8 अप्रैल 2019 के पत्र साथ लगे एनेक्सचर “ए” मे प्रदर्शित की थी. इन सम्पतियों के मामले में महानिरीक्षक पंजीयन राजस्थान सरकार से आग्रह किया गया था कि किसी भी संपत्ति को बेचने से पूर्व प्रवर्तन निदेशालय से एनओसी हासिल की जाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अफसरों से गलत तरीके से किया कृषि भूमि का नामांतरण</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संयज लोढ़ा का दावा है कि इसके बावजूद कृषि भूमि का नामांतरण वर्ष 2024 में बिना प्रवर्तन निदेशालय से अनापत्ति प्राप्त किए लिक्विडेटर के नाम स्वीकृत कर लिया गया. यह नामांतरण पटवारी हल्का सिरोही, रामपुरा, मांडवा व अन्य क्षेत्र में खोल दिए गए हैं. इस तरह की मिलीभगत कर लिक्विडेटर ने राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग ने गंभीर अनियमितता की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ‘पटवार हल्का ने सिरोही के खसरा नं. 1052 में वर्णित भूमि का बेचानकर 17 मार्च 2025 को निजी व्यक्ति के नाम पंजीयन करवा दिया. 17 मार्च 2025 तक किसी भी मामले में प्रवर्तन निदेशालय से अनापत्ति पत्र जारी नहीं किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी फाइल नंबर EC /RJP20/01/2019 के जरिए दिनांक 09.12.2024 को 2019 मे संसूचित की गई सभी सम्पतियों का प्रोविजनल अटैचमेन्ट जारी किया गया. ईडी के आदेश में वे सभी सम्पतियां शामिल हैं, जिसका नामांतरण सिरोही जिला प्रशासन ने 4 सितंबर 2024 को लिक्विडेटर के नाम स्वीकृत करा दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसा कर रजिस्टार सहकारिता विभाग, राजस्थान सरकार जिला कलेक्टर सिरोही, उपखंड अधिकारी सिरोही, तहसीलदार सिरोही ने कानून विरूद्ध सम्पति खुर्द बुर्द करने में आपराधिक भूमिका निभाई है. लोढ़ा ने पत्र में पीएमएलए एक्ट के अनुरूप कार्रवाई की मांग की है. साथ ही अपील की है कि जिन-जिन अधिकारियों ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सूचित किए जाने के बाद भी पीएमएलए एक्ट की अवहेलना की है, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की मांग भी की है. उन्होंने बिना ईडी की पूर्व अनुमति के लिक्विडेटर के पक्ष में स्वीकृत किए गए नामांतरण निरस्त करने का भी आग्रह किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>5 घंटे तक आबू रोड बंद रखने पर जताई आपत्ति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संयम लोढ़ा ने एक्स पर कहा, ‘<a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> आपका सिरोही जिले की पावन धरा आबू रोड में हार्दिक स्वागत अभिनंदन. आपके आने से पांच घंटे तक रेवदर एवं माउंट आबू की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग बंद रहेंगे. विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की छुट्टियां 12 बजे कर दी जाएगी. सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल से समय से पहले लेने जाना पड़ेगा. पांच घंटे नागरिक जीवन को इस तरीके से बिना किसी कारण प्रभावित करने का क्या औचित्य हैं?'</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व विधायक नें कहा कि मैं कार्यकर्ता के रूप में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के आगमन का भी साक्षी रहा हूं, लेकिन इतने घंटे आवागमन को बंद कर आमजन को परेशान किया जाए ऐसा मैने कभी नहीं देखा. खैर, आज के समय में आप सत्ता का जैसा उपयोग चाहे कर सकते हैं. लोगों ने आपको जनादेश दिया हैं. <br />मैंने आपसे मिलने का समय मांगा था, लेकिन सिरोही जिले की जनता की पीड़ा को सुनने के लिए आप चंद क्षण भी हमें नहीं दे पाए. आप ऐसा प्रकट कर रहे हैं कि आप सिर्फ बीजेपी से जुड़े लोगों के ही सहकारिता और गृहमंत्री हैं, देशवासियों के नहीं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आपकी पार्टी के लोग तो आपको कुछ कहेंगे नहीं क्योंकि आपका भय मंडल भी भारी है. फिर भी मैं पत्र आपको पोस्ट कर रहा हूं. मेहरबानी कर इसका अवलोकन करके संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान करें. </p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/kF0mgD1Of1g?si=GHN09lXaKs8mBxeA” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> दिल्ली NCR ‘कोसी और सीमांचल में कांग्रेस को मिले ज्यादा सीटें’, पप्पू यादव की RJD से मांग, बताई खास वजह
पूर्व सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने अमित शाह से मिलने का मांगा समय, कहा- ‘इन अफसरों…’
