पूर्व CM अमरिंदर सिंह ने पंजाब के नाम लिखा खत:लोकसभा चुनाव मतदान का जिक्र, बीमार होने की दी जानकारी

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद अब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लोगों के नाम खत लिखा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने इस खत में पंजाब के लोगों को नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट करने को कहा है, वहीं पटियाला के लोगों को भी उनकी पत्नी परनीत कौर के साथ खड़े होने की बात कही है। गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से ही कैंपेन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में भी वे नजर नहीं आए। परनीत कौर ने इसी बीच मीडिया से जानकारी साझा की थी कि कैप्टन अमरिंदर सिंह बीमार हैं और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है। वे चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं, इसलिए कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उनका बेटा रण इंद्र सिंह मौजूद हैं। पढ़ें क्या लिखा है खत में पंजाब के मेरे साथी… जैसा कि आप सभी जानते हैं, मैं पिछले कुछ हफ्तों से बीमार हूं। मैं आपको समृद्ध और विकसित पंजाब के हमारे साझा दृष्टिकोण के लिए एक अपील और आशा से भरे दिल के साथ यह पत्र लिख रहा हूं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा समर्पण और निष्ठा से देश की सेवा कर रही है। 1 जून का चुनाव सिर्फ एक आम चुनाव नहीं है। वे हमारे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक निर्णायक क्षण हैं। यह चुनाव एक ऐसा रास्ता चुनने के बारे में है जो एक विकसित पंजाब और एक समृद्ध पंजाब की ओर ले जाए, जहां हर नागरिक को प्रगति और समृद्धि का लाभ मिले। लोगों के लगातार बढ़ते समर्थन से मुझे विश्वास है कि पटियाला और पूरे पंजाब में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। मैं आप सभी से बड़ी संख्या में बाहर आने और भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह करता हूं। जैसा कि आप सभी जानते हैं, मेरी पत्नी श्रीमती परनीत कौर पटियाला से चुनाव लड़ रही हैं। मैं विशेष रूप से पटियाला लोकसभा के नागरिकों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में आएं और “कमल चिन्ह” दबाकर उनका समर्थन करें। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद अब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लोगों के नाम खत लिखा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने इस खत में पंजाब के लोगों को नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट करने को कहा है, वहीं पटियाला के लोगों को भी उनकी पत्नी परनीत कौर के साथ खड़े होने की बात कही है। गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से ही कैंपेन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में भी वे नजर नहीं आए। परनीत कौर ने इसी बीच मीडिया से जानकारी साझा की थी कि कैप्टन अमरिंदर सिंह बीमार हैं और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है। वे चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं, इसलिए कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उनका बेटा रण इंद्र सिंह मौजूद हैं। पढ़ें क्या लिखा है खत में पंजाब के मेरे साथी… जैसा कि आप सभी जानते हैं, मैं पिछले कुछ हफ्तों से बीमार हूं। मैं आपको समृद्ध और विकसित पंजाब के हमारे साझा दृष्टिकोण के लिए एक अपील और आशा से भरे दिल के साथ यह पत्र लिख रहा हूं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा समर्पण और निष्ठा से देश की सेवा कर रही है। 1 जून का चुनाव सिर्फ एक आम चुनाव नहीं है। वे हमारे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक निर्णायक क्षण हैं। यह चुनाव एक ऐसा रास्ता चुनने के बारे में है जो एक विकसित पंजाब और एक समृद्ध पंजाब की ओर ले जाए, जहां हर नागरिक को प्रगति और समृद्धि का लाभ मिले। लोगों के लगातार बढ़ते समर्थन से मुझे विश्वास है कि पटियाला और पूरे पंजाब में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। मैं आप सभी से बड़ी संख्या में बाहर आने और भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह करता हूं। जैसा कि आप सभी जानते हैं, मेरी पत्नी श्रीमती परनीत कौर पटियाला से चुनाव लड़ रही हैं। मैं विशेष रूप से पटियाला लोकसभा के नागरिकों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में आएं और “कमल चिन्ह” दबाकर उनका समर्थन करें।   पंजाब | दैनिक भास्कर