लग्जरी फ्लैट बनाने वाले कंपनी से जुड़े एक प्रोजेक्ट में ईडी ने बड़ी कार्रवाई है। इस दौरान चंडीगढ़ स्थित एक रिटायर अधिकारी व नोएडा अथाॅरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह के घर पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के उनके घर से करीब 1 करोड़ रुपए की नकदी, 12 करोड़ रुपए के हीरे, 7 करोड़ रुपए के सोने के गहने और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हुए है। ईडी की तरफ से मामले की पड़ताल की जा रही है। लग्जरी फ्लैट बनाने वाले कंपनी से जुड़े एक प्रोजेक्ट में ईडी ने बड़ी कार्रवाई है। इस दौरान चंडीगढ़ स्थित एक रिटायर अधिकारी व नोएडा अथाॅरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह के घर पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के उनके घर से करीब 1 करोड़ रुपए की नकदी, 12 करोड़ रुपए के हीरे, 7 करोड़ रुपए के सोने के गहने और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हुए है। ईडी की तरफ से मामले की पड़ताल की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बठिंडा में झाड़ियों में मिला व्यक्ति का शव:मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, सिर में मिले चोट के निशान
बठिंडा में झाड़ियों में मिला व्यक्ति का शव:मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, सिर में मिले चोट के निशान पंजाब के बठिंडा जिले में मानसा रोड पर स्थित ग्रोथ सेंटर की झाड़ियों से शनिवार को एक व्यक्ति की लाश बरामद हुआ। सूचना मिलने के बाद सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य संदीप गिल व पुलिस चौंकी कोटश्मीर की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा बठिंडा के मानसा रोड पर मिले शव को सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य संदीप गिल व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव की शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन उसकी पहचान नहीं होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को झाड़ियों में से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचा दिया है। मृतक के सिर में चोट का निशान था। जबकि मृतक के नीली शर्ट और सफेद पजामा पहना हुआ था। उसके पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली, जिससे मृतक की शिनाख्त हो सके। सहारा अध्यक्ष गौतम गोयल ने बताया कि शव को 100 घंटे के लिए सुरक्षित रख दिया गया है और मृतक की शिनाख्त के पूर्ण प्रयास किया जा रहे हैं।
कनाडा के गुरुद्वारा साहिब में नशे का सेवन:श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, बोले- विरोध करने पर संगत पर करते हैं हमला
कनाडा के गुरुद्वारा साहिब में नशे का सेवन:श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, बोले- विरोध करने पर संगत पर करते हैं हमला कनाडा के कैलगरी के कुछ गुरुद्वारा साहिब में गैर-अमृतधारी प्रबंधकों द्वारा नशे के सेवन के आरोपों को लेकर आज एक प्रतिनिधि मंडल श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा। जहां जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को एक मांग पत्र सौंपते हुए का गुरुद्वारा साहिब में शिष्टाचार का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस मामले पर बात करते हुए शमशेर सिंह पधरी और प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि कनाडा के कैलगरी के कुछ गुरुद्वारा साहिब में गैर-अमृतधारी सिख सेवकों और प्रबंधकों पर नियम तोड़ने और नशीली दवाओं का सेवन करने की बात सामने आई है। जो लोग गुरुद्वारा साहिबों का प्रबंध देख रहे हैं वो नशे का सेवन करते हैं। वहीं अगर कोई उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कहता है तो उस पर झूठा केस दायर करने की धमकी दी जाती है। जिस पर आए दिन विवाद हो रहा है। इस मामले में कुछ समय पहले गुरुद्वारा साहिब के बाहर भी झगड़ा हुआ था और उन लोगों की ओर से संगत पर हमला किया गया था। सेवादारों को होना चाहिए अमृतधारी गुरसिख उन्होंने कहा कि आज हम उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के मुताबिक गुरुघरों के सेवादारों और प्रबंधकों को अमृतधारी गुरसिख होना चाहिए ताकि इस तरह का कोई विवाद न हो। इसीलिए इन आदेशों की पालना के लिए सख्ती से निर्देश जारी हों। प्रतिनिध मंडल ने मांग की कि, ऐसे सेवादारों और प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जो आवाज उठाने की कोशिश करने वालों पर जानबूझकर झूठे मामले दर्ज करवाते हैं। में उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मुद्दा है और गुरुद्वारा साहिबों की साख पर धब्बा लग रहा है इसीलिए सिखों की सिरमौर संस्था श्री अकाल तख्त साहिब को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द कोई सख्त फैसला लेना चाहिए।
लुधियाना में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:3 महीने की गर्भवती थी महिला, पिता बोले- दहेज के लिए परेशान करता था पति
लुधियाना में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:3 महीने की गर्भवती थी महिला, पिता बोले- दहेज के लिए परेशान करता था पति पंजाब के लुधियाना में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला की मौत के बाद मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए उनकी बेटी को परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया है। मृतक महिला का नाम 22 वर्षीय अनुश्रीया है। जानकारी के अनुसार अनुश्रीया के पिता अक्षय बेहरा ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 3 साल पहले लुधियाना के प्रदीप कुमार से हुई थी। जब भी उनकी बेटी मायके आती तो उसका पति प्रदीप और बाकी ससुराल वाले कोई न कोई मांग रखते थे। दहेज में करते थे नकदी और चेन की डिमांड कभी बेटी को ताना मारते थे कि शादी में उन्हें सोने की चेन पतली पहनाई है। कभी उससे नकदी लाने के लिए दबाव बनाया जाता। अक्षय बेहरा ने कहा कि वह जम्मू के रहने वाले है। उनकी बेटी के पेट में तीन महीने का बच्चा था। अक्सर परिवार परेशान करता था। उन्हें सूचना दी गई कि बेटी की तबीयत ठीक नहीं उसे अस्पताल दाखिल करवाया है। वह जब केंसर अस्पताल पहुंचा तो उन्हें पता चला कि बेटी की फंदा लगने से मौत हुई है। बेटी ने नहीं की आत्महत्या अक्षय ने कहा कि उनके बेटी कमजोर दिल की नही थी जो खुद आत्महत्या कर ले। उनके बेटी का कत्ल किया गया है। उन्होंने थाना मोती नगर की पुलिस को शिकायत दी है। फिलहाल मृतक अनुश्रृया का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना मोती नगर की पुलिस मामले की जांच कर रही है।