पोस्टमार्टम रिपोर्ट- 70% झुलस जाने से हुई नवजातों की मौत:हड़ियां तक निकल आईं थीं, सभी शवों के DNA सैंपल लिए

पोस्टमार्टम रिपोर्ट- 70% झुलस जाने से हुई नवजातों की मौत:हड़ियां तक निकल आईं थीं, सभी शवों के DNA सैंपल लिए

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में भीषण आग लग गई थी। इसमें 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। कोई दो दिन का था तो कोई एक माह से वाॅर्ड के अंदर एडमिट था। आग की लपटों में नन्हें मासूम 70 से 80 प्रतिशत तक झुलस गए थे। इसी वजह से उनकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सभी नवजात बुरी तरह झुलस गए थे। इस वजह से झुलसने के चंद मिनट के भीतर ही मासूमों ने दम तोड़ दिया। पैनल ने किया शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को सभी दस मृत नवजातों का पोस्टमार्टम कराया गया। दो-दो डॉक्टरों की तीन टीम ने शवों का पोस्टमार्टम किया। शिनाख्त होने की वजह से शुरूआत में सिर्फ सात नवजात ही पोस्टमार्टम को भेजे गए जबकि तीन नवजात की शिनाख्त न होने से उनके पोस्टमार्टम में पेंच फंस गया। उनके शव वापस मार्चेरी भेज दिए गए। हालांकि शाम को तीन अन्य बच्चों की पहचान हो गई। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सभी का डीएनए सैंपल भी लिया गया है, ताकि भविष्य दिक्कत आए तो मैच कराया जा सके। हादसे में इन दंपतियों ने खोए अपने बच्चे झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में भीषण आग लग गई थी। इसमें 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। कोई दो दिन का था तो कोई एक माह से वाॅर्ड के अंदर एडमिट था। आग की लपटों में नन्हें मासूम 70 से 80 प्रतिशत तक झुलस गए थे। इसी वजह से उनकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सभी नवजात बुरी तरह झुलस गए थे। इस वजह से झुलसने के चंद मिनट के भीतर ही मासूमों ने दम तोड़ दिया। पैनल ने किया शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को सभी दस मृत नवजातों का पोस्टमार्टम कराया गया। दो-दो डॉक्टरों की तीन टीम ने शवों का पोस्टमार्टम किया। शिनाख्त होने की वजह से शुरूआत में सिर्फ सात नवजात ही पोस्टमार्टम को भेजे गए जबकि तीन नवजात की शिनाख्त न होने से उनके पोस्टमार्टम में पेंच फंस गया। उनके शव वापस मार्चेरी भेज दिए गए। हालांकि शाम को तीन अन्य बच्चों की पहचान हो गई। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सभी का डीएनए सैंपल भी लिया गया है, ताकि भविष्य दिक्कत आए तो मैच कराया जा सके। हादसे में इन दंपतियों ने खोए अपने बच्चे   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर