गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित पादरी बाजार की बैंक कॉलोनी में रिटायर्ड रेलकर्मी अवधेश शर्मा (85) और उनके बेटे अश्विनी शर्मा (45) की संदिग्ध हालात में मौत की गुत्थी और उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई, जिसके बाद डॉक्टरों ने विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेज दिया है। अब विसरा रिपोर्ट के आधार पर ही पता चलेगा कि यह आत्महत्या थी, हादसा या फिर कोई साजिश। कमरे में मिली थी दोनों की लाश, कोई चोट का निशान नहीं शुक्रवार सुबह जब घर के अन्य सदस्य निचली मंजिल पर पहुंचे, तो कमरे में पिता-पुत्र मृत पड़े मिले। शवों पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं थे और कमरे में जबरन घुसपैठ के भी कोई संकेत नहीं मिले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। अकेले रहकर कर रहे थे पिता की देखभाल अश्विनी शर्मा की पत्नी और बच्चे सूरत में रहते हैं। वे गोरखपुर में अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए अकेले रह रहे थे। अवधेश शर्मा कैंसर से पीड़ित थे। परिवार के अन्य सदस्य मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। पुलिस हर एंगल से कर रही जांच पुलिस ने घटना को लेकर परिवार के लोगों से पूछताछ की है और घर के आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मौत का कोई साफ कारण न मिलने के चलते पुलिस अब विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या, हादसा और हत्या समेत हर पहलू से जांच में जुटी है। विसरा रिपोर्ट के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी। गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित पादरी बाजार की बैंक कॉलोनी में रिटायर्ड रेलकर्मी अवधेश शर्मा (85) और उनके बेटे अश्विनी शर्मा (45) की संदिग्ध हालात में मौत की गुत्थी और उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई, जिसके बाद डॉक्टरों ने विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेज दिया है। अब विसरा रिपोर्ट के आधार पर ही पता चलेगा कि यह आत्महत्या थी, हादसा या फिर कोई साजिश। कमरे में मिली थी दोनों की लाश, कोई चोट का निशान नहीं शुक्रवार सुबह जब घर के अन्य सदस्य निचली मंजिल पर पहुंचे, तो कमरे में पिता-पुत्र मृत पड़े मिले। शवों पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं थे और कमरे में जबरन घुसपैठ के भी कोई संकेत नहीं मिले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। अकेले रहकर कर रहे थे पिता की देखभाल अश्विनी शर्मा की पत्नी और बच्चे सूरत में रहते हैं। वे गोरखपुर में अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए अकेले रह रहे थे। अवधेश शर्मा कैंसर से पीड़ित थे। परिवार के अन्य सदस्य मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। पुलिस हर एंगल से कर रही जांच पुलिस ने घटना को लेकर परिवार के लोगों से पूछताछ की है और घर के आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मौत का कोई साफ कारण न मिलने के चलते पुलिस अब विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या, हादसा और हत्या समेत हर पहलू से जांच में जुटी है। विसरा रिपोर्ट के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
पोस्टमार्टम से भी नहीं सुलझी बाप-बेटे के मौत की गुत्थी:गोरखपुर में सोते समय हुई थी दोनों की संदिग्ध मौत, अब CCTV खंगाल रही पुलिस
