प्रयागराज में गर्लफ्रेंड के चक्कर में किया बम ब्लास्ट:छात्रा के लिए कटरा के लड़कों को डराने पहुंचे थे, तीन दोस्त गिरफ्तार; 12 बम बरामद

प्रयागराज में गर्लफ्रेंड के चक्कर में किया बम ब्लास्ट:छात्रा के लिए कटरा के लड़कों को डराने पहुंचे थे, तीन दोस्त गिरफ्तार; 12 बम बरामद

प्रयागराज के कटरा इलाके में रात में एक के बाद एक बम ब्लास्ट करने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। आधी रात को आबादी के बीच में तीन बम फोड़ने वाले युवक कोई और नहीं, बल्कि तीन दोस्त थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनमें से एक बीए छात्र अनदान ने बताया कि मैंने अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में बमबाजी की थी। उस इलाके के कुछ लड़के मुझे यहां आने से मना कर रहे थे। उन्हें डराने के लिए मैंने ऐसा किया। मेरे दो दोस्त भी इसमें शामिल थे। पुलिस ने उनके पास से 12 बम बरामद किए गए हैं। तीनों दोस्तों ने बमबाजी की पूरी वारदात के बारे में बताया। पहले बमबाजी की तीन फुटेज देखिए… ये था मामला
पुराना कटरा कचहरी रोड के रहने वाले शिवम साहू ने पुलिस को वारदात के अगले दिन बताया रात करीब 2 बजे लगातार तीन तेज धमाकों की आवाज आई। इसे सुनकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। मैंने बाहर आकर देखा तो सड़क पर सन्नाटा था। सामने वाले प्लॉट से बारूद की महक आ रही थी और कुछ धुआं भी उठ रहा था। गुरुवार सुबह जब घर के सीसीटीवी चेक किए तो घटना की जानकारी हुई। 3 सेकेंड में मारे तीन बमपुलिस की जांच में सीसीटीवी में सामने आया कि रात करीब 2 बजे एक बाइक पर दो युवक जाते हुए दिखे। बाइक के ठीक पीछे टोपी लगाए एक युवक पैदल आ रहा है। वह 2 बजकर 6 मिनट, 51 सेंकेंड पर पहला बम फेंकता है। फिर 52 सेकेंड पर दूसरा और 53 सेकेंड पर तीसरा बम फेंकता है। 54वें सेकेंड में वह बाइक की तरफ दौड़ते हुए निकल जाता है। इसके बाद पुलिस ने मामले की तह तक जाकर जांच की। तब जाकर बम फेंकने वाले लड़कों का पता चला। इसके लिए उन लड़कों ने पूरा कहानी बताई। अब पढ़िए बम फेंकने वाले लड़कों का कबूलनामा
दरअसल अनदान पुराना कटरा की रहने वाली एक छात्रा से मोबाइल पर बात करता था। वह उससे मिलने जाता था। छात्रा के ही चक्कर में वह कटरा आता जाता था। कटरा के रहने वाले कई युवकों की उस पर निगाह थी। बमबाजी के एक दिन पहले कटरा के युवकों ने अनदान को रोका था। फिर उसे धमकाया था कि लड़की का पीछा छोड़ दो। यहां यह सब काम नहीं करने दिया जाएगा। 19 मार्च की रात अनदान ने दोस्तोंं के साथ पार्टी की। शराब पीने के बाद अनदान ने दोस्तों को पूरा मामला बता दिया। इसके बाद तीनों दोस्तों ने तय किया कि कटरा में उसी इलाके में बमबाजी करते हैं। जिससे उन युवकों में दहशत हो जाए। वह डर जाएगें। असल में कटरा के युवकों से जब अदनान का विवाद हुआ था तो उसने कहा था कि एक-दो दिन में देखना क्या होता है। इसी के बाद रात में तीनों कटरा के उसी इलाके में पहुंचे, जहां कहासुनी हुई थी। इसके बाद अदनान बाईक से उतर गया और तीन बम फटकने के बाद दोस्तोंं के साथ निकल भागा। बमबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कर्नलगंज पुलिस और एसओजी ने जांच शुरू की। उस इलाके में पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि लड़की के चक्कर में एक दिन पहले विवाद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीनोंं को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद तीनोंं ने 12 और बम बरामद करा दिए। पकड़े गए आरोपी —————————————- पढ़ें ये भी जरूरी खबर… लखनऊ के रेट्रो कैफे में बीसीए छात्र को मारी गोली:पुरानी रंजिश में दो पक्षों में चल रहा था विवाद, बचने के लिए अंदर से बंद किया था दरवाजा लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में रेट्रो कैफे में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग हो गई। जिसमें एक युवक के कंधे पर गोली लगी है। जिसका इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है। आरोप है कि अगर पुलिस पहले संज्ञान लेती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। आजमगढ़ निवासी शिवाचंद सिंह पुत्र महेंद्र बहादुर सिंह बीबीडी कॉलेज में बीसीए सेकेंड ईयर का छात्र है। लखनऊ में रघुनंदन आशियाना चिनहट में किराए का कमरा लेकर रहता है। शनिवार को 10 बजे अपने साथी अभय ठाकुर, प्रशांत व अन्य लोगों के साथ गोमतीनगर स्थित रेट्रो कैफे में बैठे थे। तभी वहां पर साजन मिश्रा, मनीष तिवारी व अन्य लोग आ गए। जिनसे शिवाचंद की पुरानी रंजिश चल रही है। पढ़ें पूरी खबर… प्रयागराज के कटरा इलाके में रात में एक के बाद एक बम ब्लास्ट करने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। आधी रात को आबादी के बीच में तीन बम फोड़ने वाले युवक कोई और नहीं, बल्कि तीन दोस्त थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनमें से एक बीए छात्र अनदान ने बताया कि मैंने अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में बमबाजी की थी। उस इलाके के कुछ लड़के मुझे यहां आने से मना कर रहे थे। उन्हें डराने के लिए मैंने ऐसा किया। मेरे दो दोस्त भी इसमें शामिल थे। पुलिस ने उनके पास से 12 बम बरामद किए गए हैं। तीनों दोस्तों ने बमबाजी की पूरी वारदात के बारे में बताया। पहले बमबाजी की तीन फुटेज देखिए… ये था मामला
पुराना कटरा कचहरी रोड के रहने वाले शिवम साहू ने पुलिस को वारदात के अगले दिन बताया रात करीब 2 बजे लगातार तीन तेज धमाकों की आवाज आई। इसे सुनकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। मैंने बाहर आकर देखा तो सड़क पर सन्नाटा था। सामने वाले प्लॉट से बारूद की महक आ रही थी और कुछ धुआं भी उठ रहा था। गुरुवार सुबह जब घर के सीसीटीवी चेक किए तो घटना की जानकारी हुई। 3 सेकेंड में मारे तीन बमपुलिस की जांच में सीसीटीवी में सामने आया कि रात करीब 2 बजे एक बाइक पर दो युवक जाते हुए दिखे। बाइक के ठीक पीछे टोपी लगाए एक युवक पैदल आ रहा है। वह 2 बजकर 6 मिनट, 51 सेंकेंड पर पहला बम फेंकता है। फिर 52 सेकेंड पर दूसरा और 53 सेकेंड पर तीसरा बम फेंकता है। 54वें सेकेंड में वह बाइक की तरफ दौड़ते हुए निकल जाता है। इसके बाद पुलिस ने मामले की तह तक जाकर जांच की। तब जाकर बम फेंकने वाले लड़कों का पता चला। इसके लिए उन लड़कों ने पूरा कहानी बताई। अब पढ़िए बम फेंकने वाले लड़कों का कबूलनामा
दरअसल अनदान पुराना कटरा की रहने वाली एक छात्रा से मोबाइल पर बात करता था। वह उससे मिलने जाता था। छात्रा के ही चक्कर में वह कटरा आता जाता था। कटरा के रहने वाले कई युवकों की उस पर निगाह थी। बमबाजी के एक दिन पहले कटरा के युवकों ने अनदान को रोका था। फिर उसे धमकाया था कि लड़की का पीछा छोड़ दो। यहां यह सब काम नहीं करने दिया जाएगा। 19 मार्च की रात अनदान ने दोस्तोंं के साथ पार्टी की। शराब पीने के बाद अनदान ने दोस्तों को पूरा मामला बता दिया। इसके बाद तीनों दोस्तों ने तय किया कि कटरा में उसी इलाके में बमबाजी करते हैं। जिससे उन युवकों में दहशत हो जाए। वह डर जाएगें। असल में कटरा के युवकों से जब अदनान का विवाद हुआ था तो उसने कहा था कि एक-दो दिन में देखना क्या होता है। इसी के बाद रात में तीनों कटरा के उसी इलाके में पहुंचे, जहां कहासुनी हुई थी। इसके बाद अदनान बाईक से उतर गया और तीन बम फटकने के बाद दोस्तोंं के साथ निकल भागा। बमबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कर्नलगंज पुलिस और एसओजी ने जांच शुरू की। उस इलाके में पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि लड़की के चक्कर में एक दिन पहले विवाद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीनोंं को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद तीनोंं ने 12 और बम बरामद करा दिए। पकड़े गए आरोपी —————————————- पढ़ें ये भी जरूरी खबर… लखनऊ के रेट्रो कैफे में बीसीए छात्र को मारी गोली:पुरानी रंजिश में दो पक्षों में चल रहा था विवाद, बचने के लिए अंदर से बंद किया था दरवाजा लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में रेट्रो कैफे में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग हो गई। जिसमें एक युवक के कंधे पर गोली लगी है। जिसका इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है। आरोप है कि अगर पुलिस पहले संज्ञान लेती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। आजमगढ़ निवासी शिवाचंद सिंह पुत्र महेंद्र बहादुर सिंह बीबीडी कॉलेज में बीसीए सेकेंड ईयर का छात्र है। लखनऊ में रघुनंदन आशियाना चिनहट में किराए का कमरा लेकर रहता है। शनिवार को 10 बजे अपने साथी अभय ठाकुर, प्रशांत व अन्य लोगों के साथ गोमतीनगर स्थित रेट्रो कैफे में बैठे थे। तभी वहां पर साजन मिश्रा, मनीष तिवारी व अन्य लोग आ गए। जिनसे शिवाचंद की पुरानी रंजिश चल रही है। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर