उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय को आज पदभार ग्रहण करना था। इससे पहले गुरुवार सुबह ही हजारों अभ्यर्थी गेट पर धरने पर बैठ गए। चयन आयोग कार्यालय के बाहर प्रयागराज में करीब 5 हजार डीएलएड अभ्यर्थी पहुंचे। आयोग का घेराव करते हुए सरकार से शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग की अभ्यर्थियों की भीड़ और प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। पुलिस मुस्तैद रही, ताकि अभ्यर्थी अंदर न घुसने पाएं। हाथों में तख्तियां लेकर अभ्यर्थी सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमें दावे नहीं, नौकरी चाहिए। कह रहें… आज प्रयागराज की धरती से फिर हमने ललकारा है। अनुपात हटाओ शिक्षामंत्री यह अधिकार हमारा है। भर्ती दो… भर्ती दो… । उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय को आज पदभार ग्रहण करना था। इससे पहले गुरुवार सुबह ही हजारों अभ्यर्थी गेट पर धरने पर बैठ गए। चयन आयोग कार्यालय के बाहर प्रयागराज में करीब 5 हजार डीएलएड अभ्यर्थी पहुंचे। आयोग का घेराव करते हुए सरकार से शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग की अभ्यर्थियों की भीड़ और प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। पुलिस मुस्तैद रही, ताकि अभ्यर्थी अंदर न घुसने पाएं। हाथों में तख्तियां लेकर अभ्यर्थी सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमें दावे नहीं, नौकरी चाहिए। कह रहें… आज प्रयागराज की धरती से फिर हमने ललकारा है। अनुपात हटाओ शिक्षामंत्री यह अधिकार हमारा है। भर्ती दो… भर्ती दो… । उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मंत्री ने रात 8 बजे खुलवाया रोहतक नगर निगम दफ्तर:हरियाणा के स्थानीय निकाय राज्यमंत्री की रेड, सुभाष सुधा ने की प्रॉपर्टी रिकॉर्ड की जांच
मंत्री ने रात 8 बजे खुलवाया रोहतक नगर निगम दफ्तर:हरियाणा के स्थानीय निकाय राज्यमंत्री की रेड, सुभाष सुधा ने की प्रॉपर्टी रिकॉर्ड की जांच हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बुधवार रात 8 बजे रोहतक नगर निगम में छापा मारा। उन्होंने रात को दफ्तर दोबारा खुलवाकर रिकॉर्ड की जांच की। इसके लिए घर जा चुके कर्मचारियों और अधिकारियों को वापस बुलवाया गया। इस चैकिंग के दौरान सुभाष सुधा के साथ पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी थे। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को किसी भी काम के लिए चक्कर ना लगाने पड़ें। बताया जा रहा है कि स्थानीय निकाय विभाग को शिकायत मिली थी कि रोहतक नगर निगम के तहत आने वाली राम गोपाल कॉलोनी के कुछ अनप्रूव्ड प्लॉटों को गलत तरीके से अप्रूव्ड किया जा रहा है। इस शिकायत के बाद मंत्री ने नगर निगम दफ्तर पर रेड मारी। सुभाष सुधा के दफ्तर पहुंचने के बाद रोहतक नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर अंकित वर्मा, असिस्टेंट टाउन प्लानर तिलकराज और दूसरे कर्मचारियों को उनके घरों से बुलाया गया। यह था मामला
रोहतक की रामगोपाल कॉलोनी निवासी अशोक कुमार, विकास व शुभराम ने शिकायत दी थी। जिसमें कहा कि उन्होंने वर्ष 2022 व 2023 में प्लॉट लिए थे। रोहतक की रामगोपाल कॉलोनी सालों से अपूर्वड है। प्लॉट लेने से पहले जमीन के मालिक अशोक कुमार, विकास कुमार व शुभराम ने जमीन का डेवलपमेंट फंड भी जमा करवाकर प्लॉट धारकों को रजिस्ट्रियां करवा दी थी। एनडीसी (नो ड्यूज सर्टिफिकेट) भी प्राप्त कर लिया था। कुछ समय बाद नगर निगम ने इन रजिस्ट्रियों के डेवलपमेंट फंड व नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेने के बावजूद भी उपरोक्त रजिस्ट्रियों वाले एरिया को अन अप्रूव घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि इन रजिस्ट्रियों को अप्रूव किया जाए। जिसके बाद मंत्री सुभाष सुधा ने अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की। जिसके बाद शिकायत करता को एनडीसी दे दिया गया। शिकायत मिलने के बाद पहुंचे थे मंत्री
मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि वे बुधवार को रोहतक पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें नगर निगम से संबंधित शिकायत मिली थी। शिकायत कर्ताओं की फाइल अप्रूव होने के लिए चंडीगढ़ गई थी। इसके बाद मामले की जांच की तो पाया कि शिकायतकर्ता करीब 10 माह पहले ही यहां पर शिकायत लेकर पहुंचे थे। उसके बाद नहीं आए। अगर 10-15 दिन पहले भी आए होते और काम नहीं हुआ होता तो अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाती। अब शिकायतकर्ता को एनडीसी दे दिया है और अब वह संतुष्ट है। मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि यह नायब सैनी की सरकार है कि रात 8 बजे भी शिकायत सुनी जा रही हैं और दफ्तर खुलवाकर समाधान किया गया।
हरियाणा CM-पूर्व मुख्यमंत्री सोशल मीडिया पर भिड़े:हुड्डा बोले- इनके हर काम पर फुल स्टॉप लगा; सैनी का पलटवार- आपकी राजनीति पर ही स्टॉप
हरियाणा CM-पूर्व मुख्यमंत्री सोशल मीडिया पर भिड़े:हुड्डा बोले- इनके हर काम पर फुल स्टॉप लगा; सैनी का पलटवार- आपकी राजनीति पर ही स्टॉप म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा के नारे पर CM नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आमने-सामने आ गए हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया X (पूर्व ट्विटर) पर जुबानी जंग तेज हो गई है। एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट डाली गई हैं। पूर्व CM हुड्डा ने लिखा- यह म्हारा हरियाणा फुल स्टॉप हरियाणा है। क्योंकि हर चीज पर फुल स्टॉप लग गया है। इस पर पलटवार करते हुए सीएम नायब सिंह ने कहा कि फुल स्टॉप लगा है तो सिर्फ आपकी (भूपेंद्र हुड्डा) राजनीति पर। दरअसल, 22 जुलाई को सरकारी की तरफ से म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा के नाम से विज्ञापन दिया गया था। जिसमें सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। इसी पर अब कांग्रेस ने सरकार को घेर लिया है। पूर्व CM हुड्डा की पोस्ट… हुड्डा बोले- हर काम पर फुल स्टॉप लगा हुआ है।
22 जुलाई को ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो के साथ पोस्ट सांझा की। उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा’ नारा असल में ‘म्हारा हरियाणा-फुल स्टॉप हरियाणा’ है। उन्होंने कहा कि हर काम पर फुल स्टॉप लगा हुआ है। अस्पतालों में डॉक्टर, स्कूलों में टीचर और दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं। हुड्डा ने कहा कि 10 साल में भाजपा सरकार न कोई बिजली का कारखाना लगा पाई, न तो कोई नया संस्थान लाई। न मेट्रो, न नई रेलवे लाइन, न यूनिवर्सिटी, न अस्पताल बना… फिर किस बात का नॉन स्टॉप हरियाणा। हुड्डा की पोस्ट पर सीएम सैनी का जवाब
हुड्डा की इस पोस्ट पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया। उन्होंने लिखा भूपेंद्र हुड्डा जी आज का म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा है। फुलस्टॉप लगा है कांग्रेस द्वारा पोषित गुंडागर्दी और दबंगई पर, दलितों-पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार पर, सरकारी नौकरियों की नीलामी पर, मासूम किसानों की जमीन कब्जा पर, कांग्रेस के दहशत के दौर पर। फुलस्टॉप लगा है तो सिर्फ आपकी राजनीति पर। सीएम नायब सैनी की पोस्ट… हरियाणा कांग्रेस ने भी पोस्ट कर घेरा
इसके बाद हरियाणा कांग्रेस की तरफ से भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई। पोस्ट में लिखा- CM साहब, आपको तो अभी-अभी बैठाया है कुशासन पर पर्दा डालने के लिए, इसलिए आपको तो क्या ही दोष दें। आप मनोहर लाल जी से पूछ कर बताना कि हरियाणा में बेरोजगारी नॉन स्टॉप बढ़कर देश में सर्वाधिक क्यों हो गई? नॉन स्टॉप अपराध और नशे से ग्रस्त युवा प्रदेश से पलायन क्यों कर रहा है? मेट्रो, रेलवे लाइन और उद्योग धंधों पर फुल स्टॉप क्यों लग गया ? इधर उधर की हांकने का वक्त गया, हिसाब तो देना ही होगा, जनता बदलाव का मन बना चुकी है।
लुधियाना में लोहड़ी के दिन किशोरी से गैंगरेप:पीने के लिए पानी मांगा, पार्टी देने के बहाने साथ बैठाया, जूस में नशा मिलाकर वारदात
लुधियाना में लोहड़ी के दिन किशोरी से गैंगरेप:पीने के लिए पानी मांगा, पार्टी देने के बहाने साथ बैठाया, जूस में नशा मिलाकर वारदात पंजाब के लुधियाना में एक किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। किशोरी के पड़ोसी और उसके दोस्तों ने यह गंदी हरकत की। किशोरी को पार्टी के बहाने जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया गया। आरोप है कि नशे की हालत में चारों आरोपियों ने उसके साथ रेप किया। इस मामले में सलेम टाबरी थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सहेली के घर वारदात पीड़ित लड़की ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि लोहड़ी के दिन वह घर पर अकेली थी और घर की छत पर टहल रही थी। तभी आरोपी चेतन जो उसका परिचित था, ने उसे आवाज लगाई और पीने के लिए पानी मांगा। पीड़िता के मुताबिक वह अपने घर से पानी लेकर अपनी सहेली के घर देने चली गई। आरोपियों ने जूस में मिक्स की नशीली वस्तु वहां पहले से चेतन और दो युवक जिनका नाम विकास और एक अली नाम का युवक सोफे पर बैठे थे। चारों आरोपियों ने उसे पार्टी देने के बहाने अपने साथ बैठा लिया। उसे जूस में आरोपियों ने कोई नशीली वस्तु मिक्स करके पिला दी। किशोरी ने कहा कि वह अचानक से बेसुध होकर बेहोश हो गई। चारों आरोपियों ने बेहोशी की हालत में उसकी असमत लूट ली। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा S70(1) BNS और 6 पास्को एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी घरों से भागे हुए हैं। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।