प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र के सवरा निवासी एक प्रतियोगी छात्र ने अपहरण करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि बोलेरो गाड़ी सवारों ने उसे अगवा किया। उन्होंने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। जब होश आया तो खुद को बालसन चौराहे के पास पाया। जहां फोन करके अपने मामा को बुलाया। पीड़ित के भाई ने इस मामले की जानकारी उतराव थाने में दी है। सवरा थाना उतराव निवासी महेंद्र यादव का बेटा आनंद यादव उम्र 19 वर्ष जो प्रतियोगी छात्र है। वहीं वह सवरा एक ठेले पर लाई चना खरीदा। वहीं ठेले संचालक से उसका आपसी कहासुनी हुई। आनंद के पिता ने आकर मामले को शांत कराकर उसके घर जाने के लिए बोला। प्रतियोगी छात्र ने बताया- वह घर जा रहा था। सौरावं चौराहा के पास पहुंचा था कि पीछे से अज्ञात चार लोग उसे बोलेरो कार में बैठा लिए। फिर उसे खोदयपुर के पास ले गए। नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। जब मुझे होश आया तो मैं बालसन चौराहे के पास था। फिर अपने मामा को फोन करके सारी बात बताइ। वही शाम को परिजन युवक की तलाश कर रहे थे। उसके भाई ने स्थानी थाने में इसकी सूचना भी दी है। फिलहाल छात्र ने गांव के ही कल्लू गुप्ता से उसका विवाद था। आरोप लगाया है कि उनके इशारे पर ही यह घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल नामजद थाने में तहरीर दी गई है। प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र के सवरा निवासी एक प्रतियोगी छात्र ने अपहरण करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि बोलेरो गाड़ी सवारों ने उसे अगवा किया। उन्होंने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। जब होश आया तो खुद को बालसन चौराहे के पास पाया। जहां फोन करके अपने मामा को बुलाया। पीड़ित के भाई ने इस मामले की जानकारी उतराव थाने में दी है। सवरा थाना उतराव निवासी महेंद्र यादव का बेटा आनंद यादव उम्र 19 वर्ष जो प्रतियोगी छात्र है। वहीं वह सवरा एक ठेले पर लाई चना खरीदा। वहीं ठेले संचालक से उसका आपसी कहासुनी हुई। आनंद के पिता ने आकर मामले को शांत कराकर उसके घर जाने के लिए बोला। प्रतियोगी छात्र ने बताया- वह घर जा रहा था। सौरावं चौराहा के पास पहुंचा था कि पीछे से अज्ञात चार लोग उसे बोलेरो कार में बैठा लिए। फिर उसे खोदयपुर के पास ले गए। नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। जब मुझे होश आया तो मैं बालसन चौराहे के पास था। फिर अपने मामा को फोन करके सारी बात बताइ। वही शाम को परिजन युवक की तलाश कर रहे थे। उसके भाई ने स्थानी थाने में इसकी सूचना भी दी है। फिलहाल छात्र ने गांव के ही कल्लू गुप्ता से उसका विवाद था। आरोप लगाया है कि उनके इशारे पर ही यह घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल नामजद थाने में तहरीर दी गई है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
पलवल में सीआईए ने आरोपी को किया गिरफ्तार:अपहरण कर काटी थी युवक उंगली, घायल अपराधी की बढ़ाई सुरक्षा
पलवल में सीआईए ने आरोपी को किया गिरफ्तार:अपहरण कर काटी थी युवक उंगली, घायल अपराधी की बढ़ाई सुरक्षा एक युवक का जिला बुलंदशहर (यूपी) के शहदपुरा गांव से अपहरण कर उसके हाथों की उंगली काटकर होडल में फेंकने के मामले में सीआईए हथीन की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सीआईए टीम अन्य की तलाश में टीम जुटी हुई है। सीआईए टीम ने की कार्रवाई हथीन सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि एसपी चंद्र मोहन के निर्देशन में उनकी टीम ने होडल थाने में दर्ज युवक के अपहरण कर उंगली काटने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पलवल के गन्नीकी गांव निवासी साहिल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए होडल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। होडल थाना पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया। आरोपी का लिया रिमांड अदालत से आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गाय है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकार्ड को खंगालने के साथ ही उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं, घायल रुपेश के खिलाफ पहले ही आपराधिक केस दर्ज होने के चलते उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। क्योंकि पुलिस को रुपेश की भी तलाश थी। फिलहाल रुपेश अस्पताल में उपचाराधीन है। घायल को फेंककर फरार हुए थे आरोपी होडल थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि होडल निवासी रुपेश ने दी शिकायत में बताया था कि 6 जुलाई को वह भूपेंद्र, रोहित व मनीष के साथ जिला बुलंदशहर (यूपी) के शहदपुरा गांव में अपने दोस्त नितिन के घर पर बैठे हुए थे। उसी दौरान 12 से अधिक युवक 4-5 गाड़ियों में सवार होकर वहां पहुंचे। सभी आरोपियों के हाथों में अवैध हथियार, लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी थे। वहां पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद उसका अपहरण कर उसके हाथ के पंजे व उंगली काटकर उसे जान से मारने की धमकी देकर होडल के हसनपुर चौक पर फेंक कर फरार हो गए। इस संबंध में घायल रूपेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
अंबाला में दोपहर 1 बजे तक 38.12% वोटिंग:पिपली गांव में नहीं पड़े वोट; खाली पड़े रहे बूथ, यमुनानगर में भिड़े भाजपा-कांग्रेस वर्कर
अंबाला में दोपहर 1 बजे तक 38.12% वोटिंग:पिपली गांव में नहीं पड़े वोट; खाली पड़े रहे बूथ, यमुनानगर में भिड़े भाजपा-कांग्रेस वर्कर हरियाणा में 10 लोकसभा और करनाल विधानसभा सीट के लिए आज प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। अंबाला लोकसभा सीट में 9 विधानसभा हलकों में कुल 2083 बूथ पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। अंबाला से कुल 27 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, वहीं 18 नामांकन मंजूर कर दिए गए थे, जबकि 8 को रिजेक्ट कर दिया गया था। 1 प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था, जिसके बाद अब 14 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। वहीं अंबाला में 1 बजे तक 38.50% वोटिंग हो चुकी है।
आगरा मेट्रो प्रोजक्ट बना लोगों के लिए आफत? टनल की खुदाई से हिलती है धरती, कई घरों में दरार
आगरा मेट्रो प्रोजक्ट बना लोगों के लिए आफत? टनल की खुदाई से हिलती है धरती, कई घरों में दरार <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra Metro Train:</strong> ताज नगरी आगरा में मेट्रो का कार्य चल रहा है. आगरा में मेट्रो की एक लाइन शुरू हो चुकी है जबकि एक लाइन पर अभी काम चल रहा है. मेट्रो के चल रहे काम से स्थानीय लोगो में भय की स्थिति है, क्योंकि मेट्रो के कार्य से लोगो के मकान क्षतिग्रस्त हो रहे है, दीवारों में दरार आ रही है. स्थानीय लोगो के अनुसार सैकड़ों मकानों में दरारें आ गई है. घरों की दीवार चटक गई है जिसके चल लोग भयभीत है. मेट्रो कार्य के चलते लोगों के मकान में दरार से पड़ने से भयभीत कई परिवार अलग शिफ्ट होने पर मजबूर हैं. लोगों को डर है कि कहीं किसी दिन कोई हादसा ना हो जाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आगरा की एमजी रोड पर अंडरग्राउंड मेट्रो का कार्य चल रहा है जिसके चलते कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, इन मकानो में कई मकान काफी पुराने हैं जिनमें बड़ी-बड़ी दरारें आई है. स्थानीय लोगो का कहना है कि अंडर ग्राउंड खुदाई के चलते मकानों की यह हालत हुई जिनकी सुध लेना वाला कोई नहीं है. कई मकान ऐसे है जिन्हें जैक का सहारा दिया गया है. मकानों में आई दरार का आलम यह है कि अपने ही घरों में लोग भयभीत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोलें स्थानीय रहवासी?</strong><br />लोगों का कहना है कि, पूरे घर में जैक लगा दिए गए ऐसे में घर में रहना मुश्किल हो रहा है. हमारी परेशानी को कोई देखने वाला नहीं है. स्थानीय लोगो का कहना है कि मेट्रो अधिकारियों की ओर से कहा गया था कि कहीं शिफ्ट हो जाओ, मेट्रो वालों ने कहा होटल में रह लो हम पैसे दे देंगे, पर अब फिर से हम अपने घर में आए है तो चारों ओर जेक लगे हुए है ऐसे में कैसे घर में रह सकते है. आगरा में सैकड़ों घरों में मेट्रो के कार्य से दरारें आ गईं हैं. कई मकानों को खड़ा रखने के लिए जैक भी लगाए गए हैं. यहां रहने वाले लोगों की जान आफत में फंसी हुई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार सबसे अधिक खतरा मोती कटरा और सैय्यद गली पर है. आगरा कॉलेज से मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन तक अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक बनाया जा रहा है. यह सुरंग करीब दो किलोमीटर लंबी है. सुरंग बनाने के लिए गहरी खुदाई की गई है. स्थानीय लोगो का आरोप है कि धीरे धीरे घरों तक दरार दिखने लगी है. इस क्षेत्र में पुराने घरों की संख्या अधिक है. क्षतिग्रस्त हुए मकानों को लोगों ने अपने अपने घर को ठीक कराने की कोशिश भी की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यहाँ के स्थानीय लोगो ने बताया कि हमारे घरों में दरार आ गई है, रात में ज़ब मेट्रो की ड्रिल मशीन चलती है तो ऐसा लगता है कि कहीं घर गिर ना जाये. मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े व्यक्ति निरीक्षण करने आते हैं लेकिन कोई सही जवाब नहीं मिलता है, मकानों के क्षतिग्रस्त होने के बाद भी मेट्रो की खुदाई का काम चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sambhal-jama-masjid-harihar-mandir-controversy-moradabad-1966-gazetteer-many-facts-ann-2831950″><strong>संभल में जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? साल 1966 के गजेटियर में चौंकाने वाला खुलासा</strong></a></p>