प्रयागराज में BBA छात्र लापता, स्टेशन की CCTV में दिखा:प्रयागराज से देहरादून तक तलाश; मोबाइल-पर्स घर में छोड़ गया, मां बोलीं- बेटा वापस आ जाओ

प्रयागराज में BBA छात्र लापता, स्टेशन की CCTV में दिखा:प्रयागराज से देहरादून तक तलाश; मोबाइल-पर्स घर में छोड़ गया, मां बोलीं- बेटा वापस आ जाओ

प्रयागराज में BBA छात्र मो. कैफ उस्मानी लापता हो गया। यूनाइटेड कॉलेज स्टूडेंट भी कैंपेन चला रहे हैं। आर्मी से रिटायर्ड पिता रिश्तेदारों के साथ शहर-शहर घूम रहे हैं। मद्रास में रहकर एमटेक करने वाला भाई प्रयागराज आ गया। कभी नेताओं तो कभी पुलिस अधिकारियों के यहां परिवार दौड़ रहा। स्टेशन की CCTV में कैफ टीशर्ट, लोवर में जाता दिख रहा है। वह सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर लिंक एक्सप्रेस के सामने तक नजर आया। ऐसे में देहरादून जाने वाली लिंक एक्सप्रेस जहां-जहां भी रुकती है, वहां के स्टेशनों तक परिवार पहुंचा है। मगर कैफ ट्रेन से नीचे उतरे और चढ़ते नजर नहीं आता। 2 CCTV देखिए…​​​ जानिये क्या है BBA छात्र के लापता होने का पूरा मामला… मां मैं नमकीन लेकर आता हूं, यही कहकर गया था
आर्मी से रिटायर्ड मो. शाहिद उस्मानी परिवार के साथ धूमनगंज के कालिंदीपुर में मौसम विहार कॉलोनी में रहते हैं। उनका बड़ा बेटा मद्रास कॉलेज से एमटेक कर रहा है। छोटा बेटा मो. कैफ उस्मानी प्रयागराज में यूनाइटेक कॉलेज में BBA फर्स्ट ईयर का छात्र है। 13 अक्टूबर की रात 8 बजे कैफ मां से बोलता है कि वह खाने के लिए कुछ नमकीन लेकर आता है। लोवर टीशर्ट में कैफ घर से बाहर निकल जाता है। वह अपना मोबाइल भी छोड़ जाता है। रात 9 बजे तक वह नहीं लौटता तो परिवार तलाश करता है। पूरी रात न लौटने पर दोस्त, रिश्तेदारों को फोन किया जाता है। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाने लगते हैं। स्टेशन की कैमरे में दिखा कैफ
उसी रात 8.38 पर वह सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के बाहर लगे कैमरे में नजर आता है। इसके बाद वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे कैमरों में दिखता है। तब देहरादून जाने वाली लिंक एक्सप्रेस खड़ी रहती है। कैफ ट्रेन में चढ़ता तो नहीं दिखता लेकिन ट्रेन के रवाना हो जाने के बाद प्लेटफार्म पर वह भी नजर नहीं आता। हरिद्वार से लेकर देहरादून तक तलाशा
लिंक एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून जाती है। परिवार वहां तक तलाश करता है। रास्ते के स्टेशन लखसर, हरिद्वार, कांठ, मुरादाबाद, धामपुर आदि स्टेशनों पर तलाश होती है लेकिन वह नहीं मिलता। GRP से संपर्क किया जाता था तो कोई हादसा, ट्रेन से गिरने आदि के मामले सामने नहीं आते। पिता बोले- कोई दुश्मनी नहीं, डिप्रेशन में भी नहीं था
पिता मो. शाहिद उस्मानी बेटे के लापता होने पर भटक रहे हैं। वह कहते हैं कि कैफ बहुत ही सीधा है। उसकी या परिवार कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह घर से रुपए लेकर नहीं निकला। न कभी किसी लड़की से लव जैसा मामला सामने आया। कोई लड़का भागेगा तो मोबाइल, कपड़े, रुपए तो लेकर जाएगा ही। कॉलेज के दोस्तों से पूछताछ हुई तो उन सबने कहा कि वह पढ़ाई में अच्छा है। कॉलेज में भी किसी से विवाद, छात्रा से कोई बात का मामला सामने नहीं आया। घरवालों ने मोबाइल चेक किया, अब पुलिस कर रही
कैफ अपना मोबाइल घर में छोड़ गया है। उसके मोबाइल को घरवालों ने चेक किया। उसकी किसी से साथ चैटिंग सामने नहीं आई। न ही अफेयर को लेकर कोई मैसेज, फोटो आदि मिले हैं। मोबाइल पर आखिरी बात उसने अपने दोस्त से की थी। बातचीत पढ़ाई को लेकर हुई थी। मामा अनीस बताते हैं कि कॉलेज से लेकर सभी रेलवे स्टेशन पर जानकारी जुटा चुके हैं। वह डिप्रेशन में नहीं था। न ही किसी से उधार कर्ज लिए हुए था। उसे किसी चीज की लत नहीं थी। रो रही मां, सोशल मीडिया पर कर रही अपील
कैफ की मां शहनाज खातून का बुरा हाल है। वह वीडियो जारी कर छोटे बेटे कैफ के लिए अपील कर रही हैं। मां वीडियो में बोल रही हैं कि बेटा जहां भी हो एक मिस कॉल कर दो। घर के किसी शख्स के पास कॉल कर दो हम तुम्हें लेने आ जाएंगे। आखिरी बार कैफ मां से बातचीत कर ही घर से निकला था। वह बोल रही हैं कि ट्रेन से जाता तो कुछ रुपए तो मांग लेता। पुलिस बोली- जांच हो रही
इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए हैं। वह अकेला ही जाते नजर आ रहा है। पूछताछ की जा रही है। प्रयागराज में BBA छात्र मो. कैफ उस्मानी लापता हो गया। यूनाइटेड कॉलेज स्टूडेंट भी कैंपेन चला रहे हैं। आर्मी से रिटायर्ड पिता रिश्तेदारों के साथ शहर-शहर घूम रहे हैं। मद्रास में रहकर एमटेक करने वाला भाई प्रयागराज आ गया। कभी नेताओं तो कभी पुलिस अधिकारियों के यहां परिवार दौड़ रहा। स्टेशन की CCTV में कैफ टीशर्ट, लोवर में जाता दिख रहा है। वह सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर लिंक एक्सप्रेस के सामने तक नजर आया। ऐसे में देहरादून जाने वाली लिंक एक्सप्रेस जहां-जहां भी रुकती है, वहां के स्टेशनों तक परिवार पहुंचा है। मगर कैफ ट्रेन से नीचे उतरे और चढ़ते नजर नहीं आता। 2 CCTV देखिए…​​​ जानिये क्या है BBA छात्र के लापता होने का पूरा मामला… मां मैं नमकीन लेकर आता हूं, यही कहकर गया था
आर्मी से रिटायर्ड मो. शाहिद उस्मानी परिवार के साथ धूमनगंज के कालिंदीपुर में मौसम विहार कॉलोनी में रहते हैं। उनका बड़ा बेटा मद्रास कॉलेज से एमटेक कर रहा है। छोटा बेटा मो. कैफ उस्मानी प्रयागराज में यूनाइटेक कॉलेज में BBA फर्स्ट ईयर का छात्र है। 13 अक्टूबर की रात 8 बजे कैफ मां से बोलता है कि वह खाने के लिए कुछ नमकीन लेकर आता है। लोवर टीशर्ट में कैफ घर से बाहर निकल जाता है। वह अपना मोबाइल भी छोड़ जाता है। रात 9 बजे तक वह नहीं लौटता तो परिवार तलाश करता है। पूरी रात न लौटने पर दोस्त, रिश्तेदारों को फोन किया जाता है। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाने लगते हैं। स्टेशन की कैमरे में दिखा कैफ
उसी रात 8.38 पर वह सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के बाहर लगे कैमरे में नजर आता है। इसके बाद वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे कैमरों में दिखता है। तब देहरादून जाने वाली लिंक एक्सप्रेस खड़ी रहती है। कैफ ट्रेन में चढ़ता तो नहीं दिखता लेकिन ट्रेन के रवाना हो जाने के बाद प्लेटफार्म पर वह भी नजर नहीं आता। हरिद्वार से लेकर देहरादून तक तलाशा
लिंक एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून जाती है। परिवार वहां तक तलाश करता है। रास्ते के स्टेशन लखसर, हरिद्वार, कांठ, मुरादाबाद, धामपुर आदि स्टेशनों पर तलाश होती है लेकिन वह नहीं मिलता। GRP से संपर्क किया जाता था तो कोई हादसा, ट्रेन से गिरने आदि के मामले सामने नहीं आते। पिता बोले- कोई दुश्मनी नहीं, डिप्रेशन में भी नहीं था
पिता मो. शाहिद उस्मानी बेटे के लापता होने पर भटक रहे हैं। वह कहते हैं कि कैफ बहुत ही सीधा है। उसकी या परिवार कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह घर से रुपए लेकर नहीं निकला। न कभी किसी लड़की से लव जैसा मामला सामने आया। कोई लड़का भागेगा तो मोबाइल, कपड़े, रुपए तो लेकर जाएगा ही। कॉलेज के दोस्तों से पूछताछ हुई तो उन सबने कहा कि वह पढ़ाई में अच्छा है। कॉलेज में भी किसी से विवाद, छात्रा से कोई बात का मामला सामने नहीं आया। घरवालों ने मोबाइल चेक किया, अब पुलिस कर रही
कैफ अपना मोबाइल घर में छोड़ गया है। उसके मोबाइल को घरवालों ने चेक किया। उसकी किसी से साथ चैटिंग सामने नहीं आई। न ही अफेयर को लेकर कोई मैसेज, फोटो आदि मिले हैं। मोबाइल पर आखिरी बात उसने अपने दोस्त से की थी। बातचीत पढ़ाई को लेकर हुई थी। मामा अनीस बताते हैं कि कॉलेज से लेकर सभी रेलवे स्टेशन पर जानकारी जुटा चुके हैं। वह डिप्रेशन में नहीं था। न ही किसी से उधार कर्ज लिए हुए था। उसे किसी चीज की लत नहीं थी। रो रही मां, सोशल मीडिया पर कर रही अपील
कैफ की मां शहनाज खातून का बुरा हाल है। वह वीडियो जारी कर छोटे बेटे कैफ के लिए अपील कर रही हैं। मां वीडियो में बोल रही हैं कि बेटा जहां भी हो एक मिस कॉल कर दो। घर के किसी शख्स के पास कॉल कर दो हम तुम्हें लेने आ जाएंगे। आखिरी बार कैफ मां से बातचीत कर ही घर से निकला था। वह बोल रही हैं कि ट्रेन से जाता तो कुछ रुपए तो मांग लेता। पुलिस बोली- जांच हो रही
इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए हैं। वह अकेला ही जाते नजर आ रहा है। पूछताछ की जा रही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर