फतेहाबाद नगर परिषद की बैठक में हंगामा:पार्षद बोले- हम इस्तीफा देने को तैयार, वार्डों में नहीं हो रहे काम; एक्सईएन रहे नदारद

फतेहाबाद नगर परिषद की बैठक में हंगामा:पार्षद बोले- हम इस्तीफा देने को तैयार, वार्डों में नहीं हो रहे काम; एक्सईएन रहे नदारद

हरियाणा के फतेहाबाद शहर स्थित नगर परिषद ऑफिस में बुधवार दोपहर बाद रखी गई हाउस की बैठक में हंगामा हो गया। बैठक में एक्सईएन अमित कौशिक नदारद रहे। पार्षदों ने नगर परिषद प्रधान राजेंद्र खिंची के सामने उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं होने के आरोप जड़े। गुस्साए पार्षदों ने यहां तक कह दिया कि अगर काम नहीं होते हैं, तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं। प्रधान राजेंद्र खिंची ने पार्षदों से कहा कि वह उनके साथ मुख्यमंत्री के पास जाने को भी तैयार हैं। सात महीने हो गए टेंडर नहीं लगा…
पार्षद मोहन लाल नारंग ने कहा कि पार्षदों द्वारा रखी गई मांगों पर समीक्षा करें। हर महीने मीटिंग करवाएं। जो पार्षद तीन बैठक में न आएं, उन्हें हटाओ। एक्सईएन तो पिछली चार मीटिंगों में नहीं आए हैं। न कोई हिसाब दे रहे हैं। नया एक्सईएन लगा देना चाहिए ताकि हमारे काम तो हों। सात महीने हो गए टेंडर नहीं लगा। बाद में कहा गया कि 50 लाख रुपए से अधिक के टेंडर नहीं लगाएंगे। फिर तो हम अपने घर जाएं। यहां क्या हम घास फाड़ने आते हैं। हाउस में हुए फैसले लागू होने चाहिए। पार्षद निलांशी बोली-प्रधान जी एक्शन लो
पार्षद राजू ने कहा कि जिन कामों का टेंडर लगाना चाहिए, वह तो लगे नहीं। अन्य कामों के टेंडर लगा दिए गए। पार्षद निलांशी शर्मा ने कहा कि प्रधान जी आप तो मेरे वार्ड में जाकर हालात देखकर आए थे, फिर भी कुछ नहीं हो रहा है। राजू व निलांशी ने प्रधान से एक्शन लेने के लिए कहा। फिर प्रधान राजेंद्र खिंची ने कहा कि सभी पार्षद सीएम के पास चलें। पार्षद रमेश गिल्होत्रा ने कहा कि सारा शहर प्रधान की तरफ देख रहा है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हम किसके पास जाएं। पार्षदों के कहने से कोई काम नहीं होता। न गली बनती, न लाइटें लगती हैं। हरियाणा के फतेहाबाद शहर स्थित नगर परिषद ऑफिस में बुधवार दोपहर बाद रखी गई हाउस की बैठक में हंगामा हो गया। बैठक में एक्सईएन अमित कौशिक नदारद रहे। पार्षदों ने नगर परिषद प्रधान राजेंद्र खिंची के सामने उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं होने के आरोप जड़े। गुस्साए पार्षदों ने यहां तक कह दिया कि अगर काम नहीं होते हैं, तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं। प्रधान राजेंद्र खिंची ने पार्षदों से कहा कि वह उनके साथ मुख्यमंत्री के पास जाने को भी तैयार हैं। सात महीने हो गए टेंडर नहीं लगा…
पार्षद मोहन लाल नारंग ने कहा कि पार्षदों द्वारा रखी गई मांगों पर समीक्षा करें। हर महीने मीटिंग करवाएं। जो पार्षद तीन बैठक में न आएं, उन्हें हटाओ। एक्सईएन तो पिछली चार मीटिंगों में नहीं आए हैं। न कोई हिसाब दे रहे हैं। नया एक्सईएन लगा देना चाहिए ताकि हमारे काम तो हों। सात महीने हो गए टेंडर नहीं लगा। बाद में कहा गया कि 50 लाख रुपए से अधिक के टेंडर नहीं लगाएंगे। फिर तो हम अपने घर जाएं। यहां क्या हम घास फाड़ने आते हैं। हाउस में हुए फैसले लागू होने चाहिए। पार्षद निलांशी बोली-प्रधान जी एक्शन लो
पार्षद राजू ने कहा कि जिन कामों का टेंडर लगाना चाहिए, वह तो लगे नहीं। अन्य कामों के टेंडर लगा दिए गए। पार्षद निलांशी शर्मा ने कहा कि प्रधान जी आप तो मेरे वार्ड में जाकर हालात देखकर आए थे, फिर भी कुछ नहीं हो रहा है। राजू व निलांशी ने प्रधान से एक्शन लेने के लिए कहा। फिर प्रधान राजेंद्र खिंची ने कहा कि सभी पार्षद सीएम के पास चलें। पार्षद रमेश गिल्होत्रा ने कहा कि सारा शहर प्रधान की तरफ देख रहा है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हम किसके पास जाएं। पार्षदों के कहने से कोई काम नहीं होता। न गली बनती, न लाइटें लगती हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर