फतेहाबाद जिले के रतिया शहर में सरपंच और बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिए हैं। रतिया शहर पुलिस ने सरपंच सर्वजीत सिंह की शिकायत पर बीजेपी नेता धर्मपाल शर्मा के खिलाफ जबकि धर्मपाल शर्मा की शिकायत पर सरपंच व उसके पांच अन्य साथियों पर केस दर्ज किया है। पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मपाल पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का खास समर्थक है। दोनों ही पक्षों पर भारतीय न्याय संहिता की पांच धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। यह लगाए सरपंच ने शिकायत में आरोप पुलिस को दी शिकायत में गांव भुंदड़वास के सरपंच सर्वजीत सिंह ने बताया है कि वह 23 मई को अपने किसी काम के लिए बीडीपीओ ऑफिस रतिया आया था। वहां पर गांव का ही पूर्व सरपंच धर्मपाल शर्मा पहले से ही बैठा था। वहां एसडीओ भी मौजूद थे। वहां पर किसी बात को लेकर सामान्य बातचीत हो रही थी। अचानक से पूर्व सरपंच ने तैश में आकर उसके साथ हाथापाई व गाली-गलौज शुरू कर दी। उसको धर्म के खिलाफ गाली देकर उसके कपड़े, दस्तार, दाडी, गातरा व केश आदि पकड़ कर घसीटने लगा। बाल पकड़कर नीचे गिराकर उसको थप्पड़ मुक्के भी मारे व कपडे़ फाड़ दिए। आरोप है कि धर्मपाल पहले से ही चुनाव में हार जाने के कारण चुनावी रंजिश रखता है। उसके कार्यकाल के दौरान हुए घपले के कारण जांच भी चल रही है, जिसकी वजह से भी वह उससे रंजिश रखता है। उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। बीजेपी नेता की शिकायत में यह हैं आरोप बीजेपी नेता धर्मपाल ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह अपने निजी काम के लिए बीडीपीओ ऑफिस गया था। वहां उसके साथ गांव भुंदड़वास निवासी सतवीर भी था। वहां सरपंच सर्वजीत सिंह और उसको घूरने लगा। वह वहां से उठकर एसडीओ ऑफिस की तरफ चला गया तो सरपंच सर्वजीत ने उसे रोककर गंदी गालियां देते हुए कहा कि तूने मेरी आरटीआई लगवा रखी है।आरटीआई लगाने वाले की तूं पैरवी करता है। तेरे को हम बताते हैं। यह कहकर उसके थप्पड़ मुक्के, लात घुसे मारने शुरू कर दिए तथा नीचे गिरा दिया। पूरी प्लानिंग के अनुसार उसे बेइज्जत करने के लिए वहां पर मक्खन सिंह, चमकौर सिंह, अमृतपाल, मनजीत, कुलविंद्र भी सर्वजीत सरपंच के साथ आ गए। आते ही मक्खन सिंह ने सतवीर से गाली गलौच करते हुए थप्पड़ मारा। उसे भी गालियां दी। इसके बाद इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की। ये लोग सरपंची के इलेक्शन की रंजिश रखते हैं। यह था पूरा मामला गौरतलब है कि शुक्रवार 23 मई को रतिया के बीडीपीओ कार्यालय में गांव भुंदड़वास के सरपंच सर्वजीत सिंह और पूर्व सरपंच धर्मपाल शर्मा के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट के आरोप लगाए। सरपंच सर्वजीत सिंह के समर्थकों ने धर्मपाल शर्मा व उसके साथी को पीट दिया था। रतिया एसएचओ रणजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। फतेहाबाद जिले के रतिया शहर में सरपंच और बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिए हैं। रतिया शहर पुलिस ने सरपंच सर्वजीत सिंह की शिकायत पर बीजेपी नेता धर्मपाल शर्मा के खिलाफ जबकि धर्मपाल शर्मा की शिकायत पर सरपंच व उसके पांच अन्य साथियों पर केस दर्ज किया है। पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मपाल पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का खास समर्थक है। दोनों ही पक्षों पर भारतीय न्याय संहिता की पांच धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। यह लगाए सरपंच ने शिकायत में आरोप पुलिस को दी शिकायत में गांव भुंदड़वास के सरपंच सर्वजीत सिंह ने बताया है कि वह 23 मई को अपने किसी काम के लिए बीडीपीओ ऑफिस रतिया आया था। वहां पर गांव का ही पूर्व सरपंच धर्मपाल शर्मा पहले से ही बैठा था। वहां एसडीओ भी मौजूद थे। वहां पर किसी बात को लेकर सामान्य बातचीत हो रही थी। अचानक से पूर्व सरपंच ने तैश में आकर उसके साथ हाथापाई व गाली-गलौज शुरू कर दी। उसको धर्म के खिलाफ गाली देकर उसके कपड़े, दस्तार, दाडी, गातरा व केश आदि पकड़ कर घसीटने लगा। बाल पकड़कर नीचे गिराकर उसको थप्पड़ मुक्के भी मारे व कपडे़ फाड़ दिए। आरोप है कि धर्मपाल पहले से ही चुनाव में हार जाने के कारण चुनावी रंजिश रखता है। उसके कार्यकाल के दौरान हुए घपले के कारण जांच भी चल रही है, जिसकी वजह से भी वह उससे रंजिश रखता है। उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। बीजेपी नेता की शिकायत में यह हैं आरोप बीजेपी नेता धर्मपाल ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह अपने निजी काम के लिए बीडीपीओ ऑफिस गया था। वहां उसके साथ गांव भुंदड़वास निवासी सतवीर भी था। वहां सरपंच सर्वजीत सिंह और उसको घूरने लगा। वह वहां से उठकर एसडीओ ऑफिस की तरफ चला गया तो सरपंच सर्वजीत ने उसे रोककर गंदी गालियां देते हुए कहा कि तूने मेरी आरटीआई लगवा रखी है।आरटीआई लगाने वाले की तूं पैरवी करता है। तेरे को हम बताते हैं। यह कहकर उसके थप्पड़ मुक्के, लात घुसे मारने शुरू कर दिए तथा नीचे गिरा दिया। पूरी प्लानिंग के अनुसार उसे बेइज्जत करने के लिए वहां पर मक्खन सिंह, चमकौर सिंह, अमृतपाल, मनजीत, कुलविंद्र भी सर्वजीत सरपंच के साथ आ गए। आते ही मक्खन सिंह ने सतवीर से गाली गलौच करते हुए थप्पड़ मारा। उसे भी गालियां दी। इसके बाद इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की। ये लोग सरपंची के इलेक्शन की रंजिश रखते हैं। यह था पूरा मामला गौरतलब है कि शुक्रवार 23 मई को रतिया के बीडीपीओ कार्यालय में गांव भुंदड़वास के सरपंच सर्वजीत सिंह और पूर्व सरपंच धर्मपाल शर्मा के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट के आरोप लगाए। सरपंच सर्वजीत सिंह के समर्थकों ने धर्मपाल शर्मा व उसके साथी को पीट दिया था। रतिया एसएचओ रणजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
