फतेहाबाद में बड़े हादसे से बची रोडवेज बस:स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने खेत में उतारी; 40 सवारियां बाल-बाल बचीं

फतेहाबाद में बड़े हादसे से बची रोडवेज बस:स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने खेत में उतारी; 40 सवारियां बाल-बाल बचीं

हरियाणा के फतेहाबाद के भूना में आज रोडवेज बस बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गई। एक स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में बस सड़क से नीचे उतर गई और खाले में जा फंसी। बस में 40 के करीब सवारियां थी जो बाल-बाल बच गई। हालांकि स्कूटी सवार को हल्की चोटें लगी हैं। हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद डिपो की बस भूना से बरवाला चलती है। आज फतेहाबाद डिपो की बस लेकर चालक सुरेंद्र कुमार व चालक प्रदीप कुमार बरवाला के लिए रवाना हो गए। उनकी बस जब गांव दहमान के पास पहुंची तो गांव दहमान के 60 वर्षीय पवारा राम स्कूटी लेकर आ गया। यह स्कूटी अनियंत्रित हो गई। ऐसे में बस चालक ने स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में बस को खेत की तरफ मोड़ दी। ऐसे में बस खेतों में चली गई। वहीं स्कूटी सवार को मामूली चोट आई है। उधर घटना के बाद एक बार सवारियों में हड़कंप मच गया था। लेकिन गनीमत ये रही कि सभी सवारियां सेफ रही। बाद में इस बस को निकाला गया और रवाना हुई। हरियाणा के फतेहाबाद के भूना में आज रोडवेज बस बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गई। एक स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में बस सड़क से नीचे उतर गई और खाले में जा फंसी। बस में 40 के करीब सवारियां थी जो बाल-बाल बच गई। हालांकि स्कूटी सवार को हल्की चोटें लगी हैं। हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद डिपो की बस भूना से बरवाला चलती है। आज फतेहाबाद डिपो की बस लेकर चालक सुरेंद्र कुमार व चालक प्रदीप कुमार बरवाला के लिए रवाना हो गए। उनकी बस जब गांव दहमान के पास पहुंची तो गांव दहमान के 60 वर्षीय पवारा राम स्कूटी लेकर आ गया। यह स्कूटी अनियंत्रित हो गई। ऐसे में बस चालक ने स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में बस को खेत की तरफ मोड़ दी। ऐसे में बस खेतों में चली गई। वहीं स्कूटी सवार को मामूली चोट आई है। उधर घटना के बाद एक बार सवारियों में हड़कंप मच गया था। लेकिन गनीमत ये रही कि सभी सवारियां सेफ रही। बाद में इस बस को निकाला गया और रवाना हुई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर