फतेहाबाद में मंत्री की मीटिंग में BJP नेता-डीसी में बहस:जमीन कब्जे के सबूत मांगे; वेद फुलां बोले- अपनी चलानी है तो हम चले जाएंगे

फतेहाबाद में मंत्री की मीटिंग में BJP नेता-डीसी में बहस:जमीन कब्जे के सबूत मांगे; वेद फुलां बोले- अपनी चलानी है तो हम चले जाएंगे

हरियाणा के फतेहाबाद में सोमवार (16 दिसंबर) को जिला लोक संपर्क एवं लोक परिवाद समिति की बैठक के दौरान भाजपा नेता एवं हरको चेयरमैन वेद फुलां और डीसी मंदीप कौर के बीच बहस हो गई। भाजपा नेता वेद फुलां शिकायतकर्ता का पक्ष रखते हुए कह रहे थे कि राजस्व विभाग ने रात के अंधेरे में उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस पर डीसी ने कहा कि विभाग रात में कार्रवाई नहीं करता, अगर किया है तो सबूत लेकर आएं। भाजपा नेता वेद फुलां ने यहां तक ​​कह दिया कि अगर आपको अपनी चलानी है तो हम यहां से चले जाएंगे। इस बैठक में राज्य मंत्री श्रुति चौधरी भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि यहां बहुत कन्फ्यूजन है। श्रुति चौधरी ने मीटिंग कहीं 2 बड़ी बातें… 1.शिकायतकर्ता को इधर-उधर न दौड़ाएं
जिस पर मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि यहां बहुत कन्फ्यूजन है। इस मामले को निपटाएं, लेकिन शिकायतकर्ता को इधर-उधर न दौड़ाएं, यानी शिकायतकर्ता को एक विभाग से दूसरे विभाग में न दौड़ाएं। बैठक में विधायक बलवान दौलतपुरिया, चेयरमैन भारत भूषण मिढ़ा, भाजपा नेता वेद फुलां सहित सभी कमेटी सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे। 2.किसी का पक्ष लेना हमारा काम नहीं
बहस के बाद मंत्री श्रुति चौधरी ने बोलना शुरू किया और कहा कि यहां किसी का पक्ष लेना हमारा काम नहीं है। यह जनपरिवाद समिति इसलिए बनाई गई है ताकि लोगों को न्याय मिले और लोगों को न्याय मिलेगा। इस मामले में प्रशासन को दोनों पक्षों की बात सुनकर न्याय करना चाहिए। डीसी ने कहा- सबूत लाओ
गांव तामसपुरा निवासी जगदीश ने शिकायत की कि उसकी व उसके भाई की 14 कनाल 18 मरला जमीन पर कब्जा है। तीर्थ राम व राजेश ने तहसीलदार रतिया की अदालत में बंटवारे का दावा दायर किया, लेकिन आवेदक की अनुपस्थिति में बिना उसकी सुनवाई के ही बंटवारा कर दिया गया। उन्होंने जमीन पर धान की फसल बोई थी और प्रशासन ने रातों-रात कब्जा ले लिया। इस पर भाजपा नेता वेद फुलां ने भी आपत्ति जताई और कहा कि रात के अंधेरे में कब्जे की कार्रवाई नहीं की जा सकती। शिकायतकर्ता के वकील व अधिकारी अभी मामले में अपना पक्ष रख ही रहे थे कि डीसी मंदीप कौर ने भी कहा कि अगर अधिकारी रात को कब्जा लेने गए हैं तो इसका सबूत दें। रात में ऐसा काम नहीं होता। सीवरेज ब्लॉक की समस्या पर झाड़ा पल्ला
वहीं, इससे पहले रतिया मॉडल टाऊन रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन रतिया प्रधान सतपाल मंगला द्वारा शिकायत दी गई कि मॉडल टाऊन में समय -समय पर सीवरेज ब्लाक होती है और पानी लीक होकर सड़क पर बहता रहता है। इस मामले में न तो नगर पालिका, न हुडा और न ही पब्लिक हेल्थ विभाग सुनवाई कर रहा। जब मंत्री ने अधिकारियों से पक्ष जानना चाहा तो तीनों विभाग के अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आए। डीएमसी ने कहा कि पूरे हरियाणा में कहीं भी नगर पालिका या नगर परिषद सीवरेज के काम नहीं देखती। पब्लिक हेल्थ इस पर काम करता है। वहीं मॉडल टाऊन की देखरेख करने वाले हुडा विभाग ने भी पब्लिक हेल्थ विभाग पर पल्ला झाड़ दिया। पब्लिक हेल्थ हुडा पर मामला डालता नजर आया। जिस पर मंत्री ने कहा कि मामले में काफी कन्फ्यूजन है। प्रशासन इस मामले को सुलझाएं और जब तक मामला नहीं सुलझता तब तक गंदे पानी निकासी की समस्या को समय-समय पर दुरुस्त करें। इस तरह शिकायतकर्ता को चक्करी न बनाएं। बैठक में कुल 17 मामले उठाए गए। इनमें से एक मामला फर्जी एनओसी का था। जिसमें किरढ़ान निवासी शिकायतकर्ता देवेंद्र की पांच साल पुरानी शिकायत पर प्रशासन द्वारा पूर्व क्लर्क ओपी सिहाग के खिलाफ आज बैठक से पहले एफआईआर दर्ज की गई थी। जब शिकायतकर्ता द्वारा यह मामला उठाया गया तो प्रशासन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हरियाणा के फतेहाबाद में सोमवार (16 दिसंबर) को जिला लोक संपर्क एवं लोक परिवाद समिति की बैठक के दौरान भाजपा नेता एवं हरको चेयरमैन वेद फुलां और डीसी मंदीप कौर के बीच बहस हो गई। भाजपा नेता वेद फुलां शिकायतकर्ता का पक्ष रखते हुए कह रहे थे कि राजस्व विभाग ने रात के अंधेरे में उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस पर डीसी ने कहा कि विभाग रात में कार्रवाई नहीं करता, अगर किया है तो सबूत लेकर आएं। भाजपा नेता वेद फुलां ने यहां तक ​​कह दिया कि अगर आपको अपनी चलानी है तो हम यहां से चले जाएंगे। इस बैठक में राज्य मंत्री श्रुति चौधरी भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि यहां बहुत कन्फ्यूजन है। श्रुति चौधरी ने मीटिंग कहीं 2 बड़ी बातें… 1.शिकायतकर्ता को इधर-उधर न दौड़ाएं
जिस पर मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि यहां बहुत कन्फ्यूजन है। इस मामले को निपटाएं, लेकिन शिकायतकर्ता को इधर-उधर न दौड़ाएं, यानी शिकायतकर्ता को एक विभाग से दूसरे विभाग में न दौड़ाएं। बैठक में विधायक बलवान दौलतपुरिया, चेयरमैन भारत भूषण मिढ़ा, भाजपा नेता वेद फुलां सहित सभी कमेटी सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे। 2.किसी का पक्ष लेना हमारा काम नहीं
बहस के बाद मंत्री श्रुति चौधरी ने बोलना शुरू किया और कहा कि यहां किसी का पक्ष लेना हमारा काम नहीं है। यह जनपरिवाद समिति इसलिए बनाई गई है ताकि लोगों को न्याय मिले और लोगों को न्याय मिलेगा। इस मामले में प्रशासन को दोनों पक्षों की बात सुनकर न्याय करना चाहिए। डीसी ने कहा- सबूत लाओ
गांव तामसपुरा निवासी जगदीश ने शिकायत की कि उसकी व उसके भाई की 14 कनाल 18 मरला जमीन पर कब्जा है। तीर्थ राम व राजेश ने तहसीलदार रतिया की अदालत में बंटवारे का दावा दायर किया, लेकिन आवेदक की अनुपस्थिति में बिना उसकी सुनवाई के ही बंटवारा कर दिया गया। उन्होंने जमीन पर धान की फसल बोई थी और प्रशासन ने रातों-रात कब्जा ले लिया। इस पर भाजपा नेता वेद फुलां ने भी आपत्ति जताई और कहा कि रात के अंधेरे में कब्जे की कार्रवाई नहीं की जा सकती। शिकायतकर्ता के वकील व अधिकारी अभी मामले में अपना पक्ष रख ही रहे थे कि डीसी मंदीप कौर ने भी कहा कि अगर अधिकारी रात को कब्जा लेने गए हैं तो इसका सबूत दें। रात में ऐसा काम नहीं होता। सीवरेज ब्लॉक की समस्या पर झाड़ा पल्ला
वहीं, इससे पहले रतिया मॉडल टाऊन रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन रतिया प्रधान सतपाल मंगला द्वारा शिकायत दी गई कि मॉडल टाऊन में समय -समय पर सीवरेज ब्लाक होती है और पानी लीक होकर सड़क पर बहता रहता है। इस मामले में न तो नगर पालिका, न हुडा और न ही पब्लिक हेल्थ विभाग सुनवाई कर रहा। जब मंत्री ने अधिकारियों से पक्ष जानना चाहा तो तीनों विभाग के अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आए। डीएमसी ने कहा कि पूरे हरियाणा में कहीं भी नगर पालिका या नगर परिषद सीवरेज के काम नहीं देखती। पब्लिक हेल्थ इस पर काम करता है। वहीं मॉडल टाऊन की देखरेख करने वाले हुडा विभाग ने भी पब्लिक हेल्थ विभाग पर पल्ला झाड़ दिया। पब्लिक हेल्थ हुडा पर मामला डालता नजर आया। जिस पर मंत्री ने कहा कि मामले में काफी कन्फ्यूजन है। प्रशासन इस मामले को सुलझाएं और जब तक मामला नहीं सुलझता तब तक गंदे पानी निकासी की समस्या को समय-समय पर दुरुस्त करें। इस तरह शिकायतकर्ता को चक्करी न बनाएं। बैठक में कुल 17 मामले उठाए गए। इनमें से एक मामला फर्जी एनओसी का था। जिसमें किरढ़ान निवासी शिकायतकर्ता देवेंद्र की पांच साल पुरानी शिकायत पर प्रशासन द्वारा पूर्व क्लर्क ओपी सिहाग के खिलाफ आज बैठक से पहले एफआईआर दर्ज की गई थी। जब शिकायतकर्ता द्वारा यह मामला उठाया गया तो प्रशासन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर