फरीदाबाद कांग्रेस प्रत्याशी के लोक लुभावने वीडियो:मुख्यमंत्री नायब सैनी ने X पर किया अपलोड, असली चाल चरित्र का प्रचार

फरीदाबाद कांग्रेस प्रत्याशी के लोक लुभावने वीडियो:मुख्यमंत्री नायब सैनी ने X पर किया अपलोड, असली चाल चरित्र का प्रचार

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के जिले फरीदाबाद की एनआईटी 86 विधानसभा के विधायक की वीडियो पर X पर उस वीडियो को अपलोड कर कमेंट करते हुए लिखा है कि हुड्डा की नीयत और कांग्रेस के असली चाल चरित्र का प्रचार करते हुए कांग्रेस मेनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची ख़र्ची पर बाटेंगे। कांग्रेस ने मैदान में उतारा बता दें कि यह वीडियो नित 86 से कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज शर्मा की है। नीरज शर्मा मौजूदा विधायक थे, जिन्हें कांग्रेस द्वारा टिकट देकर मैदान में उतारा है। विधानसभा चुनाव के मत देना सर न केवल नीरज शर्मा, बल्कि सभी पार्टी के प्रत्याशी जनता को लोग लुभावने वादे करते हैं। ऐसा ही एक लोक लुभावना वादा 86 से कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज शर्मा ने अपने प्रचार प्रसार के दौरान भरे मंच से कर दिया। असली सौदा तो नौकरी का उन्होंने अपने कुछ समर्थकों के सभा में लेट आने पर कहा कि अरे तुम्हारे मतलब की तो बात निकल गई, तुम लेट आए हो, असली सौदा तो नौकरी का है। नीरज शर्मा ने कहा कि भैया सबकी आज्ञा ले ली भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को दो लाख नौकरी देनी है, मुझे जीता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी। नीरज शर्मा ने मंच से कहा कि जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उसे गांव में ज्यादा नौकरी मिलेगी। पहला वादा नौकरी फिर पर्ची ख़र्ची पर बाटेंगे यह मेरा फैसला नहीं है, यह सबका फैसला है। कल को मेरे ऊपर आप इस बात को ठोक देना। बता दे कि वीडियो के वायरल होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसे एक पर अपलोड करते हुए लिखा है कि हुड्डा की नीयत और कांग्रेस का असली चाल चरित्र का प्रचार करते हुए कांग्रेस मेनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची ख़र्ची पर बाटेंगे। बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने और मुख्यमंत्री नायब सैनी के X पर वीडियो अपलोड कर टिप्पणी करने के बाद यह वीडियो और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के जिले फरीदाबाद की एनआईटी 86 विधानसभा के विधायक की वीडियो पर X पर उस वीडियो को अपलोड कर कमेंट करते हुए लिखा है कि हुड्डा की नीयत और कांग्रेस के असली चाल चरित्र का प्रचार करते हुए कांग्रेस मेनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची ख़र्ची पर बाटेंगे। कांग्रेस ने मैदान में उतारा बता दें कि यह वीडियो नित 86 से कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज शर्मा की है। नीरज शर्मा मौजूदा विधायक थे, जिन्हें कांग्रेस द्वारा टिकट देकर मैदान में उतारा है। विधानसभा चुनाव के मत देना सर न केवल नीरज शर्मा, बल्कि सभी पार्टी के प्रत्याशी जनता को लोग लुभावने वादे करते हैं। ऐसा ही एक लोक लुभावना वादा 86 से कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज शर्मा ने अपने प्रचार प्रसार के दौरान भरे मंच से कर दिया। असली सौदा तो नौकरी का उन्होंने अपने कुछ समर्थकों के सभा में लेट आने पर कहा कि अरे तुम्हारे मतलब की तो बात निकल गई, तुम लेट आए हो, असली सौदा तो नौकरी का है। नीरज शर्मा ने कहा कि भैया सबकी आज्ञा ले ली भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को दो लाख नौकरी देनी है, मुझे जीता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी। नीरज शर्मा ने मंच से कहा कि जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उसे गांव में ज्यादा नौकरी मिलेगी। पहला वादा नौकरी फिर पर्ची ख़र्ची पर बाटेंगे यह मेरा फैसला नहीं है, यह सबका फैसला है। कल को मेरे ऊपर आप इस बात को ठोक देना। बता दे कि वीडियो के वायरल होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसे एक पर अपलोड करते हुए लिखा है कि हुड्डा की नीयत और कांग्रेस का असली चाल चरित्र का प्रचार करते हुए कांग्रेस मेनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची ख़र्ची पर बाटेंगे। बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने और मुख्यमंत्री नायब सैनी के X पर वीडियो अपलोड कर टिप्पणी करने के बाद यह वीडियो और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर