फरीदाबाद के कार कारोबारी से मांगे 1 करोड़:गैगस्टर नीरज फरीदपुरिया बोला- सही सलामत रहना है तो रुपए का इंतजाम कर

फरीदाबाद के कार कारोबारी से मांगे 1 करोड़:गैगस्टर नीरज फरीदपुरिया बोला- सही सलामत रहना है तो रुपए का इंतजाम कर

हरियाणा के फरीदाबाद में पुरानी गाड़ियों की खरीद फ़रोख़्त करने वाले कारोबारी से कुख्यात गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नाम पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। पैसा न देने पर कारोबारी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। कारोबारी दो दिन तक शांत बैठा रहा, फिर उसने अपने वकील भतीजे से इसकी चर्चा की। भतीजे के कहने पर कारोबारी ने केस दर्ज कराया। पुलिस फोन करने वाले बदमाश की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार बस्ता पाड़ा ओल्ड फरीदाबाद निवासी संजीव ने ओल्ड फरीदाबाद थाने को दी शिकायत में 26 जुलाई की शाम एक मोबाइल नंबर से उनके पास काल आई। काल उठाने के बाद फोन करने वाले ने कहा कि संजीव मुझे पहचाना नहीं। उसने कहा कि बहुत पैसा कमा रहा है। उसने पूछा कि भाई कौन बोल रहा है, तो दूसरी तरफ से बोलने वाले ने अपना नाम नीरज फरीदपुरिया बताया। नीरज के नाम से कारोबारी को कहा गया कि अगर सही सलामत रहना चाहता है तो एक करोड़ रुपए का इंतजाम कर, नहीं तो सही नहीं होगा। उसे कहा गया कि अब वह दोबारा 2-3 तारीख में फोन करेगा। यह कह कर फोन काट दिया। संजीव ने कहा कि यह सोचकर कि घर पर किसी को बात बताऊंगा तो सभी परेशान होंगे। दो तीन दिन बाद उसने यह बात अपने भतीजे हरीश पाराशर एडवोकेट को बताई। उसने कहा कि इस तरह के फोन काल की आपको तुरन्त शिकायत देनी थी। भतीजे के कहने पर संजीव ने केस दर्ज कराया। संजीव सेक्टर 12 में पुरानी कारों की खरीदने और बेचने का काम करते हैं। पुलिस का कहना है कि नीरज फरीदपुरिया कनाडा में बैठा हुआ है। वह फरीदाबाद के फरीदपुर गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ दिल्ली एनसीआर में 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके नाम पर कई छोटे छोटे बदमाश भी रंगदारी मांग कर कारोबारियों को डराते रहते हैं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने कहा कि केस दर्ज कर रंगदारी मांगने वाले बदमाश की तलाश की जा रही है। हरियाणा के फरीदाबाद में पुरानी गाड़ियों की खरीद फ़रोख़्त करने वाले कारोबारी से कुख्यात गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नाम पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। पैसा न देने पर कारोबारी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। कारोबारी दो दिन तक शांत बैठा रहा, फिर उसने अपने वकील भतीजे से इसकी चर्चा की। भतीजे के कहने पर कारोबारी ने केस दर्ज कराया। पुलिस फोन करने वाले बदमाश की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार बस्ता पाड़ा ओल्ड फरीदाबाद निवासी संजीव ने ओल्ड फरीदाबाद थाने को दी शिकायत में 26 जुलाई की शाम एक मोबाइल नंबर से उनके पास काल आई। काल उठाने के बाद फोन करने वाले ने कहा कि संजीव मुझे पहचाना नहीं। उसने कहा कि बहुत पैसा कमा रहा है। उसने पूछा कि भाई कौन बोल रहा है, तो दूसरी तरफ से बोलने वाले ने अपना नाम नीरज फरीदपुरिया बताया। नीरज के नाम से कारोबारी को कहा गया कि अगर सही सलामत रहना चाहता है तो एक करोड़ रुपए का इंतजाम कर, नहीं तो सही नहीं होगा। उसे कहा गया कि अब वह दोबारा 2-3 तारीख में फोन करेगा। यह कह कर फोन काट दिया। संजीव ने कहा कि यह सोचकर कि घर पर किसी को बात बताऊंगा तो सभी परेशान होंगे। दो तीन दिन बाद उसने यह बात अपने भतीजे हरीश पाराशर एडवोकेट को बताई। उसने कहा कि इस तरह के फोन काल की आपको तुरन्त शिकायत देनी थी। भतीजे के कहने पर संजीव ने केस दर्ज कराया। संजीव सेक्टर 12 में पुरानी कारों की खरीदने और बेचने का काम करते हैं। पुलिस का कहना है कि नीरज फरीदपुरिया कनाडा में बैठा हुआ है। वह फरीदाबाद के फरीदपुर गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ दिल्ली एनसीआर में 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके नाम पर कई छोटे छोटे बदमाश भी रंगदारी मांग कर कारोबारियों को डराते रहते हैं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने कहा कि केस दर्ज कर रंगदारी मांगने वाले बदमाश की तलाश की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर