फरीदाबाद में कारोबारी को महिला ने हनीट्रैप में फंसाया:शराब पिलाकर बनाई संबंध, ब्लैकमेल करके 10 लाख लूटी; अब प्लाट की डिमांड

फरीदाबाद में कारोबारी को महिला ने हनीट्रैप में फंसाया:शराब पिलाकर बनाई संबंध, ब्लैकमेल करके 10 लाख लूटी; अब प्लाट की डिमांड

फरीदाबाद सेक्टर 16 में रहने वाले एक कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाकर 10 लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने कारोबारी को शराब पिला कर संबंध बनाया और फिर उसकी वीडियो बना ली। जिसे वायरल करने की धमकी देकर कारोबारी से पैसे वसूलती रही। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सेक्टर 16 निवासी कारोबारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर 16 हुड्‌डा मार्केट में उसका ऑफिस है। लगभग 5-6 महीने पहले हिना सेठी नामक महिला ने नौकरी के लिए आवेदन किया था। इंटरव्यू के बाद उसको ऑफिस कोऑडिनेटर के पद पर 30,000 रुपए की सैलरी में रख लिया। शुरू में उसने ठीक काम किया और विश्वास बना कर 1 लाख रुपए एडवांस ले लिए। नजदीकियों को दिया प्यार का नाम
इसके बाद महिला ने पीड़ित के साथ नजदीकियां बनाने के कई तरीके अपनाई। जैसे देर रात मसाज पिक भेजना, शराब पीने के लिए मजबूर करना। महिला धीरे-धीरे नजदीकियों को प्यार का नाम देने लगी। बाद में बाद में प्यार के मैसेज भेजने शुरू कर दिये। इसी दौरान आरोपी महिला ने शराब पिलाकर नशे में संबंध बना कर वीडियो बना लिया। प्यार के जाल में फंसाने के बाद उसने अलग-अलग समय पर पीड़ित से 3 लाख रुपए लिये। महिला के पति ने भी किया ब्लैकमेल
कारोबारी ने सामाजिक बदनामी से बचने के लिये महिला को पैसे दे दिए। इसी दौरान एक दिन उसके पति दीपक सेठी का फोन आया कि आपके मेरी पत्नी के साथ नाजायज संबंध है, जिसका मेरे पास वीडियो भी है। 13 नवंबर 2024 को दीपक सेठी का फोन आया की मुझे 7 लाख देने पड़ेंगे नहीं तो मैं वीडियो वायरल कर दूंगा। डर के कारण कारोबारी ने सेक्टर 12 कोर्ट की पार्किंग में सात लाख रुपए कैश दे दिए। इसके बाद महिला फिर भी प्लाट की मांग करती रही। आखिर में परेशान होकर पीड़ित ने सेक्टर 17 थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। फरीदाबाद सेक्टर 16 में रहने वाले एक कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाकर 10 लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने कारोबारी को शराब पिला कर संबंध बनाया और फिर उसकी वीडियो बना ली। जिसे वायरल करने की धमकी देकर कारोबारी से पैसे वसूलती रही। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सेक्टर 16 निवासी कारोबारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर 16 हुड्‌डा मार्केट में उसका ऑफिस है। लगभग 5-6 महीने पहले हिना सेठी नामक महिला ने नौकरी के लिए आवेदन किया था। इंटरव्यू के बाद उसको ऑफिस कोऑडिनेटर के पद पर 30,000 रुपए की सैलरी में रख लिया। शुरू में उसने ठीक काम किया और विश्वास बना कर 1 लाख रुपए एडवांस ले लिए। नजदीकियों को दिया प्यार का नाम
इसके बाद महिला ने पीड़ित के साथ नजदीकियां बनाने के कई तरीके अपनाई। जैसे देर रात मसाज पिक भेजना, शराब पीने के लिए मजबूर करना। महिला धीरे-धीरे नजदीकियों को प्यार का नाम देने लगी। बाद में बाद में प्यार के मैसेज भेजने शुरू कर दिये। इसी दौरान आरोपी महिला ने शराब पिलाकर नशे में संबंध बना कर वीडियो बना लिया। प्यार के जाल में फंसाने के बाद उसने अलग-अलग समय पर पीड़ित से 3 लाख रुपए लिये। महिला के पति ने भी किया ब्लैकमेल
कारोबारी ने सामाजिक बदनामी से बचने के लिये महिला को पैसे दे दिए। इसी दौरान एक दिन उसके पति दीपक सेठी का फोन आया कि आपके मेरी पत्नी के साथ नाजायज संबंध है, जिसका मेरे पास वीडियो भी है। 13 नवंबर 2024 को दीपक सेठी का फोन आया की मुझे 7 लाख देने पड़ेंगे नहीं तो मैं वीडियो वायरल कर दूंगा। डर के कारण कारोबारी ने सेक्टर 12 कोर्ट की पार्किंग में सात लाख रुपए कैश दे दिए। इसके बाद महिला फिर भी प्लाट की मांग करती रही। आखिर में परेशान होकर पीड़ित ने सेक्टर 17 थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर