फरीदाबाद के भूपानी में ज्वैलरी शॉप से हुई चोरी के मामले में एक महिला को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने यह कार्रवाई की। दो महिलाओं ने लूट को अंजाम दिया था। फिलहाल दूसरी महिला की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि डबुआ कॉलोनी की रहने वाले दिवेश ने थाना भूपानी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को उनकी पत्नी दुकान पर अकेली थी। इसी दौरान दो महिलाएं आईं और ज्वैलरी देखने के बहाने सोने के आभूषण चुरा ले गईं। यूपी की रहने वाली क्राइम ब्रांच ने आरोपी महिला राकेश को नंद नगरी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकंदराबाद गांव की रहने वाली है और फिलहाल दिल्ली के नथूपुरा गांव में रह रही थी। पैसों की जरूरत के कारण की चोरी पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पैसों की जरूरत के कारण यह चोरी की। उसने बताया कि इस वारदात में एक और महिला शामिल है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी विनय को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। फरीदाबाद के भूपानी में ज्वैलरी शॉप से हुई चोरी के मामले में एक महिला को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने यह कार्रवाई की। दो महिलाओं ने लूट को अंजाम दिया था। फिलहाल दूसरी महिला की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि डबुआ कॉलोनी की रहने वाले दिवेश ने थाना भूपानी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को उनकी पत्नी दुकान पर अकेली थी। इसी दौरान दो महिलाएं आईं और ज्वैलरी देखने के बहाने सोने के आभूषण चुरा ले गईं। यूपी की रहने वाली क्राइम ब्रांच ने आरोपी महिला राकेश को नंद नगरी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकंदराबाद गांव की रहने वाली है और फिलहाल दिल्ली के नथूपुरा गांव में रह रही थी। पैसों की जरूरत के कारण की चोरी पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पैसों की जरूरत के कारण यह चोरी की। उसने बताया कि इस वारदात में एक और महिला शामिल है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी विनय को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
फरीदाबाद में चोरी के मामले में महिला गिरफ्तार:ज्वैलरी शॉप से चुराए गहने, यूपी की रहने वाली; बोली- पैसों की जरूरत थी
