फाजिल्का के किसानों ने की सीएम मान से मुलाकात:बार्डर के किसानों की समस्याओं को रखा, कच्ची जमीन को पक्का करने की मांग

फाजिल्का के किसानों ने की सीएम मान से मुलाकात:बार्डर के किसानों की समस्याओं को रखा, कच्ची जमीन को पक्का करने की मांग

फाजिल्का से विधायक नरेंद्रपाल सवना ने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के साथ मुलाकात की है l सरहदी इलाके के सरपंच और किसानों संग पहुंचे विधायक ने सीएम से मुलाकात दौरान फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके के किसानों की कच्ची जमीनों को पक्का करने की मांग रखी है l सीएम को सरहदी इलाके की इस बड़ी समस्या से अवगत करवाया है l जानकारी देते हुए फाजिल्का से हलका विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बताया कि फाजिल्का के सरहदी इलाके के दौरे दौरान अधिकतर लोगों ने कई समस्याएं उनके सामने रखी l जिसके बाद उन्होंने इलाके के लोगों से वायदा किया था कि वह किसानों की इस समस्या को सीएम के साथ मुलाकात कर उनके सामने रखेंगे l यही वजह है आज उन्होंने सरहदी इलाके के किसानों और सरपंचों के प्रतिनिधि मंडल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के साथ मुलाकात कर उनके आगे बार्डर पट्टी इलाके की कच्ची जमीनों को पक्का करने की मांग रखी है l किया जाएगा उच्च स्तरीय कमेटी का गठन : मान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि इस मामले को लेकर जल्दी ही उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा और किसानों की इस समस्या का समाधान किया जाएगा l इस मौके पर विधायक सवना के साथ गोसेवा कमीशन के सदस्य अरुण वाधवा, राय सिख समाज सुधार सभा पंजाब के प्रधान हंसा सिंह कामरेड, पूर्व सरपंच हरनेक सिंह ओझावाली, पूर्व सरपंच बलविंदर सिंह आलमशाह, पूर्व सरपंच सुखविंदर सिंह मौजूद रहे l फाजिल्का से विधायक नरेंद्रपाल सवना ने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के साथ मुलाकात की है l सरहदी इलाके के सरपंच और किसानों संग पहुंचे विधायक ने सीएम से मुलाकात दौरान फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके के किसानों की कच्ची जमीनों को पक्का करने की मांग रखी है l सीएम को सरहदी इलाके की इस बड़ी समस्या से अवगत करवाया है l जानकारी देते हुए फाजिल्का से हलका विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बताया कि फाजिल्का के सरहदी इलाके के दौरे दौरान अधिकतर लोगों ने कई समस्याएं उनके सामने रखी l जिसके बाद उन्होंने इलाके के लोगों से वायदा किया था कि वह किसानों की इस समस्या को सीएम के साथ मुलाकात कर उनके सामने रखेंगे l यही वजह है आज उन्होंने सरहदी इलाके के किसानों और सरपंचों के प्रतिनिधि मंडल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के साथ मुलाकात कर उनके आगे बार्डर पट्टी इलाके की कच्ची जमीनों को पक्का करने की मांग रखी है l किया जाएगा उच्च स्तरीय कमेटी का गठन : मान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि इस मामले को लेकर जल्दी ही उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा और किसानों की इस समस्या का समाधान किया जाएगा l इस मौके पर विधायक सवना के साथ गोसेवा कमीशन के सदस्य अरुण वाधवा, राय सिख समाज सुधार सभा पंजाब के प्रधान हंसा सिंह कामरेड, पूर्व सरपंच हरनेक सिंह ओझावाली, पूर्व सरपंच बलविंदर सिंह आलमशाह, पूर्व सरपंच सुखविंदर सिंह मौजूद रहे l   पंजाब | दैनिक भास्कर