भास्कर न्यूज | जालंधर कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस), नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नेवल एकेडमी (एनए) की परीक्षा आज यानि 1 सितंबर को ली जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहले सेशन में सुबह 10 से दोपहर 12.30 तक और दूसरी पाली दोपहर 2 सो शाम 4.30 तक होगी। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से इस परीक्षा के जरिए 863 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली जा रही है। इसमें सीडीएस के लिए 459 पद, एनडीए में 370 और एनए के लिए कुल 34 पद शामिल हैं। सीडीएस, एनडीए और एनए की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इसके पहले मार्च में परीक्षा हुई थी। अब दूसरी परीक्षा सितंबर में होगी। सीडीएस के माध्यम से उम्मीदवारों का भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), वायुसेना अकादमी (एएफए), भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) और अधिकारियों के प्रशिक्षण (ओटीए) में प्रवेश होगा। एनडीए और एनए से आर्मी, नेवी और एयरफोर्स विंग्स में प्रवेश होगा। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। एनडीए, एनए-2 और सीडीएस-2 परीक्षा के तहत आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) की ओर से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। भास्कर न्यूज | जालंधर कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस), नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नेवल एकेडमी (एनए) की परीक्षा आज यानि 1 सितंबर को ली जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहले सेशन में सुबह 10 से दोपहर 12.30 तक और दूसरी पाली दोपहर 2 सो शाम 4.30 तक होगी। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से इस परीक्षा के जरिए 863 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली जा रही है। इसमें सीडीएस के लिए 459 पद, एनडीए में 370 और एनए के लिए कुल 34 पद शामिल हैं। सीडीएस, एनडीए और एनए की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इसके पहले मार्च में परीक्षा हुई थी। अब दूसरी परीक्षा सितंबर में होगी। सीडीएस के माध्यम से उम्मीदवारों का भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), वायुसेना अकादमी (एएफए), भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) और अधिकारियों के प्रशिक्षण (ओटीए) में प्रवेश होगा। एनडीए और एनए से आर्मी, नेवी और एयरफोर्स विंग्स में प्रवेश होगा। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। एनडीए, एनए-2 और सीडीएस-2 परीक्षा के तहत आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) की ओर से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

गुरदासपुर में बुजुर्ग महिला से लूट:सम्मोहित कर सोने की चूड़ियां और अंगूठी उतरवाई, सामान लेने गई थी बाजार
गुरदासपुर में बुजुर्ग महिला से लूट:सम्मोहित कर सोने की चूड़ियां और अंगूठी उतरवाई, सामान लेने गई थी बाजार गुरदासपुर जिले में नौशरबाजों द्वारा सम्मोहित करके लोगों को लूट का शिकार बनाया जाता है। ताजा मामला गुरदासपुर शहर के पुरानी सब्जी मंडी के पास सामने आया है, जहां से एक बुजुर्ग महिला को दो लोगों ने सम्मोहित करके सोने के गहने लूट लिए। जब महिला को होश आया तो उसने पूरा वाक्या अपने परिवार को बताया। इसके बाद परिजनों ने थाना सिटी पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। लूट का शिकार हुई महिला ललिता की बहू मीनू निवासी पुरानी सब्जी मंडी ने बताया कि उसकी सास ललिता शनिवार की दोपहर आम का आचार बनाने को लेकर सामान लेने के लिए घर से बाजर निकली थी। घर से थोड़ी दूरी पर उसे एक व्यक्त मिला, जिसने उसकी सास को बताया कि वह हरिद्वार से आया है और उसे कोई बीमारी है। यदि निकट कोई दवाई की दुकान है तो उसे बता दिया जाए। उनकी सास ने उक्त व्यक्ति को कालेज रोड स्थित दुकान के बारे में बताया। व्यक्ति के साथ एक महिला भी थी। इसी दौरान उक्त व्यक्ति ने उनकी सास के सिर पर हाथ रखा तो वह सम्मोहित हो गई। आरोपियों ने उनकी सास की सोने की दो चूड़ियां और एक अंगूठी उतार ली। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। जब उसे होश आया तो यह देखकर दंग रह गई कि उसके हाथों में सोने की चूड़ियां और एक अंगूठी गायब थी। इसके बाद उसने पूरी घटना की जानकारी अपने बेटे और बहू को बताई। जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पंजाब बोर्ड ने बढ़ाई फीस:ट्रांसक्रिप्ट के लिए 6000, सर्टिफिकेट करेक्शन 1300 में, परीक्षा शुल्क भी बढ़ाया
पंजाब बोर्ड ने बढ़ाई फीस:ट्रांसक्रिप्ट के लिए 6000, सर्टिफिकेट करेक्शन 1300 में, परीक्षा शुल्क भी बढ़ाया पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने विद्यार्थियों को झटका दिया है। बोर्ड ने अपनी विभिन्न फीस में बढ़ोतरी कर दी है। इससे लोगों की जेब पर बोझ पड़ेगा। बोर्ड द्वारा दी जाने वाली सभी फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है। बोर्ड द्वारा इससे संबंधित आदेश सभी शाखाओं को जारी कर दिए गए हैं। साथ ही अब फीस भी उसी हिसाब से वसूली जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रमाण पत्र की दूसरी प्रति, सत्यापन प्रमाण पत्र और ट्रांसक्रिप्ट की फीस 900 रुपए तय की गई है, जबकि माइग्रेशन प्रमाण पत्र की फीस 600 रुपये, ट्रांसक्रिप्ट (WES) फीस 6000 रुपए और प्रमाण पत्र में विवरण में सुधार (प्रति गलती) की फीस 1300 रुपए तय की गई है। कक्षा 10वीं के नियमित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 1500 रुपए रखा गया है, जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षा भी शामिल है। कंपार्टमेंट/अतिरिक्त विषय के लिए परीक्षा शुल्क 1200 रुपए, श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा शुल्क 2000 रुपए, सभी विषयों के साथ अतिरिक्त विषय लेने पर प्रति विषय परीक्षा शुल्क 400 रुपये तथा प्रमाण पत्र शुल्क 220 रुपये निर्धारित किया गया है। नियमित परीक्षा के लिए यह फीस चुकानी होगी 10वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फीस 1500 रुपए रखी गई है, जिसमें प्रायोगिक परीक्षा भी शामिल है। कंपार्टमेंट/अतिरिक्त विषय की परीक्षा फीस 1न200 रुपए, ग्रेड सुधार के लिए परीक्षा फीस 2000 रुपये, सभी विषयों के साथ अतिरिक्त विषय लेने पर प्रति विषय परीक्षा फीस 400 रुपए व प्रमाण पत्र फीस 220 रुपए तय की गई है। 12वीं कक्षा के ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स, साइंस, वोकेशनल, एग्रीकल्चर और टेक्निकल ग्रुप के नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फीस 1900 रुपए ( प्रेक्टिकल परीक्षा समेत), कंपार्टमेंट/अतिरिक्त विषय की फीस 1600 रुपए, ग्रेड सुधार के लिए फीस 2300 रुपए, सभी विषयों के साथ अतिरिक्त विषय लेने पर प्रति विषय परीक्षा फीस 400 रुपए और प्रमाण पत्र फीस 270 रुपए निर्धारित की गई है।

सीसीटीवी में सच:जिन ओवरस्पीड कारों से हादसा हुआ, उन्हें कारोबारियों के नाबालिग बच्चे चला रहे थे
सीसीटीवी में सच:जिन ओवरस्पीड कारों से हादसा हुआ, उन्हें कारोबारियों के नाबालिग बच्चे चला रहे थे तेज रफ्तार कार की वजह से हुए हादसे में एक 15 साल लड़का जिंदगी की जंग लड़ रहा है। घटना शनिवार शाम 5:07 बजे डर्मवाला चौक के पास हुई थी। लेकिन, दो दिन बाद भी पुलिस शिकायत का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि जो लड़का अस्पताल में भर्ती है, वह भी अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसे किसने टक्कर मारी, ये अभी कह नहीं सकते। भास्कर के पास मौजूद इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ है कि जिस क्रूज कार (पीबी-10-डीवाई-3704) से हादसा हुआ, उससे हुडी पहना हुआ एक लड़का उतरा। वह सोना टायर नाम से शहर में दो शोरूम चलाने वाले अमनदीप का बेटा है। वह कार भी सोना टायर के नाम से रजिस्टर्ड है। भास्कर ने अमनदीप से बात की तो उन्होंने भी माना कि उनका बेटा ही कार चला रहा था। लेकिन, हादसे की वजह एक दूसरी कार थी, जिससे ओवरटेक करते हुए ये हादसा हुआ। दूसरी ओर, पुलिस ऐसी किसी भी कार का जिक्र नहीं कर रही। भास्कर ने सीसीटीवी में मौजूद उस कार का भी रिकॉर्ड जांचा। इससे पता चला कि वह कार (पीबी-10-एफएच-0065) किसी अश्वनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। लेकिन, घटनास्थल पर उस कार को लेने दीपक चावला पहुंचे, जो ऑटोपार्ट्स का शोरूम चलाते हैं। उन्होंने माना कि ये कार अब उनके पास है। भास्कर ने पूछा कि हादसे के समय उस कार को कौन चला रहा था? इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बार-बार पूछने पर उन्होंने कहा- ‘ये पुलिस ही बता सकती है।’ भास्कर के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज में ये साफ दिख रहा है कि हादसे के बाद उस कार से एक लड़की उतरी थी, जिसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दिखा। सूत्र बता रहे हैं कि ओवरस्पीड कार चलाने वाले दोनों बच्चे 10वीं में क्लासमेट हैं। कानूनन कार मालिक भी दोषी, कैद का प्रावधान प्रत्यक्षदर्शी रमन ने बताया- ‘ दोनों कारें ओवरस्पीड थीं। क्रूज कार में एक लड़का और एमियो कार में एक लड़की थी। दोनों में रेस लगी हुई थी। हादसे के बाद सोना टायर कंपनी के मालिक अमनदीप और उनके भाई प्रदीप राजा वहां आए। लेकिन, तब तक उनका बेटा वहां से चला गया था। मैंने ही घायल लड़के को अस्पताल पहुंचाया।’ ?वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया- ‘दोनों गाड़ियों की स्पीड बहुत ज्यादा थी। हादसे के तुरंत बाद मैंने और मेरे बेटे ने पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस को पहुंचने में डेढ़ घंटे का समय लगा। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो नाबालिग लड़के के पिता अमनदीप मौके पर मौजूद थे। अमनदीप और पुलिस अफसर के बीच कुछ देर तक बातचीत होती रही। अमनदीप ने वहां कहा कि वह घायल लड़के का पूरा इलाज कराएंगे।’ वह लड़का अभी डीएमसी अस्पताल में भर्ती है। भास्कर जब वहां पहुंचा तो अमनदीप के भाई मौजूद थे। भास्कर ने उनसे फिर सवाल किए। उन्होंने बताया कि वह यहां घायल का हाल जानने आए हैं। एक्सपर्ट व्यू- चश्मदीद: कारों की रेस चल रही थी, पुलिस डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस बोली- अभी जांच शुरू नहीं की है… मामला दुगरी क्षेत्र का है। दुगरी थाने के एसएचओ निरपिंदर सिंह का कहना है- ‘घटना की जानकारी है, लेकिन अभी कोई शिकायत नहीं आई है। हमने घायल लड़के के परिजनों से भी बात की है। घायल लड़के के होश में होने के बाद उसके बयान लेंगे। फिर आगे की कार्रवाई होगी।’ भास्कर ने पूछा कि तेज रफ्तार कार चलाने वाले नाबालिगों को क्यों छोड़ दिया। इस पर एसएचओ ने कहा- ‘अभी तक किसी नाबालिग का नाम सामने नहीं आया है।’ भास्कर के पास इस घटना के चार वीडियो हैं, जो अलग-अलग जगहों से जुटाए गए हैं। पहली वीडियो में दिखता हैकि दो कारें तेज रफ्तार से चल रही हैं। दोनों में आगे निकलने की होड़ है। इसी दौरान क्रूज कार चला रहा लड़का ओवरटेक करने की कोशिश करता है। वह लगभग सफल हो जाता है, लेकिन अचानक उसकी कार का पिछला हिस्सा पीछे छूट रही कार के अगले हिस्से से लगता है। इससे उसका टायर अलग हो जाता है और वह कार घिसटती हुई स्कूटी को टक्कर मार देती है। एक अन्य वीडियो में दिखता है कि हादसे के तुरंत बाद एक और कार वहां आकर रुकती है। उससे एक लड़की उतरती है और हादस्ताग्रस्त कार का दरवाजा खोलने की कोशिश करती है। दरवाजा नहीं खुल पाता, इसलिए उस कार को चला रहा लड़का दूसरी तरफ से बाहर आता है। फोन पर बात करते हुए वह अपनी कार से कुछ समान निकालकर लड़की की कार में रख लेता है। फिर खुद भी उसी कार में बैठ जाता है। उसके बाद वो कार वहां से निकल जाती है। एक्टिवा सवार घायल लड़का सड़क पर पड़ा तड़पता रहता है।