फाजिल्का पुलिस ने शुरू किया मिशन निश्चय:कहां से आ रहा चिट्‌टा, जल्द खुलेगी सबकी पोल, 7 दिन में पकडे़ 120 नशा तस्कर

फाजिल्का पुलिस ने शुरू किया मिशन निश्चय:कहां से आ रहा चिट्‌टा, जल्द खुलेगी सबकी पोल, 7 दिन में पकडे़ 120 नशा तस्कर

फाजिल्का पुलिस द्वारा मंगलवार से जिले में मिशन निश्चय की शुरुआत कर दी गई है l एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये सारी जानकारी दी है l एसएसपी का कहना है कि इस मिशन का एक ही मकसद है कि नशे को जड़ से खत्म करना l जिसमें इलाके के लोगों से सहयोग की जरूरत है l सारी जानकारी पुलिस को दी जाए ताकि नशा कारोबारियों को पकड़ा जा सके l फाजिल्का के एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया कि पिछले सात दिनों में फाजिल्का पुलिस ने 120 दोषी गिरफ्तार किए है l जिसमें से 53 नशा तस्कर है l इतना ही नहीं पिछले 3 महीनों में 955 लोगों को पकड़ा गया है, जिसमे 155 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है l उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों में 73 मुकदमे एनडीपीएस के दर्ज किए गए हैं, जिसमे 23 किलो 880 ग्राम हेरोइन, 7 किलो 760 ग्राम अफीम , 182 किलो चूरा पोस्त, 26 लाख से अधिक की ड्रग मनी, 3 करोड़ से ज्यादा की नशे से बनाई गई प्रॉपर्टी फ्रीज की जा चुकी है l जनता से सहयोग की अपील एसएसपी का कहना है कि मिशन निश्चय का एक ही मकसद है कि नशे को जड़ से खत्म करना है l इसलिए इलाके के लोगों से उन्होंने सहयोग की अपील है l एसएसपी ने बताया कि मिशन निश्चय में पहला कदम ड्रग पेडलर को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजना, दूसरा आपके पास जो भी इनफॉरमेशन है पुलिस के साथ साझा करें। जानकारी देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे खिलाफ पुलिस के तीसरे कदम के तहत पुलिस द्वारा गांव गांव जाकर लोगों से मुलाकात की जाएगी और उन्हें विशेष किट उपलब्ध करवाई जाएगी। जिस पर पुलिस के साथ संपर्क करने का जरिया बताया गया है l एसएसपी ने इलाके के उन लोगों को भी अपील की नशा तस्करों को जमानत देने से बचे। जो व्यक्ति नशा कारोबारी है या नशा बेचता है उसकी जमानत न दी जाए l फाजिल्का पुलिस द्वारा मंगलवार से जिले में मिशन निश्चय की शुरुआत कर दी गई है l एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये सारी जानकारी दी है l एसएसपी का कहना है कि इस मिशन का एक ही मकसद है कि नशे को जड़ से खत्म करना l जिसमें इलाके के लोगों से सहयोग की जरूरत है l सारी जानकारी पुलिस को दी जाए ताकि नशा कारोबारियों को पकड़ा जा सके l फाजिल्का के एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया कि पिछले सात दिनों में फाजिल्का पुलिस ने 120 दोषी गिरफ्तार किए है l जिसमें से 53 नशा तस्कर है l इतना ही नहीं पिछले 3 महीनों में 955 लोगों को पकड़ा गया है, जिसमे 155 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है l उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों में 73 मुकदमे एनडीपीएस के दर्ज किए गए हैं, जिसमे 23 किलो 880 ग्राम हेरोइन, 7 किलो 760 ग्राम अफीम , 182 किलो चूरा पोस्त, 26 लाख से अधिक की ड्रग मनी, 3 करोड़ से ज्यादा की नशे से बनाई गई प्रॉपर्टी फ्रीज की जा चुकी है l जनता से सहयोग की अपील एसएसपी का कहना है कि मिशन निश्चय का एक ही मकसद है कि नशे को जड़ से खत्म करना है l इसलिए इलाके के लोगों से उन्होंने सहयोग की अपील है l एसएसपी ने बताया कि मिशन निश्चय में पहला कदम ड्रग पेडलर को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजना, दूसरा आपके पास जो भी इनफॉरमेशन है पुलिस के साथ साझा करें। जानकारी देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे खिलाफ पुलिस के तीसरे कदम के तहत पुलिस द्वारा गांव गांव जाकर लोगों से मुलाकात की जाएगी और उन्हें विशेष किट उपलब्ध करवाई जाएगी। जिस पर पुलिस के साथ संपर्क करने का जरिया बताया गया है l एसएसपी ने इलाके के उन लोगों को भी अपील की नशा तस्करों को जमानत देने से बचे। जो व्यक्ति नशा कारोबारी है या नशा बेचता है उसकी जमानत न दी जाए l   पंजाब | दैनिक भास्कर